bhopal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bhopal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 जुलाई 2025

मध्य प्रदेश पुलिस का बड़ा फैसला: ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया रील्स पर प्रतिबंध , सिविल ड्रेस में भी ड्यूटी के समय किसी भी तरह की रील या प्रमोशनल वीडियो बनाने पर रोक।

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर रील और वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं कि वर्दी की गरिमा और विभागीय अनुशासन बनाए रखने के लिए अब कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय मोबाइल से वीडियो नहीं बनाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

क्यों लिया गया यह फैसला? पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में कई पुलिसकर्मी वर्दी में अभिनय करते, डांस करते या डायलॉग बोलते हुए सोशल मीडिया पर रील्स बनाते हुए दिखाई दिए हैं। इन गतिविधियों ने विभाग की छवि को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है और इसे अनुशासनहीनता माना गया है।

मुख्य आदेश बिंदु:

 * ड्यूटी के दौरान वीडियो शूटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध।

 * वर्दी में सोशल मीडिया रील बनाना पूरी तरह निषेध।

 * सिविल ड्रेस में भी ड्यूटी के समय किसी भी तरह की रील या प्रमोशनल वीडियो बनाने पर रोक।

 * नियम उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी।

 * यह आदेश सभी जिलों के एसपी और थाना प्रभारियों को जारी कर दिया गया है।

                यह प्रतिबंध पुलिस अधिनियम और विभागीय आचरण संहिता के तहत लगाया गया है। इन नियमों के अनुसार, कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ऐसा कोई कार्य नहीं कर सकता जिससे सेवा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचे। वर्दी में वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करना इसी श्रेणी में आता है।

               हाल ही में, महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के कई ऐसे वायरल वीडियो सामने आए थे, जिनमें वे हथियारों के साथ म्यूजिक पर परफॉर्म करते या वर्दी की पृष्ठभूमि में ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करते दिख रहे थे। इन वीडियो को जनता ने भी अनुचित बताया था, जिससे विभाग की आलोचना हुई।

                पुलिस मुख्यालय का यह कदम वर्दी के सम्मान और जिम्मेदारी को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय है। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने की होड़ में विभागीय अनुशासन और गरिमा को बनाए रखना बेहद ज़रूरी है, ताकि पुलिस बल की छवि और विश्वसनीयता प्रभावित न हो।


बुधवार, 17 नवंबर 2021

टीबी से जुड़े भेदभाव और छुआछूत पर रिपोर्टिंग के लिए सर्जना चतुर्वेदी को फेलोशिप

भोपाल-: वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद अब मुमकिन नहीं लगता है कि हम इतनी जल्दी टीबी के खिलाफ जंग को जीत सकेंगे। टीबी से जुड़े स्वास्थ्य के  मुद्दों पर कार्य करने और उसके प्रति जनजागरूकता लाने के लिए रीच टीबी मीडिया फेलोशिप से प्रतिवर्ष देश में  राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भाषाओं के 14 पत्रकारों का चयन किया जाता है। इसमें वर्ष 2021 के लिए दैनिक भास्कर की पत्रकार सर्जना चतुर्वेदी को इस फैलोशिप के लिए चुना गया है। वह चेन्नई स्थित संस्था रीच में इस कार्यक्रम के तहत टीबी रोग पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य के लिए उन्हें 25 हजार रुपए की राशि फैलोशिप के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज भारत में रहते हैं और यह सिर्फ एक बीमारी नहीं बल्कि इस बीमारी के नाम पर होने वाली छुआछूत के कारण मरीज और उसके परिवार को मानसिक पीड़ा का भी सामना करना होता है। टीबी को लेकर समाज में फैले इस भेदभाव और वास्तविकता के संबंध में रिपोर्टिंग करके लोगों के नजरिये में बदलाव लाना मेरा प्रयास होगा।

शनिवार, 27 मार्च 2021

प्लेन क्रैश होने से कैप्टन सहित दो ट्रेनी पायलट घायल।

भोपाल -: शनिवार शाम एक ट्रेन छोटा प्लेन क्रेश हो गया है। इस छोटे प्लेन ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से कुछ ही समय पहले उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद खबर आई कि प्लेन क्रैश होकर गांधीनगर के पास खेत मे जा गिरा है। हादसे में एक कैप्टन और ट्रेनी पायलट घायल हो गए है। मौके से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है  प्लेन क्रैश होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुँच गई। हादसा भोपाल में गांधीनगर के पास बढ़वाई गांव के खेत मे हुआ हैं। जानकारी मिल रही है कि प्लेन का इंजन बन्द होजाने की वजह से यह ट्रेनी प्लेन खेत मे जा गिरा । प्लेन में कैप्टन अश्वनी शर्मा व साथियो सहित तीनो प्लेन को गुना लेकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही समस्त संबधित विभाग सक्रियता के साथ पहुँच गए।।

बरगी व्यपवर्तन परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा की

कटनी -: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब हुआ है। अब इस कार्य में बिल्कुल भी विलंब नहीं होना चाहिए। तुरंत सारी कार्रवाई पूर्ण करते हुए टनल का कार्य प्रारंभ करा जाए तथा इसे जल्दी से जल्दी पूर्ण किया जाए। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान गतदिवस मंत्रालय में बरगी व्यपवर्तन परियोजना की स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदाघाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम खेलावन पटेल, सतना सांसद श्री गणेश सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी केशरी उपस्थित थे।

निर्माण एजेंसी का कार्यकाल बढ़ाया जाए - बैठक में कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की दृष्टि से निर्णय लिया गया कि वर्तमान एजेंसी का कार्यकाल पहले आगामी 3 माह के लिए बढ़ाया जाए तथा इस दौरान निरंतर कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। यदि कार्य संतोषप्रद होता है तो समय अवधि आगे बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए।

पूरा तकनीकी स्टाफ बदलें - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब को अत्यंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाए और पूरा टेक्निकल स्टाफ बदला जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि अब कार्य में विलंब न हो तथा कार्य उच्च गुणवत्ता का हो।

यह है परियोजना तथा कार्य की स्थिति

बरगी व्यपवर्तन परियोजना की 11.95 किलोमीटर लंबी स्लीमनाबाद टनल के लिए अनुबंध मार्च 2008 में हुआ थाजिसे 40 माह की अवधि में जुलाई 2011 तक पूर्ण किए जाना था परंतु चार बार समय अवधि बढ़ाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। अभी तक कुल 5.74 किलोमीटर कार्य पूर्ण हुआ है तथा अभी 6.21 किलोमीटर टनल बनना शेष है। टनल की अनुबंधित लागत 799 करोड़ रुपए हैजिसमें से 560.70 करोड रुपए व्यय किए गए हैं। टनल से जबलपुर जिले के 60 हजार कटनी जिले की 21 हजार 823 तथा सतना जिले के 1 लाख 59 हजार 655 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। निर्माण एजेंसी मैसर्स पटेल - एसईडब्ल्यू (संयुक्त उपक्रम) हैदराबाद है।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

मानव अधिकार आयोग ने जारी किया डी आई जी के नाम गिरफ्तारी वारंट..

भोपाल(मप्र) -: मामला है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का जहाँ एक परिवार के अरसे से चले आ रहे विवाद का जिसमे मप्र मानवाधिकार आयोग के नरेंद्र न्यायधीश नरेंद्र कुमार जैन द्वारा कई सूचना पत्र भेजने के वाबजूद   डीआई भोपाल रेंज इरशाद वली ने जवाब देना उचित नही समझा।  अब आयोग के न्यायाधीश द्वारा DIG को 31 मार्च 2021 तक स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टिकरण देने के लिए कहा साथ ही इरशाद वली के खिलाफ 5 हजार का जमानती वारंट भी जारी कर दिया ।

