मंगलवार, 19 अगस्त 2025

12 दिन बाद मिली राहत – नेपाल बॉर्डर से बरामद हुई कटनी की अर्चना तिवारी, भोपाल ला रही GRP पुलिस टीम

भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से सुरक्षित बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार अर्चना तिवारी 12 दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू की और लगातार तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन तथा मुखबिर तंत्र के आधार पर टीम गठित की।

पुलिस की मेहनत रंग लाई और महिला को नेपाल बॉर्डर के निकट स्थित लखीमपुर खीरी से सुरक्षित बरामद किया गया। पुलिस टीम अर्चना तिवारी को लेकर भोपाल रवाना हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार ने बताया कि अर्चना तिवारी को मामले में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। वहीं, महिला के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।

क्या बोले रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार -



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें