भोपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भोपाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

लोक सुरक्षा उपाय प्रवर्तन विधेयक के लिये आवश्यक कार्यवाही करें - मंत्री डॉ. मिश्रा - गृह मंत्री ने विभागीय समीक्षा कर दिये निर्देश

भोपाल -:गृह मंत्री डॉ. Dr. Narottam Mishra ने सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता बनाने के लिये लोक सुरक्षा उपाय प्रवर्तन विधेयक को शीघ्र लाने के लिये आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कमिश्नर प्रणाली में इंदौर और भोपाल में बेहतर कार्य होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि कमिश्नर प्रणाली को अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार करेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा आज मंत्रालय में Home Department of Madhya Pradesh की समीक्षा कर रहे थे। पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और ओएसडी गृह श्री अशोक अवस्थी सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मौजूद थे।

गृह मंत्री ने विभागीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने मॉल और अन्य व्यावसायिक स्थानों के साथ ही लोक सुरक्षा के लिये विभिन्न स्थानों पर क्लोज सर्किट टी.व्ही. कैमरे लगाये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इसके लिये आवश्यक लोक सुरक्षा प्रवर्तन विधेयक को लाने के लिये पुख्ता कार्यवाही सुनिश्चित करें। गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अपराधियों की कार्य-प्रणाली के आधार पर अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया जाये और अपराधों पर सख्ती से लगाम कसी जाये।

अधिकारियों द्वारा ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, नए महिला थाने, मानव दुर्व्यापार निरोधी इकाइयों की स्थापना के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि आपरेशन मुस्कान में लगभग ढाई हजार बालिकाओं को अपराधियों से मुक्त कराया गया है। अपराधों में संलिप्त 304 अपराधियों को आजन्म कारावास की सजा दिलवाई गई। चिटफण्ड कम्पनियों से निवेशकों को 152 करोड़ रुपये से अधिक राशि वापस कराई गई। डीएनए लेब की परीक्षण क्षमता को लगभग तीन गुना बढ़ाया गया है, जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाकर 6 गुना किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है।

बैठक में बताया गया कि शराब माफियाओं से प्रदेश में 13 लाख लीटर शराब जब्त की गई। एक लाख से अधिक प्रकरण दर्ज किये गये। भू-माफियाओं से 14 हजार 786 एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। रेत माफियाओं के 4 हजार 772 चार पहिया वाहन जब्त किये गये। वर्ष 2021 में लगभग 5100 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। मिलावटखोरी करने वाले 61 लोगों को रासुका में निरुद्ध किया गया।

बुधवार, 17 नवंबर 2021

टीबी से जुड़े भेदभाव और छुआछूत पर रिपोर्टिंग के लिए सर्जना चतुर्वेदी को फेलोशिप

भोपाल-: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद अब मुमकिन नहीं लगता है कि हम इतनी जल्दी टीबी के खिलाफ जंग को जीत सकेंगे। टीबी से जुड़े स्वास्थ्य के  मुद्दों पर कार्य करने और उसके प्रति जनजागरूकता लाने के लिए रीच टीबी मीडिया फेलोशिप से प्रतिवर्ष देश में  राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं के 14 पत्रकारों का चयन किया जाता है। इसमें वर्ष 2021 के लिए दैनिक भास्कर की पत्रकार सर्जना चतुर्वेदी को इस फैलोशिप के लिए चुना गया है। वह चेन्नई स्थित संस्था रीच में इस कार्यक्रम के तहत टीबी रोग पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रुपए की राशि फैलोशिप के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज भारत में रहते हैं और यह सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि इस बीमारी के नाम पर होने वाली छुआछूत के कारण मरीज और उसके परिवार को मानसिक पीड़ा का भी सामना करना होता है। टीबी को लेकर समाज में फैले इस भेदभाव और वास्तविकता के संबंध में रिपोर्टिंग करके लोगों के नजरिये में बदलाव लाना मेरा प्रयास होगा।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

गणेश प्रतिमा स्थापना और धार्मिक आयोजन के लिये 30 x 45 का आकार से बड़ा नहीं होगा पंडाल , जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

भोपाल -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रतिमा व ताजिये ( चेहल्लुम) के लिए पण्डाल का आकार अधिकतम 30 गुणा 45 फीट नियत किया गया है । झॉकी निर्माता यह ध्यान रखेंगे कि झांकियों की स्थापना एवं प्रदर्शन संकुचित जगह में नहीं हों ताकि श्रद्वालुओं और दर्शकों की भीड़ की स्थिति न बने । झांकी स्थल पर भीड़ एकत्र नहीं हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसकी व्यवस्था आयोजकों को सुनिश्चित करना होगी । 

 कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया द्वारा  पूर्व में जारी आदेश में दिये गये दिशा निर्देशों को यथावत रखते हुए तथा मध्यप्रदेश शासन,गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के नए निर्देशानुसार  सोमवार देर रात्रि से धारा 144 के  तहत भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए हैं ।

 झांकी आयोजन स्थल अथवा मूर्ति स्थापना स्थल पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण, मनोरंजक कार्यकम, खेल प्रतियोगिताएँ एवं भण्डारा इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे। मूर्ति और ताजिये ( चेहल्लुम ) विसर्जन स्थल पर ले जाने के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी । इसके लिए आयोजकों को पृथक से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अर्थात एसडीएम से लिखित अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा । कोविड संक्रमण के दृष्टिगत धार्मिक, सामाजिक आयोजन, चल समारोह और जुलूस निकालना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । विसर्जन के लिए सामूहिक समारोह भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 

          आयोजकों से कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में झॉकियों, पण्डालों एवं विसर्जन के आयोजनों में श्रद्वालु तथा दर्शक फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग के साथ ही केन्द्र, राज्य व जिला स्तर से समय - समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। 

रविवार, 22 अगस्त 2021

19 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश

भोपाल-: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट,  भोपाल  Avinash Lavania IAS  ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त 19 अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं । 

जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर लवानिया ने आदतन अपराधी गौरव गोड़, संतोष ठाकुर, शेख समद उर्फ शानू थाना टीटी नगर, सलमान उर्फ बिल्ली थाना ईटखेड़ी, मोहम्मद शाहरूख उर्फ खर्रा थाना एशबाग, सुनील डागर थाना कोलार रोड, मुजीब उर्फ वसीम थाना हनुमानगंज, भारत सोनी थाना गौतम नगर को एक - एक वर्ष, जुबेर खान थाना जहांगीराबाद, दानिश उर्फ अजहरूदद्वीन थाना कोतवाली, आमिर थाना निशातपुरा, आरिफ खान थाना कोहेफिजा को छ: - छ : माह, बलवीर सिहं ठाकुर थाना ईटखेडी, फरहान मोहम्मद थाना तलैया, राजेन्द्र उर्फ दाउ थाना पिपलानी, फैजान उर्फ वानर थाना अशोका गार्डन, शानू अली उर्फ शानू थाना श्यामला हिल्स, गुलरेज लाला खान थाना गांधी नगर, बाबू मीना थाना बिलखिरिया को तीन- तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है।    

 आदेश में उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। अपराधियों के विरूद्ध पारित निष्कासन आदेश में जिला भोपाल और उससे लगे अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ तथा होशंगाबाद की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक भोपाल के प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्रवाई में इनके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध पंजीबद्ध हैं । 

बुधवार, 4 अगस्त 2021

बाढ़ में फसे ग्रामीणों की जान बचाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद संभाला मोर्चा,लोगों को सुरक्षित एयरलिफ्ट कराने तक खुद जोखिमो के बीच डटे रहे गृहमंत्री

भोपाल। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे दतिया जिले में ग्रामीणों के बुरी तरह घिर जाने की खबर ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस कदर परेशान कर दिया, उन्होंने तत्काल प्रशासन को एनडीआरएफ दल को भेजने के निर्देश देते ही मौका स्थल के लिए रवाना हुए ।दतिया जिले के कोटरा गांव में 9 लोगों के बाढ़ से पूरी तरह से घिरने के कारण लगातार बढ़ते खतरे के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने एनडीआरएफ दल के साथ खुद मोर्चा संभाला ,यह जानते हुए भी की बाढ़ का पानी तेजी से बढ रहा है उन्होंने खुद की जान की परवाह किये वगैर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के फर्ज को सबसे ऊपर रखा और बाढ़ में फसी 3 महिला और 6 पुरुषों को एयर लिफ्ट कराकर सुरक्षित स्थान पंहुचाया  कराया।जिसके बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को  हेलीकॉप्टर में एयर लिफ्ट किया इस तरह से 9 लोगो की जान बचाई जा सकी । इस दौरान जहां पीड़ित ग्रामीणजन श्री मिश्रा की हिम्मत और मदद को देखकर भावुक हो गए वहीं रेस्क्यू पूरा होंने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।आज के गम्भीर हालातों में नरोत्तम मिश्रा जो किया है उससे अपने आप ही सिद्ध हो गया कि वे जनता के लिए हर क्षण संकटमोचक की भूमिका में है ।

शुक्रवार, 14 मई 2021

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने सेवा दिवस के रूप में मनाया भगवान परशुराम जयंती, पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित प्रदेशाध्यक्ष पदाधिकारियों सहित हवन पूजन कर देश में आये संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना

भोपाल -: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश  द्वारा भोपाल में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कोविड़ 19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए  सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हवन किया  और भगवान श्री परशुराम जी से प्रार्थना की गई के इस कोरोनावायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को जल्द से जल्द निजात मिले , लोग सुखपूर्वक अपना जीवन निर्वहन करें देश प्रगति की ओर बढ़े उन्नति करें लोग आपस में भाईचारा सुख से रहे लोग उन्नति करें प्रगति करें , तरक्की करें यह प्रार्थना की , संगठन ने आज भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया संगठन के 54 जिलों में समस्त पदाधिकारियों के द्वारा हवन पूजा अर्चना की गई और गरीब निर्धन असहाय लोगों को धन अन्य एवं तमाम तरह की वस्तुएं प्रदान की गई तथा भगवान श्री परशुराम जी से बारंबार प्रार्थना की गई कि इस भीषण आपदा से हे प्रभु जल्द से जल्द  निजात दिलवाने , संगठन ने समाज से अपील की है कि सभी समाज के लोग अपने घरों से लोगों की मदद करें अपने परिवार एवं लोगों का ध्यान रखें बिना काम के घर से बाहर ना निकले इस हवन में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं वर्तमान विधायक दक्षिण पश्चिम भोपाल संगठन के संरक्षक पंडित पीसी शर्मा जी प्रदेशाध्यक्ष मध्य प्रदेश पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित महेंद्र मिश्र ,श्रीमती सावित्री तिवारी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित आनंद पाठक कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य पंडित महेंद्र मिश्रा, पंडित सुरेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित मुकेश झा , पंडित आशीष तिवारी ज़िला अध्यक्ष भोपाल ,पंडित विकाश तिवारी ज़िला अध्यक्ष यूवा मोर्चा, कुमारी हनी त्यागी ज़िला अध्यक्ष महिला मोर्चा भोपाल, पंडित सौरव मिश्रा ,पंडित अमित मिश्रा, तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

गुरुवार, 6 मई 2021

कलेक्टर ने प्रबंधक सीडब्लूसी वेयर हाउस, मुदगल और चौहान को पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिये,

भोपाल -: कलेक्टर अविनाश लवानिया IAS  ने प्रबंधक सीडब्लूसी वेयर हाउस , सीएस मुदगल और चौहान पर कार्यवाही कर पद से बर्खास्त करने के निर्देश दिए है। 

  इन दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना कोलार, भोपाल में  प्रकरण दर्ज हुआ  था और दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने इन दोनों को जेल भेज दिया था।

         जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी द्वारा दोनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलेक्टर भोपाल को पत्र लिखा गया था, जिसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर भोपाल लवानिया ने उक्त दोनों अधिकारियो को सेवा से बर्खास्त करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए हैं।  

    दिए गए पत्र अनुसार 26 अप्रैल 2021 को शिवम चौहान एवं मैनेजर मुदगल के विरुद्ध आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदन पत्र की जाँच पर आवेदक सुनील कुमार पाण्डेय पिता स्व. मदन लाल पाण्डेय, उम्र 45 वर्ष, निवासी फ्लेट नम्बर 3 चित्रांन्स टावर, सेठ फूल चन्द्र नगर वार्ड क्रमांक-1 मण्डदीप जिला रायसेन के कथन, साक्षी राहुल लोधी पिता प्रेम नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम वन्दौरी, पोस्ट अमरावत, कला तहसील हुजूर,कोलार रोड, भोपाल के कथन प्राप्त रिकार्डिंग एवं मोबाइल स्क्रीनशाट के अवलोकन से अनावेदक शिवम चौहान एवं मैनेजर मुदगल के विरुद्ध वेयर हाउस में गेहूँ जमा न कर पैसों की मांग करने पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 384 भादवि का घटित होना पाया जाने से अपराध क्रमांक- 553/21 धारा 384 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

    विवेचना 27 अप्रैल 2021 को आरोपी शिवम चौहान पिता हरिनारायण चौहान उम्र 26 साल निवासी जी-01 आशियाना होम्स बीडीए रोड अवधपुरी भोपाल तथा  विपिन मुदगल पिता सुभाषचंद मुदगल, उम्र 36 साल निवासी सी 74 तिरुपती अभिनव होम्स, अयोध्या बायपास, भोपाल को गिरफ्तार कर 28 अप्रैल 2021 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों का जेल वारंट बनने से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया जो आरोपी केन्द्रीय जेल में परीरुद्ध है।

कलेक्टर के आदेश पर 4 अस्पतालों पर कार्रवाई की, दो बड़े हॉस्पिटल्स के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्यवाही ,

भोपाल -: कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर एसडीएम कोलार ने 4 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज जप्त किए और 2 अस्पतालों में गड़बड़ी पाए जाने पर सीएमएचओ को अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कर्रवाई करने लिए लिखा है। 

कलेक्टर अवनीश लवानिया को  कुछ अस्पतालों से अधिक बिलिंग करने और इलाज में ज्यादा राशि  वसूलने की शिकायतें मिल रही थी।

 इस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित एसडीएम को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने और शिकायत के आधार पर बिल जांचने के निर्देश दिए थे।

 कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा  कोलार स्थित रुद्राक्ष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों से अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर तहसीलदार कोलार संतोष मुद्गल और नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी के साथ अस्पतालो की जांच की । बिलो की जांच में प्रथम दृष्टया जांच के दौरान अस्पताल के द्वारा भर्ती मरीजों से शासन के द्वारा निर्धारित  दर से 40 प्रतिशत  से अधिक राशि लिया जाना पाया गया। 

      जिन मरीजों के परिजनों से अधिक राशि वसूल की गई थी  उक्त राशि अस्पताल द्वारा वापस कराए जाने की कार्यवाही करते हुए। पीयूष अग्रवाल को 8 हजार , प्रभा पांडे 12 हजार , एसपी दीक्षित 24 हजार और एसआर तानपुरे 12 हजार  रुपए की राशि वापस दिलाई गई। इस प्रकार कुल 52 हजार रुपए की राशि रुद्राक्ष अस्पताल प्रबंधन  से वापस दिलाई गई है। अस्पताल प्रबंधन ने अधिक राशि जोड़े जाने में अपनी गलती स्वीकार की  एवं उक्त राशि वापस किए जाने हेतु लिखित में दिया गया। 

इसी प्रकार  होशंगाबाद रोड स्थित उबंटू अस्पताल में भी मोंटू सिन्हा की शिकायत पर जांच की गई,  शिकायत सही पाए जाने पर अस्पताल से शिकायतकर्ता को 71हजार रूपए की राशि वापिस दिलाए  गई है। इस प्रकार कुल 1 लाख 20 हजार की राशि वापस दिलाई गई। 

 अधिक बिलिंग और  शिकायत में  सही पाए  जाने पर रुद्राक्ष और उबंटू अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए गए है।

कोलार स्थित अन्य अस्पताल भगवती गौतम एवं निर्माणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी शिकायतों की जांच किए जाने हेतु  एसडीएम क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में अस्पताल से दस्तावेज जब्त किए गए। 

 एसडीएम शर्मा ने बताया कि कई अस्पतालों की जांच में पाया गया कि मरीज को विभिन्न प्रकार के टेस्ट कराए जाने एवं ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के नाम पर अनाप-शनाप राशि वसूली जा रही थी और इसके संबंध में मरीजों के परिजनों और अटेंडेंट को जानकारी भीं नही दी जा रही थी। इस संबंध में कोलार क्षेत्र के सभी अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए है कि जो भी बिल का चार्ज किया गया है उसके संबंध में समस्त जानकारी दी जाए ।

बुधवार, 5 मई 2021

कलेक्टर ने कसा कोविड अस्पतालों पर शिकंजा, पीड़ित को करीब 18 लाख की राशि वापस करवाया, मनमाफिक बिल वसूलने वाले अस्पतालों में हड़कंप

भोपाल -:कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सभी एसडीएम ने आज अपने क्षेत्रों में कोविड अस्पतालों पर शिंकजा कसते हुए  बढ़ी कर्रवाई की और 10 से अधिक परिवारों को  उनके मरीजों के इलाज में ली गई अधिक  राशि को वापस कराया है।  आज भोपाल में मरीजों के परिवारों को लगभग 18 लाख रुपए की राशि वापस कराई गई है। कलेक्टर श्री लवानिया के निर्देश है की यह कार्रवाई लगातार जारी रहे।

 कलेक्टर लवानिया ने सभी अस्पताल संचालकों को कड़े निर्देश दिए है यदि अधिक बिल लेने की शिकायते लगातार मिलती है तो अस्पताल संचालकों और अस्पताल प्रबंधक के विरुद्ध करवाई को जाएगी।  अभी आपदा का समय है सभी अस्पताल तार्किक बिल ही मरीजों  से ले अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 

 कलेक्टर लवानिया के निर्देश पर एमपी नगर एसडीएम विनीत तिवारी ने शोभा मालवीय मरीज के परिजनों की शिकायत पर की उनकी पेशेंट 15 अप्रैल से गौतम नगर स्थित सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोराना से पीड़ित होकर भर्ती  है । मरीज लंबे समय से आइसीयू में भर्ती रहा एवं उसे आक्सीजन सर्पोट पर भी रखा गया । मरीज के परिजनों का अरोप था कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उनके द्वारा स्वयं ऑक्सीजन की व्यवस्था करने पर भी मरीज से 4.50 लााख आक्सीजन की मांग के साथ कुल 12 लाख रूपए की मांग की जा रही है । जबकि सही राशि मात्र 6.00 लाख ही है । 

जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर एस.डी. एम .व , तहसीलदार एवं चिकित्सक डॉ .राजेन्द्र अहिरवार ने राजस्व अमले के साथ अस्पताल में त्वरित कार्यवाही कर उभय पक्षों को सुना एवं उनके द्वारा प्रस्तुत बिल के अवलोकन के बाद मरीज से वसूल की जा रही 6.00 लाख रूपये की राशि कम करवाई । जिला प्रशासन की उक्त कार्यवाही से मरीज के परिजनों में संतोष है । 

