prayagraaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
prayagraaj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 मार्च 2021

महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास

कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जैन समाज के महान वैज्ञानिक दिगम्बर जैनाचार्य परमपूज्य आचार्य 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज विगत दिनों दमोह से कुण्डलपुर, रैपुरा, सिहुड़ी, बडग़ांव, से बाकल, बहोरीबंद, बिलहरी से पद बिहार करते हुए गत शाम कटनी के हाउसिंग बोर्ड में पदार्पण हुआ जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुनिश्री के आगमन से जैन समाज हर्षोल्लासित है। महान वैज्ञानिक संत जैनाचर्य श्री निर्भय सागर महाराज का आज 7 साधुओं के साथ नगर प्रवेश होगा और जैन समाज के तत्वाधान में उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। इसके लिए समाज के धर्म सज्जनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। महान संत श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन समाज के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से जैन समाज अति हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होगा और मुनिश्री के सानिध्य में धर्मलाभ उठाकर अपने आप को गौरांवित महसूस करेंगे। पूरी जैन समाज इस अवसर का धर्म लाभ उठाने के लिए आतुर है।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

शर्मनाक: आखिरकार लापरवाह डॉक्टर और सिस्टम के चलते मासूम ने तोडा दम

प्रयागराज :-  आज फिर एक बार मानवता शर्मसार हो गई है। जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है उनके लालच और लापरवाही का नतीजा यह रहा कि एक तीन वर्षीय मासूम जिंदगी को अलविदा कह गई और चिकित्सीय सिस्टम को मुंह मे तमाचा मारकर बिदा हो गई। बता दें कि कुछ दिन पहले एक पत्रकार द्वारा तीन वर्षीय मासूम खुशी का वीडियो वायरल किया गया था जिसके पेट मे चीरा लगाया गया था। यह ऑपरेशन प्रयागराज में यूनाइटेड हॉस्पिटल में लगाया गया था। जहां एक बार ऑपरेशन किया गया जिसके लिए दो लाख रुपए जमा कराए थे। लेकिन किन्ही कारणों से कुछ दिनों बाद फिर से उसी जगह चीरा लगाकर ऑपरेशन किया गया जिसके लिये उन्होंने मासूम के गरीब माँ-बाप से 5 लाख रुपये की मांग की। गरीब मां-बाप इतने रुपये का इंतजाम नही कर पाए थे जिसके कारण यूनाइटेड हॉस्पिटल से मौसम बच्ची की बहार निकाल दिया गया। जबकि बच्ची के पेट मे लगाए गए चीरे पर टांका भी नही लगाया। वायरल वीडियो में मासूम किसी तरह सांस ले रही थी। इस वायरल वीडियो को जिसने भी देख उसकी आह निकल गई लेकिन किसी भी सामाजिक संगठन, सरकारी विभागों या जनप्रतिनिधि ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई। नतीजा यह हुआ कि उस मासूम ने कुछ दिनों बाद दम तोड़ दिया। चिकित्सक की लापरवाही से एक बच्ची की मौत से आक्रोशित जय जवान जय हिंद मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर मृतक बच्ची खुशी मिश्रा को न्याय देने और आरोपी चिकित्सक अस्पताल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है बता दें कि लाखों रुपए की रकम लेने के बाद यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीज का इलाज करने की बजाय उसे अस्पताल से बाहर कर दिया जिसने 3 वर्ष की मासूम बच्ची खुशी मिश्रा की मौत हो गई बच्ची की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर पिपरी थाना पुलिस ने आरोपी चिकित्सक डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी चिकित्सक की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बुधवार को सुभाष चौराहे इलाहाबाद पर जय जवान जय किसान मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सुशील जयहिंद एडवोकेट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और खुशी बच्ची की मौत पर उसको न्याय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने आवाज बुलंद की।