मंगलवार, 9 सितंबर 2025

चोरी के बाद रेल कर्मचारी का क्वार्टर जला, आक्रोशित कर्मचारियों ने किया घेराव – जिले में अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस

कटनी। जिले में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई केवल प्रेस विज्ञप्ति जारी करने तक सीमित होकर रह गई है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बीती रात रेलवे क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने रेल कर्मचारी वीरन दास रैदास के क्वार्टर को निशाना बनाया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने क्वार्टर को आग के हवाले कर दिया, जिससे घर-गृहस्थी का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।

इस घटना से गुस्साए रेल कर्मचारियों ने आज सुबह एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव किया और आरपीएफ व जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। कर्मचारियों का कहना था कि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं और लगातार घटनाओं के बावजूद अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा।

रेलकर्मियों का प्रदर्शन समाचार लिखे जाने तक जारी था। लोगों का कहना है कि जिले में चोरी, लूट और आगजनी जैसी वारदातें आम हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कार्यवाही सिर्फ कागजों तक सीमित है। बढ़ते अपराध और नाकाम पुलिसिंग से नागरिकों में असुरक्षा और आक्रोश दोनों गहराते जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें