उमरिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उमरिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

उमरिया पुलिस ने किया 24 घण्टे में अंधी हत्या का खुलाशा आरोपी पुलिस की गिरप्त में - उमरिया/पाली

पाली/अमित दत्ता-उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम बलवई का  मामला सामने आया है जहां एक बेटा अपने माँ के साथ अवैध सम्बंध होने के शक में हत्यारा बन बैठा उक्त मामले के सम्बंध में जिले के पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा ने।   पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इस दौरान पाली एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट , थाना प्रभारी आरके धारिया एवं तत्कालीन एसडीओपी उमरिया भारती सिंह मौजूद रहे है। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की पाली पुलिस को 25 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राम निवास सिंह निवासी ग्राम ओदरी  ने 100 में फोन पर जानकारी दी की उसके भाई धनपत सिंह गोंड का शव बलवई गाँव के रहने वाली आशोदा बाई के खेत पर पड़ा हुआ है जो की दिनांक 22 अक्टूबर से घर से लापता था।म्रतक के भाई की सूचना पर पाली एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट एवम टीआई आर के धारिया घुनघुटी चौकी प्रभारी एस.एन.प्रजापति सहित स्टाफ के साथ मौके पर जाकर देखा जहां ग्राम बलवई में म्रतक धनपत सिंह गोंड निवासी ग्राम ओदरी रहने वाला था जिसका  शव बलवई निवासी अशोदा बाई के खेत के बाजू से झाड़ी में खून से लथ-पथ पड़ा था मामले को देखते हुए पाली एस डी ओपी के द्वारा उक्त घटने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा त्तकाल मोके पर पहुचे और घटने की बारीकी से जांच करते हुए आशोदा बाई से पूछताछ की इस दौरान आशोदा बाई ने बताया की दिनांक 25 अक्टूबर को शाम सात बजे म्रतक धनपत सिंघ गोड़ उनके घर पर आकर बैठा था इसी दौरान लड़का उग्रसेन घर आया और आते ही धनपत सिंह के साथ गाली गलौज करते मारपीट करने लगा झगड़ा होते देख आशोदा बाई ने बीच बचाव किया जिससे उसे भी गले मे चोट आई इसी बीच धनपत घर के पीछे खेत की और भागा जिसे भागता देख उग्रसेन उसके पीछा कर उसे डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा कर भाग गया।उक्त मामले में पुलिस ने आशोदा बाई के पुत्र उग्रसेन के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य छुपाने के धाराओं के 502/21 धारा 302,201 के तहत मामला कायम कर आरोपी की पता तलाश की गई जिसमें आरोपी को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया।

पूरे कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली आरके धारिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष कुमार उपनिरीक्षक एस.एन प्रजापति  जसन खान शीतल तिवारी अभिषेक शर्मा राकेश प्रजापति अजय सिंह परिहार राहुल विश्वकर्मा इस पूरे कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में  सराहनीय भूमिका रही 

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की  आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।

 माँ बिरासनी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।