यह ज़मानती गिरफ्तारी वारंट पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल पुलिस रेंज, भोपाल के जरिये तामील कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आयोग को 27 दिसम्बर 2019 को मकान नं. 19-20, शिव नगर कालोनी विदिशा रोड, फेस-1 भोपाल निवासी आवेदिका कविता पत्नी राकेश रावत गोंड व अन्य का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदिका ने लेख किया था कि देवरानी व जिठानी के मध्य विवाद होने पर अनावेदक एसआई राकेश तिवारी व अन्य पुलिस थाना छोला रोड, भोपाल द्वारा थाने में दोनों महिलाओं को बुलाकर मार-पीट करने, अश्लील हरकतें कर 50 हज़ार रूपयों की मांग की गई थी। साथ ही दोनों महिलाओं का अपराध बताये बिना व उनके परिजनों को सूचित किये बिना ही जेल भिजवा देने के अलावा इस संबंध में कहीं शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी देने की शिकायत की गई थी। इस मामले में आयोग ने 20 जनवरी 2020 से लेकर 24 दिसम्बर 2020 तक डीआईजी भोपाल इरशाद वली को कई नामजद सूचना पत्र भेजकर समय सीमा में प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया था।किंतु डीआईजी की ओर से प्रतिवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है।

इस पर आयोग द्वारा अब व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 32(ग) के अधीन डीआईजी भोपाल इरशाद वली को नामजद नोटिस जारी कर उन्हें निर्देशित किया कि वे 31 मार्च 2021 को आयोग के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें। आयोग ने डीआईजी भोपाल रेंज के नाम पांच हज़ार रूपये का ज़मानती गिरफ्तारी वारंट 18 मार्च 2021 को ही जारी कर दिया है।

बुधवार, 17 मार्च 2021

महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास

कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जैन समाज के महान वैज्ञानिक दिगम्बर जैनाचार्य परमपूज्य आचार्य 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज विगत दिनों दमोह से कुण्डलपुर, रैपुरा, सिहुड़ी, बडग़ांव, से बाकल, बहोरीबंद, बिलहरी से पद बिहार करते हुए गत शाम कटनी के हाउसिंग बोर्ड में पदार्पण हुआ जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुनिश्री के आगमन से जैन समाज हर्षोल्लासित है। महान वैज्ञानिक संत जैनाचर्य श्री निर्भय सागर महाराज का आज 7 साधुओं के साथ नगर प्रवेश होगा और जैन समाज के तत्वाधान में उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। इसके लिए समाज के धर्म सज्जनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। महान संत श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन समाज के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से जैन समाज अति हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होगा और मुनिश्री के सानिध्य में धर्मलाभ उठाकर अपने आप को गौरांवित महसूस करेंगे। पूरी जैन समाज इस अवसर का धर्म लाभ उठाने के लिए आतुर है।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

बड़वारा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए एनएसयूआई ने सैकड़ों छात्रों के साथ प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी /बड़वारा :- एनएसयूआई बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल बड़वारा महाविद्यालय पहुंच कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हर बार इस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में दिया जाता है जो उचित नहीं है बड़वारा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं कोसों दूर से पढ़ाई करने आते हैं साथ ही अधिकांश विद्यार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं ऐसे में जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाना छात्रों के लिए निम्न समस्याओं का सबब बन सकता है साथ ही कोरोनावायरस के कारण जो संपूर्ण देश तालाबंदी हुई थी उसकी वजह से छात्रों की काफी पढ़ाई अभी प्रभावित हुई है इसे ध्यान में रखते हुए आगामी परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए ताकि छात्र छात्राओं को अध्ययन करने के लिए समय मिल सके | हालांकि प्राचार्य इस मांग को जायज मानते हुए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कर जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया है

राज्यपाल ने सराहा "अपराजिता " को

कटनी/अमित तिवारी -:  "अपराजिता" ई मैगजीन हैं जिसका विमोचन जनसम्पर्क विभाग कटनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर अर्चना केवट व् जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल द्वारा कराया गया है| हलांकि ई मैगजीन "अपराजिता" जिले की आत्मनिर्भर व् स्वावलंबी महिलाओ पर आधारित है| जिसमे  जिले की उन सभी महिलाओ के साहस व् मेहनत के बारे में बताया गया है जो की आज लोगो के सामने एक मिशाल बन कर कायम हैं|

