इंदौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंदौर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 जनवरी 2022

बड़ी घटना - बस और ट्रक में भिड़ंत , घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी

कटनी - कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत चाका में बड़े हनुमान जी मंदिर के पास बस और ट्रक की भिड़ंत  हो जाने से 7लोग घायल जिसमे 2 गंभीर बताये जा रहे हैं। 

कुठला पुलिस मौके से घायलों को लेकर  उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुँची।।

गुरुवार, 6 मई 2021

कलेक्टर पर आरोप लगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया त्यागपत्र , वही दूसरे वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने SDM पर अभद्रता का आरोप लगा दिया त्यागपत्र

इंदौर -: मध्यप्रदेश के  इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉक्टर पूर्णिमा गाडरिया और मानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर एस तोमर ने अपना-अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार डॉ गाडरिया ने स्वास्थ्य आयुक्त, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रदेश को अपना इस्तीफा अग्रेषित किया है।

इसी तरह डॉक्टर आर एस तोमर ने सीएमएचओ इंदौर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

डॉ गाडरिया द्वारा प्रेषित इस्तीफा में इस्तीफा के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है।

उन्होंने बेहद संक्षिप्त पत्र में 5 मई 2021 को शासकीय सेवा से त्यागपत्र देने का उल्लेख किया है। उधर डॉ. डागरिया ने त्यागपत्र की वजह बताते हुए कहा कि वे जिला कलेक्टर के व्यव्हार से आहत है। 

उधर मानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तोमर ने अपना त्यागपत्र सीएमएचओ इंदौर को सौंप दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने इस्तीफे में (एसडीएम) पर अभद्रता, अशिष्टता और आरोप लगाए है। डॉ बी एस सैत्या ने डॉ तोमर का त्यागपत्र पत्र की पुष्टि की है।

दोनों अधिकारीयों के त्यागपत्र के संबंध जिले के उच्च अधिकारियों ने फ़िलहाल प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।

रविवार, 2 मई 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता अजय माली ने शहर की गलियों में घूम घूम कर सैनेटाइज , कोविड 19 से बचाव के लिए लोगो को किया जागरूक

कटनी -: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता एवं बचाव हेतु प्रशासन सहित कटनी के विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।  

     विगत दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अजय वीरभद्र माली द्वारा कटनी की विभिन्न गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव  और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।।

   अजय वीरभद्र माली ने बताया कि ABVP स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। 

   माली ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें, मास्क अवश्य लगाएं एवं दो गज की दूरी अवश्य रखें।

रविवार, 25 अप्रैल 2021

आज वायु सेना के विमान से 3 ऑक्सीजन टैंकर किए जाएंगे एयरलिफ़्ट

इंदौर -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। 

राज्य शासन द्वारा लगातार 3 दिनों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वायु मार्ग से ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं। 

भारतीय वायुसेना के C17 एयरक्राफ्ट रविवार को इंदौर एयरपोर्ट से 3 खाली ऑक्सीजन टैंकर गुजरात के जामनगर भेजे जाएंगे।

इसी क्रम में प्राणवायु लेने आज तीसरी बार इंदौर एयरपोर्ट से वायुसेना का विमान जामनगर के लिए रवाना हुआ है।

रविवार दोपहर 2.40 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट से एक खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ।

विमान के माध्यम से शाम को फिर से दो और खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजे जाएंगे। वायु मार्ग से टैंकर भेजकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं।