जबलपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जबलपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 सितंबर 2021

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जबलपुर-: #AzadiKaAmritMahotsav  पर बलिदानी पिता-पुत्र की प्रतिमा पर किए श्रद्धा-सुमन अर्पित ,केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164वें बलिदान दिवस पर आज  जबलपुर के मालगोदाम चौक पहुँचकर यहाँ स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

            केन्द्रीय गृह मंत्री शाह को मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कुलस्ते ने स्वाधीनता आंदोलन के नायक राजा शंकरशाह  एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मंडला जिला स्थित पवित्र जन्म स्थली और रामनगर मंडला में स्थापित गोंडवाना साम्राज्य के राजस्तंभ का चित्र भेंट किया।

                आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा का स्मरण किया। गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है, जिन्हें तोप के मुँह से बांध कर मृत्यु दी गई।

कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राकेश सिंह , गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा , जबलपुर जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहुलाल , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और विधायक नंदनी मरावी उपस्थित रहे।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अचानक कटनी पहुंचे आईजी,अधिकारियों की ली बैठक , लंबित मामलों का निराकरण करने, त्वरित न्याय दिलाने दिए निर्देश

कटनी :- सोमवार को अचानक उमेश जोगा पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर कटनी पहुँचे और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पदस्थ राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में बैठक ली। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन द्वारा जिले में लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालय / थानों में आने वाले आवेदकों की स्वयं समस्याओं को सुनने व शिकायतों का समयावधि में त्वरित वैधानिक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधिकारी, कर्मचारी आम जनता से सौम्यतापूर्वक व्यवहार करें , किसी भी व्यक्ति से गाली - गलौज , मारपीट नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराधों की समीक्षा पर विगत वर्ष की तुलना में जिन - जिन अपराधों में वृद्धि हुई है , उन सभी अपराधों के बढ़ने के कारणों एवं घटनास्थल जाकर अपराधों की समीक्षा कर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया । न्यायालय में लंबित अपराधों की मॉनीटरिंग कर साक्षियों को नियत पेशी दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने एवं अभियोजन अधिकारियों से सतत् समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शत - प्रतिशत सजा कराये जाने के लिये निर्देशित किया गया।


11 प्रकरणों की हुई समीक्षा

 पूर्व वर्ष के 19 चिन्हित प्रकरण एवं इस वर्ष चिन्हित 11 प्रकरणों की समीक्षा आईजी ने कर सभी प्रकरणों में निर्णय कराया जाकर सजा कराये जाने एवं गंभीर प्रकरणों को चिन्हित प्रकरणों की श्रेणी में चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया । अनुभाग / थाना क्षेत्र में निवासरत् गणमान्य नागरिकों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार एवं समन्वय रखने , जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने के लिये आसूचना संकलन को मजबूत बनाने एवं नगर / ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी का प्रतिशत बढ़ाये जाने एवं क्षेत्र के सभी गुण्डे , बदमाशों पर पूर्णतः नजर रखने व घटना घटित करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे कि सम्पत्ति संबंधी अपराधों में भी कमी लाई जा सके । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों / थाना प्रभारियों को पूर्ण व्यावसायिक दक्षता से अपराधों की विवेचना करने व विवेचना का स्तर अच्छा बनाये रखने की समझाइश दी गई , जिससे कि अधिक से अधिक प्रकरणों में आरोपियों को सजा हो सके ।


पुलिस कर्मियों को तत्काल उपलब्ध कराएं स्वास्थ्य सुविधा

 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पदस्थ पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर उन्हें तत्काल आवश्यक इलाज मुहैया करायें तथा वर्तमान में कोरोना एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुये सभी कार्यालयों , थानों , रक्षित केन्द्र एवं शासकीय आवासों में दवाइयों का छिड़काव करने , साफ - सफाई रखने एवं शासन द्वारा कोरोना हेतु जारी गाइडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में अवैध शराब , जहरीली शराब बनाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 17 वर्षीय किशोर सहित 2 गिरफ्तार, 140 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

जबलपुर-: पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक 17 वर्षिय किशोर एवं एक युवक को 140 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है

                थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज  दिनांक 11-9-21 की रात्रि लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जिनमें एक लड़का काले रंग की शर्ट पहने है लम्बे बाल तथा दूसरा लड़का लाल रंग की हाफ टी शर्ट पहने है, दोनों जहरीले   प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खडे है सूचना पर उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अंसोलिया एवं आरक्षक रामजी पाण्डे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान घसिया कालोनी शौचालय के पास  दबिश दी गयी जहां  मुखबिर के बताये हुलिये के खडे 2 युवक पुलिस केा देखकर भागने लगे,  जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम  अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा दूसरे ने नाम बताते हुये उम्र 17 वर्ष बतायी ।  दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिलाष जाट  एक पीले रंग के थैले में सफेद पारदर्शी 10 एमएल की 70 नग  इंजैक्शन रखे मिला जिनके ऊपर कागज की चिट निकाल दी गयीं थी पूछने पर अभिलाष ने एविल इंजेक्शन होना बताया, तथा 17 वर्षिय किशोर एक  काली रंग की पालीथीन में  ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग  इंजेक्शन रखे मिला। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध 328 भादवि एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्ंबध मे पूछताछ जारी है।

रविवार, 5 सितंबर 2021

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पर जबलपुर में रासुका की कार्रवाई के बाद कटनी में भी निरस्त किये गए शस्त्र लाइसेंस, परिजनों के नाम पर ले रखे थे कई शास्त्रों के लाइसेंस

कटनी - जबलपुर में रासुका के तहत अब्दुल रज्जाक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रज्जाक के ठिकानों पर हुई कार्यवाही के दौरान सामने आया कि, उसके घर पर मिली बंदूकों के शस्त्र लाइसेंस कटनी से जारी किए गए थे। जबलपुर पुलिस की कार्यवाही और जबलपुर पुलिस अधीक्षक पत्र के आधार पर कटनी में रज्जाक के परिजनों के नाम पर जारी किए गए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने की है।

      कटनी में अब्दुल रज्जाक निवासी नया मोहल्ला ओमती की पत्नी सुबीना बेगम के नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर रायफल व 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक का लाइसेंस कटनी से लिया गया था। इसके अलावा मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वाहिद जो आरोपी रज्जाक का भाई है,उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास थाना स्लीमनाबाद का पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस, सुल्ताना बेगम पति मोहम्मद महमूद जो आरोपी रज्जाक के भाई की पत्नी है उसके नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास कटनी के नाम से एनपी बोर का लाइसेंस प्राप्त किया गया था।

  वही शमीम बानो पति मोहम्मद रियाज जो आरोपी रज्जाक के दूसरे भाई की पत्नी हैं उसके नाम से भी एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल निमास का पता दर्शाकर एनपी बोर के दो शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किए गए।इसी प्रकार सबा आरा पति मोहम्मद सरुराज जो आरोपी रज्जाक के बेटे की पत्नी है, उसके नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल स्लीमनाबाद का नाम पता दर्शाकर एनपी बोर शस्त्र लाइसेंस लिया गया था।

      आरोपी रज्जाक ने अपने एक अन्य भाई मोहम्मद रियाज पिता अब्दुल वहीद के नाम से एसडब्ल्यू एंड संस मार्बल माइंस निमास के पते पर उसके नाम से एनपी बोर एवं रायफल के 3 शस्त्र लाइसेंस भी प्राप्त किये थे।

      आरोपी अब्दुल रज्जाक एवं अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त पत्र के आधार पर अपराधी अपने परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों व परिवार की महिलाओं के नाम पर शस्त्र लाइसेंस लेकर उसका उपयोग अपराध और समाज में भय व्याप्त करने के लिए कर रहा था। पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर मिश्रा ने लोक शान्ति एवं सुरक्षा की दृष्टि से कटनी से सभी जारी हुए शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया है। साथ ही आदेश दिया है कि, सभी शस्त्रों को लोक शांति व सुरक्षा के लिए तत्काल थाना ओमती जबलपुर में जमा कराएं।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

शुक्रवार, 14 मई 2021

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज

जबलपुर -: होमआइसोलेशन का सख्ती से पालन कराने के कलेक्टर IAS Karmveer Sharma द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज गोरखपुर तहसील के अंतर्गत घर से बाहर घूमते मिले कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव नितिन रजक एवं सपना रजक बिग बाजार के सामने ग्वारीघाट क्षेत्र के निवासी हैं। तहसीलदार गोरखपुर ने बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब ग्वारीघाट क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भेंट करने उनके निवास जा रही थी तब नितिन रजक एवं सपना रजक घर से बाहर घूमते हुए पाये गये। उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने होमआइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें होमआइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

शनिवार, 8 मई 2021

रेमडिसिवर इंजेक्शन की जांच पूरी होने तक 3 दुकानें हुईं सील

जबलपुर -:कलेक्टर श्री IAS कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी ने आज सिविक सेंटर स्थित दवा बाजार में भगवती फार्म सेल्स एवं मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज मैं रेमडिसिवर इंजेक्शन संबंध में जांच की तथा जांच पूरी होने तक उक्त दुकानों को सील कर दिया है कार्यवाही के दौरान सीएसपी ओमती, आरडी भारद्वाज, टीआई ओमती एसपी बघेल, अतिरिक्त तहसीलदार नेहा जैन सहित ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे साथ में थीं।

इसी प्रकार नायाब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल ने बताया कि आधारताल बिरसा मुंडा चौक स्थित सत्येन्द्र मेडिकोज स्टोर का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा जांच का पंचनामा तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि सत्येन्द्र मेडिकोज में रेमडिसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता तथा वितरण के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक इस दवा दुकान को सील किया गया। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी आधारताल की उपस्थिति में की गई।

गुरुवार, 6 मई 2021

रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को किया गिरफ्तार, हॉस्पिटल का कर्मचारी गिरफ्तार

जबलपुर -:पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कासवानी के मार्गदर्शन में, सी एस पी अखिलेश गौर की टीम द्वारा की गई कार्रवाई । CSP अखिलेश गौर ने बताया गया है कि थाना गोहलपुर में दिनांक 5 मई 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कोविड-19 के मरीजों को उनके जीवन के बचाने हेतु जो रेम डिसीवर वैक्सीन इंजेक्शन लगाया जाता है दो व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल मैं बेचने हेतु न्यू लाइफ ट्रामा हॉस्पिटल के सामने चंडाल भाटा शराब दुकान के पास खड़े हैं इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना गोहलपुर टीआई आरके गौतम एवं उनकी टीम के  उप निरीक्षक पीएस धुर्वे तथा अन्य स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल चालक शाहनवाज पिता हैदर खान उम्र 30 साल निवासी मौलाना वार्ड छोटी मस्जिद के पास पनागर एवं उसका सहयोगी विवेक पिता राजेश चौधरी उम्र 27 साल निवासी सी एम एस कंपाउंड थाना घमापुर क्षेत्र का मिला जिनकी जामा तलाशी ली गई तो इनके पास से 1-1 रेमडिसीवर इंजेक्शन, और मोबाइल फोन भी मिले जिन्हें जब किया गया । दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 441 /2021 धारा 3/7 ईसी एक्ट, एवं 188 269 270 भारतीय दंड विधान 5357 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 और महामारी अधिनियम 1897 की धारा तीन के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।प्रकरण में जप्त शुदा   रैम रिसीवर इंजेक्शन कहां से खरीदा है अथवा अस्पताल से प्राप्त किया है इस संबंध में विवेचना की जा रही है आज आरोपी गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

सोशल मीडिया फेसबुक पर भ्रामक समाचार वीडियो प्रचारित करने वाला गिरफ्तार ,

जबलपुर -: सोशल मीडिया फेसबुक पर एक भ्रामक समाचार वीडियो प्रचारित किया गया जिसमें जबलपुर में लाॅकडाउन के उल्लंघन करने पर गोली मारने के आदेश जारी होना बताया जा रहा है जो कि पूर्णतः भ्रामक एवं असत्य था।

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संज्ञान लेते हुये फेस बुक पर स्वयं ही खंडन किया एवं फेसबुक पर भ्रामक वीडियो किसके द्वारा डाला गया है की पतासाजी के सम्बंध मे सायबर सेल को तत्काल आदेशित किया गया।

                पतासाजी पर फेसबुक पर भ्रामक वीडियो एस.बी.आई. कालोनी चेराीताल निवासी दुर्गेश चौधरी जो कि कपडे की दुकान मे काम करता है के द्वारा डालना पाये जाने पर पतासाजी करते हुये थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम के द्वारा दुर्गेश चौधरी उम्र 29 वर्ष को पकडा गया है, दुर्गेश चौधरी के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं धारा 54 आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्रतिवेदन तैयार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया जा रहा है।

                  पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील कि हैं सोशल मीडिया की सभी साईट्स जैसे वाट्सअप, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम, आदि की निगरानी जबलपुर सायबर सेल टीम के द्वारा निरंतर की जा रही है, कोरोना वायरस के विषय मेें किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, खबर/सूचना  एवं धार्मिक/साम्प्रदायिक भावना को आघात पहुंचाने वाले पोस्ट/ आॅडियो/वीडियो/मैसिज  फेस बुक, वाट्सअप, इंस्टाग्राम, ट्यूटर पर न प्रसारित करें और न ही फाॅरवर्ड करें, ऐसा करने वालो पर सख्त कार्यवाही आईटी एक्ट एंव आपदा प्रबंधन एक्ट तथा महामारी अधिनियम के तहत की जावेगी।

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर दो व्यक्तियों को जेल भेजने के आदेश

जबलपुर -: रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य 18 हजार रुपए में बेचने पर  जिला दंडाधिकारी जबलपुर श्री IAS कर्मवीर शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक नितिन विश्वकर्मा पिता सुनील कुमार विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी कटियाघाट गौर नदी के पास चौकी गौर थाना बरेला जिला जबलपुर (मप्र) के विरूद्ध चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (1) (2) के तहत अनावेदक को 6 माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है। 

इसी प्रकार रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य 18 हजार रुपए में बेचने पर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी  श्री  शर्मा द्वारा अनावेदक श्री सुदामा बघेल पिता हल्कूदास बघेल उम्र 41 साल निवासी पुष्पनगर थाना लार्डगंज जिला जबलपुर के विरूद्ध चोरबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (1) (2) के तहत अनावेदक को 6 माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है।


मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

चुनाव प्रचार दौरान कोविड़ 19 गाइड लाइन पालन न करने मामले पर हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार सहित राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में मांगा जबाब ।

जबलपुर -: देश भर में कोविड़ 19 संक्रमण बढ़ोतरी के बीच चुनावी रैलियां कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए निकाली गई । वही मध्यप्रदेश में भी दमोह जिले में ऐसी स्तिथि देखने मिली, जिसको  लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने कोविड़ 19 गाइड लाइन का पालन न होने पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नोटिश जारी कर जवाब मांगा है। वही राज्य निर्वाचंन आयोग को भी नोटिस को जारी किया गया है और 26 अप्रेल तक जवाब भी मांगा गया है।

दरअसल एक जनहित याचिका में यह आरोप लगा है कि प्रदेश और दूसरे राज्यों में हो रही चुनावी रैलियों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते संक्रमण और तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस अतुल श्रीधन की बेंच ने यह नोटिस जारी किया। वही हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता अधिवक्ता पीसी पालीवाल और उमेश त्रिवेदी की ओर से दायर की गई है, जिसमें कहां गया है कि दमोह उपचुनाव और देश के दूसरे राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के प्रचार प्रसार में नेता-मंत्री कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से कोरोना बढ़ रहा है वही प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।।

रविवार, 18 अप्रैल 2021

दूसरे चरण में विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन जबलपुर पहुंचे ,कटनी के लिए 304 रेमडिसीविर इंजेक्शन

जबलपुर -: आज रविवार देर शाम को जबलपुर संभाग के लिये  रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई। उल्लेखनीय है शासकीय विमान से पहले भी जबलपुर को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 39 बॉक्स दिये गये थे। 

विक्टोरिया अस्पताल के डॉ धीरज दावंडे ने बताया कि शासकीय विमान से 21 बॉक्स रेमडेसिविर इन्जेक्शन जबलपुर पहुंचे जिन्हें उन्होंने प्राप्त किया।उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए 813, कटनी के लिए 304,नरसिंहपुर के लिए 185, सिवनी के लिए 134, छिंदवाड़ा के लिए 234, बालाघाट के लिए 148,डिंडोरी के लिए 75 व मंडला के लिए 85 रेमडेसिविर की इंजेक्शन है।


मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

भारी मात्रा में जप्तशुदा मादक गांजा एवं स्मैक का एसीसी कैमोर प्लांट में किया गया विनष्टीकरण

कटनी -: आज उच्चस्तरीय  ड्रग विनस्टिकरण समिति जबलपुर जोन एवं ड्रग विनष्टिकरण समिति छिंदवाड़ा रेंज एवं जबलपुर रेंज के द्वारा समिति के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान,  सदस्य पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ,पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा  विवेक अग्रवाल (प्रभारी उमनि रेंज छिंदवाडा), पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक एवं पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर विपुल श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी की उपस्थिति में कटनी स्थित एसीसी कैमोर प्लांट में मादक पदार्थ के विनष्टिकरण की कार्यवाही संपादित की गई। 

उक्त कार्यवाही में जबलपुर जोन के पांचो जिले के कुल कुल 191 प्रकरणों में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक के विनष्टिकरण की कार्रवाई की गई जिसमें माननीय न्यायालय के नाजरात में रखे 62 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ का भी विनष्टिकरण किया गया। इनमें 156 प्रकरणों में 3202.040 किलोग्राम गांजा, 33 प्रकरणों में 1 किलो 737 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक एवं दो प्रकरणों में 116 गांजे के पौधे का विनष्टीकरण किया गया। जिला जबलपुर के कुल 119 प्रकरण मे 573 किलोग्राम गांजा एंव 11 प्रकरण में 1 किलो 482 ग्राम स्मैक, जिला कटनी के 15 प्रकरण में 124 किलोग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 4 ग्राम स्मैक, जिला सिवनी 4 प्रकरण में 2193 किलो 320 ग्राम गांजा एवं 02 प्रकरणों मे जप्तषुदा 116 गांजे के पौधे, जिला छिंदवाडा का 13 प्रकरण में 116 किलों 320 ग्राम गांजा, जिला नरसिंहपुर के 5 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम गांजा एवं 19 प्रकरण मे 251 ग्राम स्मैक का विनष्टिकरण किया गया। 

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकड़े गये,1 लैपटाप, 1 टीव्ही, 12 मोबाइल, एंव नगदी 1250 रूपये 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है जप्त

जबलपुर -: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन  में थाना गोहलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

        थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सूजीपुरा मौहल्ला में पंकज मल्लाह अपने घर मे आईपीएल के मैच में रनों पर हार जीत का दांव लगवाकर  सट्टा लिख रहा है,  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पंकज मल्लाह के किराये के मकान में दबिश दी गयीं जहा कमरे के अंदर से टेलीविजन चलने एंव मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी कमरे का गेट खोलकर देखा तो 3 व्यक्ति कमरे में बैठकर टीव्ही पर आईपीएल टूर्नामेण्ट का सनराईजर हैदराबाद एवं कोलकाता नाईड राइडर का मैच लाईव देख रहे थे तथा मोबाइल फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 02 रजिस्टर एवं 1 लेपटाॅप मे हिसाब मेन्टेन कर रहे थे,  मोबाइल फोन, रजिस्टर एवं अन्य सामान रखा हुआ था तीनों नेे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज मल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी सूजी मौहल्ला स्कूल के सामने गोहलपुर, राहुल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे छोटा फुहारा गोहलपुर, आकाश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे बढ़ई मौहल्ला गोहलपुर बताते हुये रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना  स्वीकार किया आरोपियों द्वारा मैच के रनों पर दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों से एक फिलिप्स कम्पनी की बाक्स वाली टीव्ही मय रिमोट , लिनेवो कम्पनी का लेपटाॅप जिसमे चार्जिंग एडाप्टर एव माउस लगा है, 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है, 4 वीवो कम्पनी के मोबाइल, 2 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल, 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल, ,2 इंटेक्स कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 2 सेल्लेसर कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 1 आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल, 2 चार्जर एंव नगदी 1250 रूपये जप्त करते हुये धारा 3/4, 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।  उप निरीक्षक मयंक सिंह , प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष असाटी, अंदेश , अंकुुर, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

सोमवार, 22 मार्च 2021

न्यायालय के बाहर वकील को मारी गोली , गंभीर हालात मे जबलपुर रिफर

जबलपुर -: सिहोरा कोर्ट के बाहर घर जाने के लिए निकले अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों  ने गोली मार दी। गोली वकील के पेट में लगी है। जिसको इलाज के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया है। गोलीकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच  शुरू कर दी है।  वकील सूर्यभान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी गनियारी, कोर्ट का काम निपटाकर घर जाने के लिए कोर्ट से बाहर निकला और जैसे ही कोर्ट की बांउड्री बाल के बाहर होकर हरियाणा गैरेज के सामने पैदल पहुँचा उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने जिन्होंने काले रंग का गमझा मुंह मे बांध रखा था गोली मार दी । एसडीओपी कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्राना  मझौली का रहने वाला सूर्यभान सिंह पर  अज्ञात हमलावरों द्वारा उसके ऊपर गोली दाग दी । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कई जगह दबिश दी है। पुलिस ने सभी पहलुओं जांच शुरू कर दी है।।