रविवार, 28 फ़रवरी 2021

नकली मसालों का कारोबार करने पर संबंधित के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

कटनी - जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों, व संस्थानों पर कार्यवाही का क्रम सतत् रुप से जारी है। मिलावटी से मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा सघन जांच कर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एक एैसे ही प्रकरण में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने गतदिवस माधवनगर क्षेत्र में नकली मसाला बिना अनुमति व पंजीयन के कारोबार करने पर माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

            पूरे प्रकरण के अनुसार 26 फरवरी को थाना माधवनगर के उपनिरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरिन लाइन में सुनील पिता प्रकाश चंद दावड़ा द्वारा अपने घर में बड़ी मात्रा में एवरेस्ट चिकन मसाला के नकली पैकेट रखे हुए हैं। साथ ही बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग भी संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर माधवनगर थाना का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सुनील दावड़ा के कैरिन लाइन माधवनगर के घर पर दबिश दी गइ। जहां संबंधित के द्वारा खड़े मसालों के नाम से मसाले का कारोबार किये जाने की बात सामने आई। वहीं मसालों में जीरा, छबीला, दालचीनी भी प्रथम दृष्टया अमानक स्तर का प्रतीत होना पाया गया। एक बोरी में एवरेस्ट कंपनी के मसाले के पाउच चिकन मसाला भी संयुक्त दल को मिला, जिसका भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। जिस पर थाना माधवनगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ट्रैफिक टीआई के पत्राचार के बाद जिले को मिली स्पीड रडार गन, अब सड़क हादसे में लगेगी लगाम।

कटनी - सड़क दुर्घटना से आए दिन हो रही मौतों को देखते हुए नवागत एसपी मयंक अवस्थी और यातायात टीआई विनोद दुबे लगातार शहरीय इलाके समेत हाइवे के एक्सीडेंटल एरिया को चिन्हित कर उन्हें व्यस्थित करने में जुटे हैं जिसका अब असर भी दिखने भी लगा है... दरअसल वर्तमान ट्रैफिक टीआई के द्वारा स्पीड रडार मशीन के लिए लम्बे समय से पत्राचार किया जा रहा था जो अब जाकर जिले को मिल भी गई है इस मशीन की खूबी न सिर्फ प्रदेश सरकार के राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी बल्कि बड़े हादसों को रोकने में भी मदद करेगी... इन हादसों की बड़ी वजह वाहनों की तेज गति होना पाया गया है जो अक्सर अनियंत्रित होकर कइयों की मौत की वजह भी बन जाते है... वही ये मशीन गाड़ियों की गति को लगभग 500मीटर से लेकर 1 किमी दूरी से ही भाप लेती है जिससे ट्रैफीक कर्मियों को उन्हें रोक कर समझना आसान हो जाएगा है। वही गाड़ियों की गति तेज पाए जाने से उनका चालान भी कटना निश्चित है जो प्रदेश सरकार के राजस्व को बढ़ाने में मदद करता है..। ट्रैफिक टीआई की माने तो इन मशीन के लिए उनके द्वारा कई बार पत्राचार किया तब जाकर उनके विभाग को ये अत्याधुनिक मशीन मिली। जिससे सड़क हादसे रोकने में मदद मिलेगी वही नियमो को तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही कर नकेल कसी जाएगी हालांकि हमारा मुख्य काम सड़क हादसा रोकना है जो इस स्पीड रडार गन के आने के बाद कम होने की उम्मीद है...। आपको बता दे इस तरह की मशीनें बाहरी राज्यो में उपयोग की जाती है जिससे सड़क हादसों को रोकने में बहुत हद तक मदद मिलती है अगर हम बात करे 2020 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या तो 100 से ज्यादा लोग इसमे शामिल है। फिलहाल अब देखना ये है ये स्पीड राडार गन कब ओर किस क्षेत्र में इंस्टॉल होती है व दुर्घटना को रोकने में कितनी कारगर साबित हो पाती है।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

कटनी में दिखा बन्द का असर व्यापारियों सहित कांग्रेस नेता राकेश जैन ने किया था बन्द का आवाहन।