एसडीएम द्वारा अस्पताल प्रबंधन एवं डॉ . गुप्ता को भविष्य में कोरोना की महामारी की इस विपरीत परिस्थिति में निर्धारित विधिसंगत एवं न्यायोचित राशि ही लेने अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहने को कहा है । 

कोलार एसडीएम क्षितिज शर्मा ने मरीज धर्मेंद्र चौहान  पिता होशियारसिंह अस्पताल निर्मल प्रेम मिसरोद बिल की राशि 1 लाख 28 हजार 265 रुपए थी जिसे शिकायत प्राप्त होने पर 75 हजार रुपए कम करवाया गया । मरीज शांति सोहित अस्पताल निरामय हॉस्पिटल मिसरोद का 95 हजार रुपए का बिल माफ करवाया गया  

सोनू बैरागी अस्पताल निरामय हॉस्पिटल मिसरोद

शिकायत प्राप्त होने पर 2.5 लॉक रुपए का बिल माफ करवाया गया और बॉडी परिजनों को सुपुर्द करवाई गई ।

बन्ने सिंह यादव अस्पताल रुद्राक्ष हॉस्पिटल कोलार

शिकायत प्राप्त होने पर 65 हजार रुपए का बिल कम करवाया गया और नॉन कोविड डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द करवाई गई ।

रूद्राक्ष हॉस्पिटल द्वारा अधिक बिल जारी करने के कारण

विशाल दिक्षित को 24 हजार रुपए, रवीश अग्रवाल को 8 हजार रुपए, पुरेंद्र पांडे 12 हजार रुपए, यश तानपुरे 12 हजार रुपए की राशि वापस कराई गई।

मुकेश तनवानी को आरकेडीएफ हॉस्पिटल द्वारा 1 लाख 67 हजार 500 का बिल दिए जाने की शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रबंधन से 50 हजार रुपए वापस दिलवाए गए ।

 हुज़ूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव और टीम द्वारा नीलबड़ में संचालित कोविड हॉस्पिटल हक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों से जाकर पूछताछ की गई एवं पूर्व में डिस्चार्ज किए गए मरीजों के बिलों की जांच की गई, जिसमें मरीज श्री अश्विनी पुरोहित 20 अप्रैल को एडमिट होकर 03 मई 2021 को डिस्चार्ज हुआ था जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा 3 लाख 47 हजार  का बिल बनाया गया जिसमें से मरीज को 47 हजार की छूट देकर 3 लाख जमा    कराये गये थे लेकिन  बिल में अनियमितता होने के कारण 40 हजार राशि वापस कराई  । मरीज के भाई श्री अवधेश पुरोहित को वापस कराया गया एवं हॉस्पिटल प्रबंधन को हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं की पुनरावृति ना की जाए। 

     ग्राम ईटखेड़ी में स्थित आयुष्मान भारत अस्पताल प्रबंधन से श्री अजय गुप्ता मरीज को 1लाख 40 हजार की राशि वापस कराई गई।

     एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय द्वारा  इसी तरह मरीज श्री कपिल आहूजा पिछले 20 दिनों से एवीएम हॉस्पिटल के आईसीयू में है मरोज के परिवार जन हॉस्पिटल द्वारा की जा रही बिलिंग से संतुष्ट नहीं होने के कारण उनके मौखिक अनुरोध पर एसडीएम बैरागढ़ मनोज उपाध्याय के द्वारा एबीएम हॉस्पिटल के संचालक से बात की गई। हॉस्पिटल संचालक द्वारा हॉस्पिटल का प्रतिदिन का चार्ज वेंटिलेटर सहित 15 हजार निर्धारित किया गया। हॉस्पिटल के द्वारा मेडिसन चार्ज एवं प्लाज्मा आदि तथा अन्य खर्चा की लॉजिकल बिलिंग करने की सहमति दी गई।  मरीज अभी भी हॉस्पिटल में उपचार है। मरीज के पिता हॉस्पिटल के द्वारा किए गए कंसीडरेशन से सहमत हैं। तथा उनके द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।