अशोकनगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अशोकनगर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस कर्मी, इशारा पाते ही दी टीम ने दबिश ,आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला पुरूष, कुठला पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

कटनी। कुठला पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। एक पुलिस कर्मी को मौके पर ग्राहक बनाकर भेजा गया था और जैसे ही पुलिसकर्मी ने इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। मौके पर सैक्स रैकेट का संचालन करने वाली महिला के अलावा तीन अन्य महिलाएं व एक पुरूष का आपत्तिजनक स्थिति में पुलिस ने पकड़ा। साथ ही मौके से आपत्तिजनक समाग्री भी बरामद की है। 

एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि शिवाजी नगर में एक महिला द्वारा सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसपर उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ शालिनी परस्ते के साथ बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंक राजपूत व एक अन्य बल के साथ मौके पर भेजा गया। आरक्षक अनमोल सिंह को मकान में ग्राहक बनाकर भेजा गया और गली नंबर 6 में पहुंचकर आरक्षक ने जैसे ही इशारा किया टीम ने दबिश दे दी। टीम ने मौके पर सियाबाई केवट को पकड़ा और उसके पास से ग्राहक बनकर पहुंचे आरक्षक द्वारा दिए गए पैसे जब्त किए गए। टीम ने दूसरे कमरे की तलाशी ली तो मैहर क्षेत्र निवासी एक अन्य महिला मिली, उसके पास से भी पैसे व आपत्तिजनक सामग्री मिली तो अन्य कमरों में दो अन्य महिला व एक पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले। 

आरोपियों के खिलाफ 4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1958 का मामला पंजीबद्ध किया गया। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला सियाबाई केवट के खिलाफ पूर्व में भी दो बार सैक्स रैकेट संचालित करने पर मामला दर्ज किया गया जा चुका है और वह आदतन अपराधी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह, कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा महिला थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत, एसआइ्र किशोर कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक नीरज पांडेय , ब्रजनंदन सिंह , आरक्षक अनमोल सिंह की विशेष भूमिका रही।

रविवार, 25 जुलाई 2021

पॉलीटेक्निक के सात विद्यार्थियों को चेन्नई में मिली नौकरी,कंपनी ने दिया हवाई टिकट,पहली बार हवाई यात्रा से रोमांचित हैं विद्यार्थी

बैतूल-:शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के सात विद्यार्थियों का चयन चेन्नई स्थित महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम्स प्रा लि में हुआ है। कंपनी ने जॉइनिंग के लिए सभी को हवाई  टिकट उपलब्ध करवाया। चयनित विद्यार्थी शिवम मसत्कार, दीपिका पवार, साक्षी, विष्णु साहू, अभिषेक, मो ताल्हा खान और अंकित पवार है। चयनित विद्यार्थी अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा से काफी रोमांचित थे। सभी ने उक्त कंपनी में कार्य प्रारंभ कर दिया है।  ये सभी विद्यार्थी पंचम सेमेस्टर में ही चयनित हो गए हैं तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन देंगे। 

महाविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमो के विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के सभी विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हो गया है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जिस से विद्यार्थी अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनी का चयन कर सकें। अधिकांश विद्यार्थियों का चयन दो से अधिक कंपनी में हुआ है।

मंगलवार, 4 मई 2021

निजी चिकित्सक और टेक्नीशियन मानवता की सेवा के लिये आगे आयें -: राज्य मंत्री यादव

अशोकनगर -: कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में निजी चिकित्सालय और पैथालॉजी लेब के संचालक मानवता की सेवा के लिये आगे आयें। स्वास्थ्य सेवाओं के लिये सरकार द्वारा निर्धारित दर अथवा उनसे भी कम दर पर आम नागरिकों को उपचार की सुविधा देकर इंसानियत का फर्ज पूरा करें। राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निजी चिकित्सालय एवं पैथालॉजी लेब संचालकों की बैठक में यह बातें कहीं।

राज्य मंत्री यादव ने कहा कि शासकीय और निजी क्षेत्र के चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मियों के प्रयासों से जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नियंत्रित हो रही है। सबके संयुक्त प्रयासों से हम कोरोना की जंग अवश्य जीतेंगे। राज्य मंत्री ने निजी चिकित्सा संचालकों से कहा कि यह समय लाभ-हानि से परे दरियादिली दिखाकर मानव सेवा करने का है।

बैठक में विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि उनके द्वारा 50 जम्बो ऑक्सीजन सेलेण्डर खरीदकर अस्पताल को उपलब्ध करवाये जायेंगे। बैठक में कलेक्टर श्री अभय वर्मा, सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. जे.आर. त्रिवेदिया, निजी चिकित्सक एवं टेक्नीशियन आदि उपस्थित थे।