राज्यपाल ने भी की सराहना 

 मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्री मति आनंदी बैन ने भी ी मैगनीज "अपराजिता" को बताया नारी शक्ति के लिए समर्पित उन्होंने कहा की  "प्रगति घर-परिवार की हो या समाज की, या देश-प्रदेश की, उसकी नींव महिलाएं ही डालती हैं। नारी शक्ति को समर्पित ई-मैगज़ीन "अपराजिता" के प्रयास सराहनीय हैं"


"अपरजिता"  में इनकी रही भूमिका 

:- मार्गदर्शन

डॉ. सुदाम खाड़े, आयुक्त, जनसम्पर्क मध्यप्रदेश

 आशुतोष प्रताप सिंह, संचालक, जनसम्पर्क मध्यप्रदेश 

:- निर्देशन

 प्रियंक  मिश्रा, कलेक्टर, कटनी

:- परिकल्पना एवं संपादन

 सुनील वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी, कटनी

:- सहयोग

 अनिल राज तिवारी

 सर्जना चतुर्वेदी

 अभिषेक मिश्रा

 विजय सूर्यवंशी

 लालजी शर्मा

 दिनेश तोमर 


DSP ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में हड़कंप

धार -:  जिले के डही थाना क्षेत्र की है। जहां डीएसपी बीएस अहरवार ने अज्ञात कारणों के चलते अपने गृहनिवास डही के रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के तुरंत बाद डही थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जहां से मृतक डीएसपी बीएस अहरवार के निवास की जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।       -: इधर इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और धार जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि डीएसपी बीएस अहरवार भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ थे। वही आज उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। डीएसपी अहरवार कई दिनों से ड्यूटी से भी नदारद थे।

सोमवार, 8 मार्च 2021

ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का हुआ ई-विमोचन

कटनी -: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी द्वारा कटनी जिले की नारी शक्ति पर केन्द्रित ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का विमोचन हुआ। सीरो के तहत बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल एवं महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देने के उद्देश्य से सांकेतिक रुप से जिले की एक दिन की कलेक्टर बनीं अर्चना केवट ने ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का ई-विमोचन किया। 

 विमोचन के पूर्व ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ के संबंध में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह ई-संकलन जिले की उन नारी शक्तियों का है, जिन्होने अपने मजबूत हौसलों से अपनी उपस्थिति समाज में सशक्तता के साथ दर्शाई है और जो आज अन्य महिलाओं के लिये एक मिसाल है।

इस ई-मैग्जीन में कटनी की ’नारी शक्ति’ बन रही आर्थिक सशक्तीकरण की मिसाल, अर्चना केवटः जान की बाजी लगा “सम्मान“ बचाने वाली एक अपराजिता (आवरण कथा के रूप में लें), स्व-सहायता समूह को ताकत बना गांव के लिए बनी ‘शकुन’, बाधाओं को हराकर संगीता ने तैयार की नवनिर्माण की राह, स्कूली बच्चों के जीवन का उजियारा है ’शहनाज’, काशीबाई ने महिलाओं को बनाया शिक्षित, बच्चों को सेहतमंद, राधा के प्रयासों ने बदल कर रख दी तस्वीर, तकनीक के बूते खोली ’वर्षा’ ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, इंटरनेट को ताकत बना गांव को दिखाई ’उषा’ की किरण, महिला सशक्तीकरण की दिशा में वरदान सबित होगा स्वाबलंबन रुरल मार्केट जैसी खुद आत्मनिर्भर बनीं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल के रुप में खुद को साबित करने वाली महिलाओं के जीवन के संघर्ष की कहानियों को संजोया गया है। 

इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेति, जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी तथा महिलायें उपस्थित रहीं।

International Women's Day: एक दिन की ग्रह मंत्री बनी मीनाक्षी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया एक दिन के गृह मंत्री का सम्मान ।।

भोपाल :- महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा को एक दिन के लिए मध्यप्रदेश का गृहमंत्री बनाया गया । यह महिला कांस्टेबल ग्रह मंत्री  डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं । मीनाक्षी ने जनता की समस्याओं को सुनकर ओ एस डी को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए ।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को सम्मानित किया. यह सम्मान मीनाक्षी वर्मा के लिए सबसे बड़ा था. क्योंकि महिला दिवस उनके लिए इस कदर यादगार रहेगा यह उन्होंने नहीं सोचा था. जब उन्हें पता चला कि आज उन्हें एक दिन के लिए नरोत्तम मिश्रा की तरह काम करने का मौका मिलेगा तो वह हैरान रह गईं.ऑनरेरी होम मिनिस्टर मध्य प्रदेश मीनाक्षी वर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और ओएसडी एडीजीपी अशोक अवस्थी को निराकरण के लिए निर्देशित किया. रोजाना की तरह गृह मंत्री के बंगले पर कई लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. आज जब नरोत्तम मिश्रा सीट पर नहीं थे तो लोग भी हैरान रह गए. गृह मंत्री की सीट पर महिला कॉन्सटेबल को देखकर वो चौंक गए. हालांकि जब उन्हें पता चला कि आज नरोत्तम मिश्रा की जगह महिला कॉन्स्टेबल उनका काम करेंगी तो वे नॉर्मल हुए.इसके बाद लोगों ने अपनी समस्याओं को मीनाक्षी को बताया. मीनाक्षी ने भी होम मिनिस्टर की तरह शिकायतों को सुना और उन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ओएसडी अवस्थी को निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान नरोत्तम मिश्रा भी आमजन की तरह कुर्सी पर बैठे हुए थे. जो शिकायतें मीनाक्षी के पास से फॉरवर्ड हो कर आ रही थीं उन्हें देख भी रहे थे.

रविवार, 7 मार्च 2021

जिले की एक दिन की कलेक्टर बनेंगी अर्चना, 8 मार्च को संभालेंगी कार्यभार

कटनी - बहादुर बेटी अर्चना केवट को एक दिन का कलेक्टर बनाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया है। अर्चना को कलेक्टर बनने का अवसर 8 मार्च को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिलेगा। अर्चना 8 मार्च को कटनी जिले की एक दिन की कलेक्टर होंगी।

      इस दिन वे टाईम लिमिट की बैठक में विभिन्न विभागों का रिव्यू करेंगी। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम शीरो में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगी। अर्चना विभिन्न शासकीय कार्यों को भी संभालेंगी। 

सुश्री अर्चना बतौर कलेक्टर सोमवार 8 मार्च को प्रातः 10.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेंगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत चाका में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होंगी। इसके बाद अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 1 बजे बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम पहुंचेंगी। दोपहर 3 बजे वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण और शाम 4 बजे बालिका गृह का निरीक्षण करेंगी।

     गौरतलब है कि अर्चना ने अपने साहस और निडरता के दम पर आपराधिक तत्वों का सामना करते हुये उन्हें सलाखों तक पहुंचाने का साहसिक काम किया है। अर्चना ने बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व मनचलों से दो बच्चियों को बचाते हुए उन्हें पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। इसी बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री ने भी अर्चना को सम्मानित किया है।

जख्मी पांच गायों को गौमाता उपचार केंद्र चांडक चौक में मिला उपचार

कटनी  - गौमाता उपचार केंद्र चांडक चौक में रविवार को जख्मी पांच गौ माताओं का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। उपचार केंद्र अध्यक्ष सतीश सोनी के साथ टीम के सदस्य सेवा कार्य में जुटे हैं ।उपचार केंद्र में डॉक्टर नर्मदा शंकर अग्रवाल ,डॉ सुरेश आहूजा ,समाजसेवी जयराम दास पोपटानी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उपचार के बाद गौ माताओं को दलिया का सेवन गौ सेवकों ने कराया। 

