बुधवार, 26 मई 2021

प्लास्टिक से भरी 2 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी अनियंत्रित आग।

कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र के सावरकर वार्ड स्थित आनंद प्लास्टिक के गोदाम में तड़के सुबह आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों के साथ कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि अभी आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया। गोदाम में लगी आग का भयवाह रूप देख घटना स्थल पर पहुंचे गोदाम संचालक अनिल केवलानी के मित्र रमेश बाधवानी ने बताया कि सुबह 5 बजे जब गोदाम देखने पहुंचे तो आग लगी मिली जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई। अभी तक कितने का नुकसान हुआ इनका आंकलन नही है वही आग और फैल रही है। आपको बता दे सुबह 6 बजे से अब तक फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां समेत नगर निगम के 2 पानी का टैंकर लगे आग बुझाने में लगे हुए थे बावजूद इसके आग स्थिति अब तक नियंत्रण के बाहर है। जिसके चलते आस-पास के गोदाम को खाली कराने के साथ ही बिजली को बंद करा दिया गया है। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया अनिल केवलानी की आनंद प्लास्टिक की दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर रहे है आग पर काबू पाने के लिए ओर गाड़िया बुलवाई जा रही है.। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगो का जमघट लग गया। चूंकि 2 मंजिला इमारत में घंटो पहले से लगी आग से पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई, सामने ट्रांसफार्मर व बगल में बिजली विभाग के खंभे को देखते हुए किसी अनहोनी के डर से पुलिस ने भीड़ का हटाई है। फिलहाल अब देखना ये होगा आग पर विभाग कब तक काबू पाया जाएगा।

लूट के मामले पर एफआईआर दर्ज में हुई देरी, एसपी ने ASI, हेड कॉन्स्टेबल को किया निलंबित तो टीआई पर विभागीय जांच शुरू।

कटनी-: एसपी के सख्त तेवर अब दिखने लगे वो न सिर्फ अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं बल्कि अपने विभाग हर उस लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहे है जो पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है ऐसा ही कुछ मामला कल सामने आया जब एसपी मयंक अवस्थी ने एक एएसआई व हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की कार्यवाही की तो कुठला टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच बैठा दी। दरअसल मामला कुठला थाना क्षेत्र के बड़ेरा मोड़ का है जहां 20 मई की रात एक वाहनों को सजावट करने वाली दुकान में तकवरी करने गए शुभम साहू को रात 11 बजे नकाबपोश एक शख्स ने गुटखा खरीदने के लिए पूछा जिस पर शुभम द्वारा गुटखा न होना बताया गया। युवक को अकेला देख कट्टे की नोक पर उसके 3 अन्य साथी दुकान में घुसकर दुकान संचालक शुभम के साथ मारपीट कर साढ़े 9 हजार नगद, 2 होम थिएटर समेत पीड़ित का मोबाइल छीनकर उसे दुकान में ही बंदकर चले गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कुठला थाने पर एफआईआर कराने पहुंचा तो न ही उसकी एफआईआर दर्ज हुई न ही लिखित शिकायत की पावती दी गई। घटना के 2 दिन बाद जब पूरे मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को लगी तो टीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और इस लापरवाही के लिए कुठला में पदस्थ एएसआई व हैंड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। तो वही टीआई विपिन सिंह पर विभागीय जांच शुरू करवा दी। हालांकि कटनी में ये कोई पहला मामला नही जहां मामले को दबाने के लिए पीड़ित को भगा दे या उनकी न सुने, लेकिन एसपी मयंक अवस्थी के इस कार्यवाही से पूरे महकमें में हड़कंप मच गया तो पुलिस विभाग मुस्तैद हो गया।