कटनी - जीएसटी में लगातार बदलाव से नाराज कटनी के 30 व्यापारी संगठनों कटनी बन्द का आवाहन किया था जिसका आज मिलता जुलता असर भी आज देखने मिला वही कांग्रेस पार्टी के तरफ से भी कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का अपनी 5 गाड़ियों के साथ बंद कराने निकल पड़े और लोगो ने उनके समर्थन में दुकान बंद कर दी। स्टेशन चौराहे के पास राजीव गांधी काम्प्लेक्स के पास GST (गब्बर सिंह टेक्स)के विरोध के साथ व्यपारियो ने एमेजॉन,फिलिप कार्ड के विरोध करने वाले व्यपारियो का समर्थन किया।बन्द कराने में नगर में आराधना राकेश कक्का आदित्य जैन नमन ,विपिन असरानी,रोहन निषाद,निकित तिवारी,अभिषेक पांडे,मोनीष वर्मा,अभिषेक सोनी,आयुष सोनी,विनय कछवाह,कमल पम्बनानी,आंनद तनवानी,मोहित उदासी,अक्षय प्रताप सिंह,अमन जैन रितिक जैन लाभांश जैन,मुरली गुप्ता,कहैया गुप्ता,नारायण साहू,निखळ छावणा,हर्ष शिवलानी दिव्यांश शर्मा,महेश पंजवानी,शुभम चौधरी,राहुल दहिया आदि बड़ी संख्या में  लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पीड़ित युवती की एफ आई आर में लेटलतीफी पर महिला थाना प्रभारी को sp की फटकार और एक ASI हवलदार हुए सस्पेंड

कटनी - nkj थाना क्षेत्र में जागृति कालोनी के पास एक मनचले युवक द्वारा ऑटो रोककर लड़की के अपहरण की कोशिश की थी जिसके बाद भीड़ ने मनचले युवक की जमकर पिटाई भी कर दी पर जब पीड़ित युवती महिला थाने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने पहुँची तो करीब 2 घण्टे उसे भटकाने के बाद सिर्फ आवेदन लेकर चलते कर दिया। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को लगी तत्काल कार्यवाही करने आदेश दे दिया गया व महिला थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए साथ ही मौके पर उपस्थित  FRI में लेटलतीफी करने वाले एक ए एस आई मनमोद सिंह व एक हवलदार मुन्नालाल को सस्पेंड भी कर दिया और युवती को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया , आरोपी की गिरफ्तारी करके उसे न्यायालय पेश कर जेल भी भेज दिया गया।।


खबर देखने के लिए यूट्यूब चैन्नल्स की लिंक पर जाए.. 

https://www.youtube.com/channel/UCKoKkWoMYnOrVyfLW8m8J1Q

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

चलती ऑटो से युवती के अपहरण की नाकाम कोशिश , भीड़ ने जमकर की युवक की पिटाई

कटनी -  वैसे तो सूबे के मुखिया खुद को मामा बताते हैं ये बात अलग है कि केन्द्र सरकार के आपराधिक सर्वे में मध्य प्रदेश आज भी महिला अपराधों में नम्बर वन पर अपना स्थान बरकरार रखे हुए है – इसकी एक खास वजह भी है वह है मध्य प्रदेश पुलिस का लचीला रवैया – चलिए हम आपको एन के जे थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक घटना बताते हैं फ़िर आप खुद तय कीजिए कि आपके घर की मां – बहनें कितनी सुरक्षित हैं – मामला न्यू कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र के जागृति कालोनी के पास बने रपटा पुल का है जहां एक मनचले युवक ने दिन दहाड़े ऑटो रोक कर ऑटो में बैठी एक युवती का अपहरण करने लगा – खास बात ये कि जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था वहां से 100 डायल का पॉइन्ट महज 100 मीटर दूर था – इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कितना खौफ़ है – खैर जब युवती को विकास पाण्डे जबरन अगुआ करने की कोशिश कर रहा था तब स्थानीय लोगों और राहगीरों पीड़ित की मदद में आगे आए और विकास पाण्डे से युवती को छुड़ा लिया और 100 डायल को सूचना दे दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद जब पुलिस और हंड्रेड डायल की मदद मौके पर नही पहुंची तो आखिरकार हार थक कर लोगों ने विकास पाण्डे को जाने दे दिया – लेकिन इससे भी बेहद चौंकाने वाली बात तब सामने आ गई जब पीड़ित युवती एफ़ आई आर दर्ज कराने थाना पहुंची लेकिन दो घंटे के इन्तजार के बाद उसकी एफ़ आई आर भी दर्ज नही हो पाई – आखिरकार पीड़ित ने थाना में आवेदन दे कर खाना पूर्ति कर डाली – युवती के मुताबिक विकास पाण्डे लंबे समय से उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते आज उसके हौसले इतने बढ गए कि उसने अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर डाला – वो भी उस वक्त जब आने वाले आठ तारीख को हमारा देश महिला दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है - देखिए इस नजारे को और तय कीजिए कि आप और आपका परिवार इस पुलिस व्यस्था के बीच कितना महफ़ूज है – हालांकि इस बात की जानकारी जैसे हीं जिले के पुलिस कप्तान को मिली उन्होंने युवती की पूरी मदद करने का भरोसा जताया जिसके बाद पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई है -


पूरी खबर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैंनल पर जाए...   State24news https://youtu.be/Hahie4W0hLg

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्ची के घर पहुंचे कलेक्टर ,विभाग द्वारा की जा रही गतिविधयों का किया क्रॉसवेरीफिकेशन

कटनी - कुपोषित बच्चों की ग्रोथ के लिये हर संभव प्रयास करें। उनके माता-पिता के सतत् संपर्क में रहें। साथ ही आवश्यकता अनुरुप उन्हें एनआरसी में भी दाखिल करायें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र में एक बच्ची अतिकम वजन की थी। जिस पर उसे सुपोषित श्रेणी में लाने किये गये प्रयासों की जानकारी कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। जिसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने के लिये आंगनबाड़ी के अमले के साथ कलेक्टर संबंधित बिटिया के घर पहुंचे। जहां उन्होने उसकी माता को समझाईश दी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा थर्ड मील, देने और समय समय पर उचित जानकारी दी जा रही है या नहीं, मॉनीटरिंग की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। बेटी को एनआरसी में दाखिल कराने की समझाईश भी कलेक्टर ने बच्ची की मां को दी। उन्होने कहा कि अभी आप अपनी बिटिया का ध्यान रखेंगे तो यह जल्द ही सुपोषित और हो जायेगी। बच्ची को अब तक एनआरसी में दाखिल ना करा पाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।सीईओ जनपद को सभी अति कुपोषित बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बिलहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में पानी की व्यवस्था ना होने की बात बताई गई। इस पर तत्काल आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कराने के निर्देश सीईओ जनपद को कलेक्टर ने दिये।बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत पटीराजा की छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के रंगरोंगन के कार्य की सराहना भी की। साथ ही वहां सोलर पैनल के माध्यम से की गई बिजली की व्यवस्था की प्रशंसा भी कलेक्टर ने की। आंगनबाड़ी में दाखिल बच्चों की वजन पंजी का अवलोकन भी श्री मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य अतिकम वजन के बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में ले जाना है। इसके लिये तत्परता से कार्य करें। जो बच्चे रेड जोन में आयें, उनके माता-पिता की काउंसलिंग अनिवार्यतः की जाये। इतना ही नहीं आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी केन्द्र में भी दाखिल करायें। विजिट के दौरान रीठी में एसडीएम रीठी बलबीर रमन और बहोरीबंद में एसडीएम रोहित सिसोनिया और सीडीपीओ भी मौजूद रहे।

कटनी- सीमांकन में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को मिला शोकाज

कटनी - बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर सीमांकन के आवेदनों का प्रॉपर डिस्पोजल ना करने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित नायब तहसीलदारों को स्पष्ट लहजे में समझाईश दी। उन्होने कहा कि सिर्फ जी सर जी सर करने से काम नहीं चलेगा। ध्यान रखें, सीमांकन एक सेवा है, जो अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आ चुकी है। निर्धारित समय सीमा में सीमांकन का कार्य करायें।इतना ही नहीं तल्ख लहजे में स्पष्ट आदेश देते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आप लोगों के प्रकरणों को देखकर एैसा प्रतीत होता है कि आप प्रकरणों के निराकरण के लिये अंतिम तिथि का इंतजार करते हैं। यह व्यवस्था ठीक नहीं है, सुधरें और कार्यप्रणाली में सुधार लायें। अपने दौरे की शुरुआत में बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्वप्रथम सीमांकन की शिकायतों, सीमांकन के प्रकरणों और सीमांकन के प्रकरणों को संधारित करने वाली पंजी का अवलोकन कराने के निर्देश दिये। सीमांकन के प्रकरणों में सीमांकन कराने के लिये अंतिम तिथि का उल्लेख मिला। कार्यालय में किसी भी तरह की पंजी संधारित नहीं पाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुये कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बिलहरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिये। उन्होने चेताते हुये कहा कि कार्यालय प्रबंधन सीखें और पंजियों का संधारण करें। आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें। सीमांकन के आवेदन लंबित ना रखें।बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय में भी सीमांकन के आवेदनों की जानकारी कलेक्टर ने ली। इस दौरान नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि 59 आवेदन अभी भी लंबित हैं। लेकिन सीमांकन के लिये दी जा रही तिथियों पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि आप लोगों के कारण पोर्टल पर जिले की पेंडेन्सी बढ़ती है। सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा पर सीमांकन के समस्त प्रकरणों का निराकरण हो।बाकल में नवीन नायब तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान उन्होने भवन को हैण्डओव्हर लेने के पहले समस्त कार्य करा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पीआईयू के अधिकारियों और ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि भवन के निर्माण कार्य पूर्ण करने में 15 की जगह 30 दिन लें, लेकिन जैसे हम अपने घर को फाईनल टच देते हैं, उसी गुणवत्ता का कार्य करें।बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय के भ्रमण के दौरान एसडीएम कटनी बलबीर रमन और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

विद्यार्थियों को कराया गया पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट

कटनी - शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी के विद्यार्थियों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट कराया गया है। ये सभी कक्षा दसवीं में आईटी वोकेशनल से संबंधित विद्यार्थी हैं। विजिट के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज में विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही कॉलेज में स्थित प्रेक्टिकल लैब का विजिट भी इस दौरान उन्हें कराया गया है। विजिट में विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रेड्स की जानकारी दी गई। वहीं संचालित कोर्स, प्रशिक्षण अवधि, रोजगार के अवसर व भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी भी विजिट में दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा |

क्या एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में किया जा रहा इजाफ़ा..??

कटनी
-जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद भी प्रशासन की आंखे बंद है। वहीं कैमोर में संचालित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा किया जा रहा है। जबकि इस प्रदूषण के स्तर को बैलेंस करने के लिए खुद प्रदूषण विभाग सर्टिफिकेट जारी करता है। मामले की जानकारी लेने जब स्थानीय लोगो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा फ्लाय एस डस्ट ट्रेन से मंगाई गई है। जबकि यह डस्ट इतनी बारीक होती है कि हवा में आसानी से मिल जाती है और सांस के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर जाकर कई बीमारियों का कारण बनती है। हालांकि हमने जनता की इस समस्या के लिए एसीसी के एचआर हेड से भी मुलाकात की जिन्होंने सफाई दी है कि ट्रेन से फ्लाय एस मंगाने का अभी ट्रायल किया गया है जिसे कंपनी के टेक्निकल लोग देख रहे है।
डस्ट के प्रदूषण से परेशान लोगो की व्यथा के बारे में जब एसडीएम प्रिया चंद्रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण की समस्या की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराएंगे अगर कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखने के लिए लिंक को ओपन करे...https://youtu.be/LqGMn0TVQ28

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित,जिले में एक्सपोर्ट हब डेवलप करने की दिशा में किया जाये काम


कटनी -
डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिये की जाने वाली गतिविधियों का रिव्यू किया। उन्होने कहा कि एक्सपोर्ट हब बनाने के उद्देश्य से कार्ययोजना बनाई जाये। पूर्व में इस दिशा में किये गये कार्यों को गति दें। देवगांव के पास सिमरा में लॉजिस्टिक हब बनाने का जो पुराना प्रस्ताव है, उस पर तेजी से काम करें। उसका डेवलपमेन्ट स्थानीय उद्योगों के हिसाब से हो। इसके लिये डीपीआर तैयार करने वाली संस्था के साथ स्थानीय उद्योगपतियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की जाये। 
 बैठक में इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने जिले के एक्शन प्लान को रिवाईज करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। एक जिला-एक उत्पाद के तहत चयनित किये गये टमाटर उत्पाद की प्रोसेसिंग जिले में हो, इस विषय पर भी चर्चा हुई। इस पर नाबार्ड के माध्यम से एफपीओ मोड में जिले के टमाटर की प्रोसेसिंग कराने का निर्णय भी लिया गया। 
 स्थानीय युवाओं को स्किल्ड करने, किसानों को नवीन उन्नत तकनीकी का उपयोग करने के लिये दक्ष करने के लिये सेमीनार आयोजित करने के निर्णय भी बैठक में लिये गये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विजयराघवगढ़ आईटीआई के लिये शीघ्र ही आईएमसी के गठन के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। 
 बैठक में एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, एसडीएम कटनी बलबीर रमन, समिति सदस्य एवं उद्योगपति सुधीर मिश्रा, अरविंद गुगालिया, पवन मित्तल सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

सीएम हेल्पलाईन डिस्पोजल में उदासीनता बरतना पड़ा भारी,अपर कलेक्टर ने सात अधिकारियों को थमाया शोकाज


कटनी सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के स्पष्ट आदेश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा सभी जिला अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही उन्होने स्पष्ट तौर पर यह भी निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाईन के डिस्पोजल में किसी भी तरह की उदासीनता ना बरती जाये। एैसा करने वाले पदाविहित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के आदेश भी कलेक्टर द्वारा दिये गये थे।

            इन्ही निर्देशों के तहत सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में उदासीनता बरतना सात पदाविहित अधिकारियों को भारी पड़ा। इन्हें अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पूरे मामले के अनुसार सीएमओ बरही अभयराज सिंहवरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस.के. भुमिया व जी.आर. हल्दकारसीईओ जनपद ढीमरखेड़ा विनोद कुमार पाण्डेसहायक यंत्री पीएचई पी.के. प्यासीगोविन्द डी भूरिया और महेश प्रसाद पाठक को अपर कलेक्टर द्वारा एससीएन जारी किया गया है।

            इन सभी अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण नहीं किया गया। जिससे यह शिकायतें बिना निराकृत हुये ही उच्च लेवल पर ट्रान्सफर हो गईं। इन्ही पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करने के आदेश अपर कलेक्टर ने दिये हैं। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त ना होने की दिशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये चलेगा विशेष चेकिंग अभियान , परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देश

            
कटनी - परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाये।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाये जाने वाले 7 दिवसीय अभियान में संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधताबसों के फिटनेस प्रमाण-पत्रपरमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनक्षमता से अधिक सवारी ले जाने वालेभोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जानेबीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। इनमें से कोई भी कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्रायवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैंजिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिये यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया था। चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहींयह भी चेक करे। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैंइस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जायेगा।

मैं स्वयं भी करुँगा औचक निरीक्षण

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यात्री बसों के संचालन को नियंत्रित करने के लिये मैं स्वयं भी सड़कों पर बसों का औचक निरीक्षण करूँगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।

परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने सीधी की दुरूखद बस दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि यह हादसा भी बस चालक की गलती का ही नतीजा है। इससे हमें सबक लेना चाहिये।

कटनी - 51 मौतों के बाद जागा परिवहन विभाग, सड़क पर उतरकर कर रहे जांच..

कटनी - सीधी सतना में हुए बस हादसे में करीब 51 लोगों की मौत के बाद जहां पुरे प्रदेश में परिवहन विभाग बसों पर सख्त कार्यवाही के लिए सड़को पर उतर आया | वही  कटनी परिवहन अधिकारी भी अपने दलबल के साथ पन्ना तिराहे व् बस स्टेण्ड पर बसों के कागज व् बसों की जाँच करते दिखाई दिए , ख़ास बात तो ये है की जाँच में लगभग सभी बसों में आकस्मिक दरवाजे की जगह सवारियों के लिए सीटें लगी मिली, जिन्हे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए साथ ही करीब 10 बसों पर चलानी कार्यवाही भी की गई | हालाँकि आज भी बसों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोते नजर आई बसें ..


बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

कटनी-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ABVP ने दी श्रद्धांजलि

कटनी-जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए शहीद हुये सीआरपीएफ के वीर जवानों की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कटनी द्वारा  मशाल जुलूस निकाल कर सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई वीर जवानों को भावपूर्ण नमन, ज्ञात हो की आज ही दिन दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी दस्ते ने CRPF के काफिले पर हमला किया था इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था  वीर शहीदों  को कभी नहीं भूलेगा देश ...

 
https://youtu.be/k1wJzXCp_hE 

लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं हुआ खराब

कटनी - जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं सड़ने की कगार पर पहुंच गया है बताया जा रहा है वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा गेंहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उबरा वेयरहाउस में रखवाया गया... वही कुछ दिनों पहले राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए जब गोदाम खोले गए तो बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियो घुन लगी मिली... जिसके बाद वेयर हाउस संचालक द्वारा कूलर के माध्यम से उन घुन लगे गेंहू को साफ कर राशन दुकान में सप्लाई करने की कोशिश में लगे थे तभी उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसका बाद जिला प्रशासन जागा और घुन लगे गेहूं की जांच के आदेश दे दिए.... आपको बता दे ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जहां रख-रखाव में लापरवाही के चलते लाखो क्विंटल धान सड़ गई थी लेकिन उस घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया... जबकि शासन द्वारा इन वेयर हाउस में रखी उपज के रख-रखाव में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन हालात क्या है आप खुद ही वीडियो पर देख सकते है... वही पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गेहूं वितरण पर रोक भी लगा दी गई है ओर पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दिए गए है, जांच के बाद पता चलेगा कि गेहूं वितरण योग है या नही.. दोषियों पर पैसे वसूली समेत जो भी उचित कार्यवाही होगी वो आवश्य होगी... फिलहाल अब देखना ये होगा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है या फिर धान की जांच जैसा बस चलता ही जाएगा...।



मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कटनी - अब टूव्हीलर गाड़ियों के सायलेंसर से पटाखे की आवाज आई तो खैर नही

कटनी -
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेश पर यातायात प्रभारी विनोद दुबे सहित उनकी टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग कर , बुलेट गाड़ियों के चालको को पकड़ा जो गाड़ी चलाते समय सायलेंसर से  पटाखे की आवाज  निकाल कर राहगीरों को परेशान करते है। जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
शहर के कुछ असामाजिक  युवकों द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर बुलेट गाड़ी से तेज आवाज जिसमे पटाखे  फोड़ने की आवाज निकती है जिसकी  शिकायत कई महीनों से पुलिस विभाग को दी जा रही थी।  लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी जी को लगी उन्होंने तत्काल अपने यातायात प्रभारी को काम ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
निर्देश का पालन करते हुए आज ट्रैफिक प्रभारी द्वारा सघन चेकिंग करते हुए मॉडिफाइड बुलेट चालको को पकड़ा और कार्यवाही कि।
ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि यह चेकिंग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर निरन्त चलती रहेगी।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं

                         
कटनी -
पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार करने वाले तीन आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की... बताया जा रहा ये पुलिस मुखबिर की सूचना पर गायत्री नगर पुलिया के पास आरोपी संतोष देवगन को कुछ नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने रोहित नानकनी व दिलीप कुमार जेठवानी की मेडिकल पर छापा मार लगभग 20 से 25 हजार कीमती नशीली बताए बरामद हुई... पूरे मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है वही उनके 2 अन्य से आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाकर कहां खपाते थे फिलहाल 3 आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही आरोपी रोहित पर पूर्व में भी कई मामले है, कार्यवाही में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा व टीम की रही।।

