rithi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
rithi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 जून 2021

वेक्सीनेशन कराने आये नागरिकों को भेंट किये गये पौधे

कटनी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर 21 जून को कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में वृहद् स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य जारी है। नागरिकों में वेक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्र में आयें और वेक्सीनेशन करायें। इसके लिये विभिन्न नवाचार प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

इसी कड़ी में रीठी विकासखण्ड में चार टीकाकरण केन्द्रों में वेक्सीनेशन कराने वाले नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने और पौधों के संरक्षण के लिये उपहार स्वरुप पौधे भेंट किये गये। सीईओ जनपद प्रदीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र बरजी, बड़ागांव, घुघरा और हरद्वारा कला में यह पहल की गई थी। इस दौरान एक हजार नागरिकों को, जिन्होने अपना वेक्सीनेशन कराया है, उन्हें पौधे उपहार स्वरुप दिये गये हैं।

शनिवार, 27 मार्च 2021

जिले भर की सयुंक्त पुलिस टीम ने दी दबिश, अवैध शराब जप्त सहित बड़ी मात्रा में महुआ लहान किया नष्ट

कटनी/रीठी -: अवैध शराब की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी के  निर्देश परथाना रीठी, कुठला , कोतवाली , माधवनगर , एन.के.जे. , रंगनाथनगर , स्लीमनाबाद , बहोरीबंद , बाकल थानो के संयुक्त बल ने थाना रीठी के क्षेत्रांतर्गत ग्राम ललितपुर में दबिश दी गई जहाँ पारधी समुदाय के लोगो द्वारा अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से सडाकर रखा गया 300 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया एवं 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब कीमती करीब  6000 रू की आरोपी राविन पिता सुक्कल पारधी से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।