आज जिले में प्रत्यासी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण ,पार्षद व महापौर दावेदारों का हुआ साक्षात्कार,सभी वार्डों में होंगे आप के प्रत्यासी

कटनी - जिला कार्यालय में दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री सुरेश कठैत जी का आगमन कटनी हुआ आज कटनी में महापौर,पार्षद ,नगर परिषद के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण था कटनी नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्रो से प्रत्याशियों से आवेदन मंगवाए गए थे जिसमें कटनी नगर निगम पार्षद पद पार्टी प्रत्यासी हेतु 49 फार्म व महापौर पद प्रत्यासी हेतु 5 फार्म सहित जिले आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी प्रत्यासी साक्षात्कार हेतु केंद्रीय जिला पर्यवेक्षक श्री कठैत जी व जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा जी की उपस्थिति में साक्षात्कार हुआ सभी आवेदन फार्म में टीप अंकित कर केन्द्रीय टीम को भेज दिए गए है जो कि आगामी समय मे उपयुक्त उम्मीदवारों की घोषणा प्रदेश आप प्रत्यासी चयन समिति करेगी ,केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री कठैत ने बताया कि आगामी समय मे प्रत्यासी चयन प्रक्रिया आगामी दो चरणों मे पूर्ण कर ली जावेगी ,कटनी जिले के समस्त वार्डों में आम आदमी पार्टी अपना प्रत्यासी  मैदान में पूरी ताकत से उतारेगी  जनता अब इन दोनों भ्रष्ट पार्टियों से नाता तोड़ रही है अब जनता आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के जन हितैसी कार्यो से प्रभावित है दिल्ली जैसा विकास कटनी में भी देखना चाहती है पार्टी प्रत्यासी चयन में किसी भी भ्रष्टाचार से लिप्त व्यक्ति को,किसी भी  चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट नही देगी पार्टी का प्रत्येक प्रत्यासी साफ सुथरी छवि व निष्ठावान समाज सेवी  होगा श्री कठैत ने कहा कि अभी तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उनमें युवा व शिक्षित व्यक्तियों ने ज्यादा आवेदन किया है कुल आवेदनों में 8 आवेदन महिलाओं के प्राप्त हुए है 

निश्चित कटनी  बदलाव चाहता है 

जबलपुर संभागीय प्रभारी श्री आशीष सिंगरहा जी ने सभी संभावित प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी संभावित प्रत्यासी अपने वार्डों में लोगों से निरंतर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को चिन्हित करें व उनके निराकरण करवाएं , जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 10 आवेदन आये थे व दूसरे चरण में 54 आवेदन केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने प्रत्याशियों सहित प्रस्तुत हुए,इससे स्पष्ट है कि कटनी की आम जनता कटनी की सूरत आम आदमी पार्टी के साथ बदलना चाहती है ,हम कटनी के नगर निगम के स्कूलों को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह बेहतर करेंगे,सभी विकसित अवैध कालोनियों को सर्व सुविधा युक्त  बनाया जाएगा,आज के इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता,आफत लाल यादव,सफक अहमद कुरैसी,विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,अंजुला बजाज, सुरेश जायसवाल,दीपक आजाद,मजीद भाई, विनोद गुप्ता,पिंटू मौर्या, के के कुशवाहा,समीमुद्दीन अंसारी,सोलंकी जी,प्रदीप मोहनानी,संजय छतवानी,अभिषेक बजाज,रामा चतुर्वेदी,नरेंद्र श्रीवास्तव,सब्बीर अहमद सुदामा इडनानी,नसीम सिद्दकि आदि पदाधिकारी जन उपस्थित रहे

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी की बैठक संपन्न

कटनी -
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की बैठक में सबसे पहले भगवान श्री परशुराम जी मां सरस्वती जी का पूजन कर स्कूल प्रांगण में औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया उसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए आर एस मेमोरियल की प्राचार्यएवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की जिला शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शशिप्रभा  ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सभी सदस्यों ने अपना अपना परिचय देते हुए अपने अपने विचार रखें जैसे कि घरेलू हिंसा रोजगार शिक्षा को लेकर बैठक में चर्चा हुई जिसमें रजनी पांडे जी जो कि गुरुकुल स्कूल की प्राचार्य हैं उन्होंने पहली से आठवीं तक के गरीब ब्राह्मण बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की समाजसेवी व अधिवक्ता अंजू रेखा तिवारी ने ब्राम्हण गरीब महिलाओं और बेटियों के केस निशुल्क करने की बात कहीं आराधना तिवारी ने महिला वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि आज तक 400 घरों को उनके द्वारा जोड़ा गया अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष मनीषा प्यासी ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला है जिसमें उन्होंने गरीब ब्राह्मण बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संगठन मंत्री ममता गर्ग ने संगठन को एकजुट होकर काम  करने और संगठित रहने की सलाह दी साथी महिला दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की जिला उपाध्यक्ष  पूर्णा त्रिपाठी रंजना पाठक अनुपम मिश्रा पार्वती शुक्ला स्नेह लता तिवारी कविता शुक्ला मोनिका शुक्ला पूर्वी पांडे सविता भारद्वाज की उपस्तिथि रही 

शनिवार, 6 मार्च 2021

अब दिव्यांगजनों, असहाय बुजुर्गों के घरों पर जाकर हो रहा खाद्यान्न वितरण

कटनी - दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो और उन्हें सुगमता से शासनप्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेइस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त एडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगजनोंवृद्धजनों और असहाय व्यक्तियों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये थे। जिसका क्रियान्वयन खाद्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर प्रारंभ किया जा चुका है। शनिवार से कार्य की शुरुआत बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में शुरु हो चुकी है।

            इस विषय पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने अपने अनुविभागीय क्षेत्र के लिये कार्ययोजना बनाई। जमीनीस्तर पर अधिकारियों को अलर्ट करते हुये आर्शीवाद अभियान के तहत जरुरतमंद असहायदिव्यांजन और बुजुर्गों के घरों में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करने के स्पष्ट आदेश दिये। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को ग्रामीण क्षत्रों में की गई।

            जिसके मद्धेनजर शनिवार को खाद्य विभाग द्वारा बहोरीबंद विकासखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में एैसे ही चिन्हित असहायवृद्धजन व दिव्यांगजनों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिसमें विभागीय अमले ने उनके घरों पर ही पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण किया। अपने घरों में ही सुगमता से विभागीय अमले द्वारा प्रदाय किये गये खाद्यान्न पर इन हितग्राहियों ने प्रशंसा करते हुये मैदानी स्तर के अमले को स्नेहपूर्वक अपना आर्शीवाद भी दिया है।

इस अभियान को आर्शीवाद अभियान का नाम दिया गया है। जिससे दिव्यांगजनोंवृद्ध और असहायों की मदद की जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के सतत् प्रयास भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जारी है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वागत सम्मान

भोपाल - अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तत्वधान में ब्राह्मण कुल के गौरव एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संरक्षक नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का स्वागत समारोह रखा गया जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेंद्र मिश्रा , एवं प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा , शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  वीरेंद्र त्रिपाठी , एवं भोपाल के संभाग प्रभारी उमेश तिवारी , भोपाल जिला अध्यक्ष आशीष तिवारी , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश पाठक , युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजा मिश्रा , एवं जिला पदाधिकारी सचिन , आनंद , सौरभ , संजय मिश्रा , मुकेश जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शासकीय महाविधालय बड़वारा में वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन

कटनी - शासकीय महाविधालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 अंतर्गत कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन राष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस वर्चुल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉ कैलाश चंद्र साइंटिस्ट, डायरेक्टर जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया कोलकाता एवं स्पेशल गेस्ट डॉ रीता भंडारी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्राणी विज्ञान विभाग शासकीय ओएफके महाविद्यालय जबलपुर, डॉ स्वामिककानू सम्बाथ साइंटिस्ट, सेंट्रल जोन रीजनल सेंटर जबलपुर,  डॉ एसआर नवांगे वनस्पति शास्त्र एवं प्राणी शास्त्र विभाग शासकीय महिला महाविद्यालय सिवनी, डॉ अर्जुन शुक्ला प्राणी शास्त्र विभाग शासकीय एमएचकॉलेज ऑफ़ होम साइंस जबलपुर, एशिया एंड इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर  थे। जिन्होंने विभिन विषयों पर अपने विचार रखे। कांफ्रेंस की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।बड़वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस त्रिपाठी ने कांफ्रेंस में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत किया। कांफ्रेंस का संचालन डॉ रोशनी पाण्डेय सहायक प्राध्यापक प्राणी विज्ञान ने किया। कांफ्रेंस में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।  प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा भविष्य में ऐंसे और भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कांफ्रेंस व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।

प्रमुख सचिव शाह ने एसडीएम ढीमरखेड़ा की गतिविधियों को सराहा

कटनी - महिला एवं बाल विकास के राज्य स्तरीय वी.सी. में ढीमरखेड़ा एस.डी.एम. सपना त्रिपाठी की सराहना प्रमुख सचिव अशोक शाह एवं आयुक्त स्वाती मीणा, महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा की गई। मुख्य रूप से बच्चों में कुपोषण निवारण में भूमिका एवं मोटे अनाज की रेसिपी आंगनबाड़ी केन्द्रों में लागू कराना तथा निगरानी के रूप में स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के साथ भोजन करना के संबंध में। प्रमुख सचिव द्वारा यह कहां गया कि ऐसे ही प्रदेश के सभी एस.डी.एम. कार्य करें तो, जल्द ही बच्चों में कुपोषण में काफी कमी आयेगी।

उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा परियोजना अंतर्गत एस.डी.एम. द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के कुपोषण मुक्ति कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इनके अथक प्रयास से 03 माह में 225 बच्चें कुपोषण से मुक्त हुये है।

ढीमरखेड़ा में इनके द्वारा कुपोषित बच्चों के लिये स्नेह कार्यक्रम का निरंतर आयोजन किया जा रहा हैवर्तमान समय में 80 गंभीर कुपोषित बच्चों को 31 मार्च 2021 तक स्वस्थ्य करने का जिम्मा लिया गया है। अभियान के अंतर्गत तहसीलदारसी.ओ. जनपद एवं शासकीय कर्मचारियों के सहयोग से 04 किं्वटल विशेष रेडी टू ईट का पैकिट गेंहूचनामूंगफलीशक्कर से तैयार कराकर बच्चों के परिवार को प्रदाय किया गया है। केन्द्र की आंगनबाड़ी सहायिका निरंतर प्रति दिवस बच्चों के घर 2 घंटे उपस्थित होकर बच्चे की मां को समझाईश देती हैंइन बच्चों को विशेष मालिश का तेल एवं मल्टी विटामिन दवा भी उपलब्ध कराया गया है। निश्चित रूप से एस.डी.एम. ढीमरखेड़ा का प्रयास सराहनीय है।

इनके द्वारा सेक्टर झिन्ना पिपरिया के 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह के 03 दिवस मोटे अनाज (मक्काज्वारबाजरा) की रोटीपंच दाल (चनाअरहरमूंगमसूरउड़द) आवला चक्कीगुड़ का वितरण भी बच्चों को कराया जा रहा है। स्वयं उपस्थित होकर आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के साथ खाना भी खाती है ताकि बच्चों के भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता बनी रहे।

अवैध कालोनाइजर्स पर नगर निगम की कार्यवाही , रामचंद्र सक्सेना द्वारा की जा रही थी अवैध प्लाटिंग

कटनी - अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर निगम की कार्यवाही, ढाई एकड़ में प्लाटिंग कर रहे रामचंद्र सक्सेना की जमीन पर हुई कार्यवाही। कलेक्टर निवास के पीछे चल रहा अवैध प्लाटिंग का काम, बनी सड़को को जेसीबी से तोड़ा। 2 तारीख को नोटिस जारी  करने के बाद आज हुई कार्यवाही,  माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी का मामला।