7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -

कटनी - जिले के बाकल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी किनारे एक युवक की तैरती लाश ग्रामीणों को दिखी... लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां घंटो बाद पहुंची बाकल पुलिस शव को बाहर निकाल जबलपुर एसएफएल अधिकारी के सामने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया बताया जा रहा है युवक 6 तरीख से लापता था जिसकी रिपोर्ट 7 तरीख को बाकल थाने में दर्ज कराई गई और माता पिता समेत स्थानीय पुलिस भूरा राय की तलाश लगातार कर रही थी वही आज मिली शव की शिनाख्त में मिले साक्ष्य के बाद परिजनों को सूचना दी गई... जबलपुर से आई एसएफएल अधिकारी ने बताया कि सूचना पर मिली जानकारी पर नदी से शव बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव में सड़ने की स्थिति में हो गई.. कई जगह कट के निशान है पेट की आंते बाहर दिख रही है... युवक के शरीर मे चोट के निशान से एक बात तो साफ है ये एक हत्या का मामला है लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिससे मामला स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पूरा मांजरा साफ हो सके।


शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र , न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण

कटनी - शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुईं। जिसके अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशंसा पत्र वितरित किये। यह प्रशंसा पत्र पीएलवी को कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता एवं सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीएलव्ही ममता गर्गप्रीति सेनमनीषा प्यासीआराधना तिवारीलता खरेअंजू रेखा तिवारीअरविंद गुप्ता को जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र वितरित किए।

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारपंचज कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिसके तहत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण राजेन्द्र प्रसाद सोनी प्रधान न्यायाधीशसंजीव कुमार पांडे विशेष न्यायाधीशएडीजे सुशील कुमारमाधुरीराज लालसोनल चौरसियाअनिल कुमारअभिषेक सिंहराजेश कुमार श्रीवास्तवविजय कुमार सोनकरपल्लवी द्विवेदीरश्मि वाल्टरसूर्यप्रकाश शर्मादिनेश कुमार नोटियामुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदुकांत तिवारीमजिस्ट्रेट अजय कुमार यदूअग्नीन्ध्र द्विवेदीजिला रजिस्ट्रार राघवेन्द्र पटेलश्रीकृष्ण बुखारियाश्वेता शर्माअमरीश भरद्वाजविजया भारती यादवमुदित लटोरिया आदि की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में फलदारऔषधीय पौधों का रोपण किया गया।

                        

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभागार कक्ष में संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय एवं प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी ने न्यायालयीन मामलों एवं पारिवारिक मामलों में अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण निपटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से 20 घंटे का ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण प्राप्त नरेन्द्र कुमार पासी कटनी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

716 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी

कटनी - गुरुवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण कटनी जिले में निर्धारित 6 केन्द्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या ने बताया कि कटनी जिले में 11 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 716 फ्रंट लाईन वॉरियर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है।            जिले में केन्द्रवार आयोजित की गई वैक्सीनेशन के तहत जिला चिकित्सालय कटनी में 550, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 32, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान में 11, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 80 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।

दिव्यांगजन सहायक उपकरण के लिये हेल्पलाईन नंबर 15100 पर करें कॉल , 6 दिवसीय शिविरों में हुआ 1600 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन



कटनी - मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसारश्यामाचरण उपाध्याय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रशासन कटनी के सहयोग से कटनी जिले की प्रत्येक तहसीलों में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु 6 फरवरी से 11 फरवरी तक 6 दिवसीय विशेष पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

            इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कस्तवार तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने बताया कि उक्त शिविरों के माध्यम से लगभग 1600 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने के लिये चिन्हित किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में महावीर संस्थान जयपुर द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु स्थाई एवं निरंतर केन्द्र स्थापित किया गया है। जिले में आयोजित शिविरों में जिस दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन नहीं हो पाया हैवे सीधे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की हेल्प लाइन नं. 15100 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के टेलीफोन नं. 07622-228819 से संपर्क कर रजिस्टेशन करा सकते हैं। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से पीएलव्ही रेखा अंजू तिवारीबलराम दास गुप्ताआशीष चौरसियामनीषा प्यासी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया है।

