बाकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 23 अगस्त 2021

चंद घंटों में पकड़ी है बच्चा चोर महिला, संदिग्ध महिला से 2 बच्चे हुए बरामद , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बाकल थाना प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए दी बधाई

कटनी:- जिले में 2 दिन के अंदर ही 2 बच्चे चोरी होने का मामला सामने आया था। पहले मामला बाकल थाना क्षेत्र के मसन्धा ग्राम का बताया गया जहाँ से 3 माह का बच्चा चोरी हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कर ही रही थीं कि आज शाम करीब 4 बजे के लगभग जिला अस्पताल से 3 दिन एक और नवजात बच्चा चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी ने बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन से लेकर हर थानों को कड़ी जांच करने के आदेश दिए।

              एसपी के निर्देशन पर बाकल थाना प्रभारी भी तेवरी के पास पॉइंट लगा हर वाहन की तलाशी कर रहे थे तभी बहोरीबंद जा रही एक बस की जांच करते समय एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी जिसके एक हाथ मे नवजात शिशु भी दिखाई पड़ा। फिर क्या बाकल प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी एसपी मयंक अवस्थी को देते हुए महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली स्थित महिला थाने लाया और बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया...।   

               पुलिस अधीक्षक के मुताबिक संदिग्ध महिला स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बताइए गई जिससे पूछताछ की जा रही है फिलहाल दोनो बच्चे सही सलामत है। जिन्हें एसपी मयंक अवस्थी ने बच्चे की माँ गोमती कोल को देते हुए कुछ नए कपड़े व खिलौने भेंटकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की...। वही बाकल प्रभारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी फिलहाल कटनी पुलिस ने चंद घंटे में मामले का खुलासा कर अपनी काबिलियत का लोहा बनाया है।


रविवार, 16 मई 2021

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन बाद बाकल थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में की मिशन संबल की शुरुआत

कटनी-:कोरोना संक्रमण काल में सभी विभागों के लोक सेवक तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें पुलिस महकमा भी मुस्तैदी से अपने काम में जुटा हुआ है। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने की जवाबदेही इस महकमे की है। अपने काम के साथ ही पुलिस विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में भी पीछे नहीं है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कोरोना की इस विपदा के दौरान जनसहयोग के लिये मिशन संबल का प्रारंभ किया है।

मिशन संबल के सार्थक चेहरे सामने आने लगे हैं। पुलिस का एक और किरदार लोगों के सामने उनके सहयोगी के रुप में सामने आया है। रविवार को बाकल थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने अपने क्षेत्र में इसकी शुरुआत जरुरतमंदों को अनाज वितरण करके की। वही आज जिले के बाकल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी अनिल काकड़े कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ने से गरीब असहाय परिवार जिनके पास खाने तक समान नही मिल पा रहा उन्हें भोजन के पैकेट व अनाज पैक कर पहुँचा रहे है।

गौरतलब है कि पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए विभिन्न इलाकों में निकलती है. जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस की तरह तरह की छवि सामने आती है। कही जनता की सेवा में सड़को पर खड़ी पुलिस तो कही घर घर आवश्यक वस्तुओं को पहुचाने में लगी हैं।

इस कार्य में थाना प्रभारी अनिल काकड़े सहित एएसआई पटेल, हेड कॉस्टेबल अवधेश मिश्रा, आरक्षक दीपक, हेड कॉन्स्टेबल मुनैन ने भी सहयोग किया।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बहोरीबन्द व रीठी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद एवं जिला कलेक्टर के नाम लिखा पत्र,

कटनी/बहोरीबंद/बाकल :- शहर ही नही अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है रोज़ाना ग्रामीण इलाकों से भी लंग्स इंफेक्शन और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे है।लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते शहरों में भी स्थिति खराब हैं जहां के अस्पतालों में बेड खाली नही है असपतालो में मनचाहा  रुपियो की मांग की जा रही है।ऐसी स्थिति में ग्रामीण इलाकों के ग़रीब परिवार लाखों रुपये की फीस भरने में असमर्थ है और इलाज़ के अभाव में लोग बेमौत काल के गाल में समा रहे है।वही अब बहोरीबंद व रीठी तहसील क्षेत्र में भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से चलते संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिससे अब ग्रामीणों में और अधिक ख़तरा मंडराने लगा है।और ग्रामीण इलाकों के लोग भयभीत है।

वही क्षेत्रीय लोगों की चिंता करते हुए ओबीसी महासभा आंगे आई है।और जिला इकाई कटनी ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,क्षेत्रीय सांसद एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।


ओबीसी महासभा ने यह लिखा है पत्र में-

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भाई ओबीसी राकेश पटेल ने देश,प्रदेश ही नहीं कटनी जिले में भी बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री,सांसद खजुराहो लोकसभा क्षेत्र व कटनी कलेक्टर को ओबीसी महासभा ने ग्रामीणों की चिंता करते हुए पत्र लिखा है कि बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अतिशीघ्र ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था कराए जाने हेतु मांग रखी है।पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के कारण बहोरीबंद क्षेत्र के अंतर्गत बहुत लोग संक्रमित हुए जिसके कारण कुछ लोगों ने कोरोना की जंग हार कर असमय मृत्यु को प्राप्त किया है। आने वाले समय में ऐसी समस्याएं उत्पन्न ना हो कोरोना संक्रमित मरीजों को स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाएं मिले। इस आशा से जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में अति शीघ्रऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की जाए। जिससे क्षेत्रीय लोगों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।साथ ही ग्रामीणों को तुरंत इलाज़ मिल सके और उन्हें शहरों में जाकर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड़ो के लिए भटकना न पड़े यदि समय रहते यह व्यवस्था कर दी गई तो कोविड-19 के संक्रमण की लड़ाई में हम आसानी से सफलता प्राप्त कर सकेंगे।