कल nkj थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग से छेड़छाड़ तो आज कुठला थाना क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार ,आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी -:
एक और पूरा देश कोरोना जैसी भीषण महामारी से लड़ रहा है वही कुछ विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से बच्चियां भी सुरक्षित नही महसूस कर पा रही, जैसे जैसे कोरोना महामारी से थोड़ा राहत मिलने जा रही है वही ऐसी विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से जिले ने महिला संबधित अपराध में लग पा रही है। 
जिले के NKJ थाना क्षेत्र में कल एक युवती के साथ बलात्कार के मामले के बाद एक नाबालिग बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमे बलात्कारी युवक सहित छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था 
  वही आज जिले के कुठला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर का ऑटो में बैठाकर ले गया था जहां उससे मंदिर ले जाकर जबरजस्ती शादी की और उसे किराए के मकान में जाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर कुठला पुलिस ने अपराध क्र. 333/2021 धारा 363 ,366 ,376(2)(N) त.हि.5(L)6 पॉस्को एक्ट  कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।।

       पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा , उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत , सउनि रजनीश भदौरिया , प्र.आर. संदीप बाल्मिक , प्र.आर.अविनाश मिश्रा , आर . राकेश त्रिपाठी ,, मोहन मण्डलोई , दिनेश सेन , म.आर. रितिका सिंह की विशेष भूमिका रही है ।

जरुरतमंदों के लिये नारायण बना मिशन संबल, अब वेक्सीनेशन के प्रति भी लोगों को जागरुक करने शुरू किया अभियान , अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सराहा कटनी पुलिस को

कटनी -: कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में लोकसेवकों ने अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक सेवा की दिशा में भी मिसालें कायम की हैं। एैसी ही मिसाल जिले की खाकी ने बनाई है। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। जिले का पुलिस महकमा जहां जवाबदेही के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहा है, वहीं मिशन संबल के माध्यम से जिले के असहाय, निर्धन और जरुरतमंदों के लिये नारायण बना हुआ है।

            जिले के पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के द्वारा 16 मई से जिले में मिशन संबल प्रारंभ किया गया है। इसके तहत पुलिस टीम द्वारा जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले के 146 ग्रामों के 5250 परिवारों तक पुलिस महकमे द्वारा खाद्यान्न सामग्री के पैकेट्स पहुंचाये गये हैं।

            मिशन संबल में जिले की औद्योगिक संस्थायेंएनजीओ और स्वयंसेवी संगठन भी उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उनके द्वारा पुलिस टीम के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कैमोर क्षेत्र में तो पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते हुये एसीसी सीमेन्ट प्रबंधन द्वारा जरुरतमंदों को स्टॉल लगाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

            कोतवाली थाने के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में 550 लोगों कोमाधवनगर थाने द्वारा 420 लोगों कोकुठला थाने द्वारा 125 लोगों कोएनकेजे थाने द्वारा 1200 लोगों कोरंगनाथ नगर थाने द्वारा 50 लोगों कोस्लीमनाबाद थाने द्वारा 400 लोगों को और बहोरीबंद थाने द्वारा 100 लोगों को खाद्यान्न सामग्री पिछले दिनों में वितरित की गई है।

            इसी प्रकार उमरियापान थाने द्वारा 150 लोगों कोढीमरखेड़ा थाने द्वारा 250 लोगों कोविजयराघवगढ़ थाने द्वारा 300 लोगों कोकैमोर थाने द्वारा 650 लोगों कोबरही थाने द्वारा 600 लोगों कोबडवारा थाने द्वारा 120 लोगों कोरीठी थाने द्वारा 85 लोगों और बाकल थाने द्वारा 250 लोगों को तक निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की गई है।

            मिशन संबल के माध्यम से जिला पुलिस की टीम वेक्सीनेशन के लिये भी ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है। पुलिस द्वारा नागरिकों से यह अपील की जा रही हैकि जब फ्रंटलाईन वर्कर्स हैंऔर हमने वेक्सीन लगवाई हैतो आप भ्रम क्यों पाल रहे हैं। वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित हैयह आपका सुरक्षा घेरा हैआप भी वेक्सीन जरुर करायें।


                     कटनी पुलिस के इस नेक कार्य को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है और अपने ट्विटर एकाउंट पर टैग करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।।