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

कटनी शहडोल राजमार्ग पर बीच सड़क में बैठकर कांग्रेस पार्टी ने किसानों के समर्थन में किया चक्का जाम

अमित तिवारी/कटनी - पूरे देश की तरह कटनी में भी कांग्रेस पार्टी ने किसानों के समर्थन में चक्का जाम का प्रदर्शन किया  इस दरमियान कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों के साथ कटनी शहडोल राजमार्ग पर बीच सड़क में बैठकर तकरीबन 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन कियाजिसमें दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियां खड़ी हो गई थी। प्रशासन के कोई आला अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे उसके बाद भी कांग्रेस और किसानों के संयुक्त मोर्चे ने बड़ी शांति के साथ 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दरमियान मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई साथ ही केंद्र सरकार के तीनों किसान बिलों को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग की गई कटनी के मिथिलेश जैन मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अन्नदाता की चिंता नहीं कर रही है उसे सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है यही वजह है कि आज 72 दिन से किसान सड़कों पर बैठे हैं और केंद्र सरकार आंख बंद करके सो रही है इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

20 लाख रुपये मूल्य शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण पर ग्राम रोहनिया में संयुक्त दल की कार्यवाही कर किये गये निर्माण को हटाया

 

कटनी - जिले में अवैध भू-माफिया और शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। जिसके तहत राजस्व, पुलिस और संबंधित निकायों की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़वारा तहसील के ग्राम रोहनिया में भी कार्यवाही की गई है।

            एसडीएम बड़वारा बलबीर रमन ने बताया कि बुधवार को तहसीलदार बड़वारा क्षमा शराफ के नेतृत्व में ग्राम रोहनिया पहुंचे राजस्व और पुलिस की टीम ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रशासनिक अमले द्वारा लगभग 20 लाख मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अमानक खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय पर 6 प्रकरणों में जुर्माना अधिरोपित, मिलावटी खाद्य पदार्थो के निर्माण, विक्रय, भण्डारण के विरुद्ध सघन अभियान संचालित

कटनी जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थो के निर्माणविक्रयभण्डारण के विरुद्ध सघन अभियान संचालित है। इस अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत 6 प्रकरणों में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा आदेश पारित किया गया है। जिसमें संबंधित आरोपियों के विरुद्ध दो लाख पांच हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित करते हुये 30 दिवस के भीतर राशि चालान के माध्यम से जमा करने के आदेश भी दिये गये हैं।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री गोमे द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निर्णित प्रकरणों में न्यू कोजी स्वीट्समिशन चौक के मालिक कैलाश देवानी पर मिथ्याछाप मावा बफऱ्ी तथा खोवा पेड़ा बनाने एवं विक्रय करने के आरोप में रुपये 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार मेसर्स दशरथ प्रसाद गुप्ता किराना मर्चेंटझण्डा बाजार के मालिक कमलेश गुप्ता पर मिथ्याछाप मुनक्का विक्रय करने के आरोप में रुपये 40 हजारलालचन्द पंजवानी मालिक मे. रमेशलाल गुरदीनोमलमाधवनगर पर अमानक खोवा का निर्माण एवं विक्रय करने के आरोप में रुपये 35 हजाररीतेश जैन मालिक बाहुबली खोवा भंडारसिल्वर टॉकीज पर अमानक खोवा विक्रय करने के आरोप में रुपये 30 हजारजगदीश चांदवानी मालिक न्यू सुमित किरानासुक्खन चौककटनी के विरुद्ध मिथ्याछाप गरम मसाला एवं खुले मसाले का विक्रय करने के आरोप में रुपये 30 हजार तथा विपुल श्रीवास्तव संचालक जायसवाल ढाबासतना रोड पर अमानक पनीर का उपयोग करने एवं बिना खाद्य पंजीयन कारोबार करने के आरोप में रुपये 20 हजार जुर्माना अधिरोपित किया गया है। आरोपियों को जुर्माना अदा करने हेतु नियमानुसार 30 दिवस का समय दिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारीकटनी के द्वारा अब तक कुल 49 प्रकरणों में निर्णय पारित करते हुए कुल 11 लाख 85 हजार रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा 7 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई है।