उमरिया:- मध्यप्रदेश के कोतमा से मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची जहां पाली भाजपा नेता,कांग्रेस नेता, समाजसेवी, ब्यापारी, मुस्लिम समुदाय सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इस धार्मिक यात्रा स्वागत किया। जिले की एडिशनल एसपी रेखा सिंह, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, पाली एसडीएम नेहा सोनी ,एसडीओपी डॉ०जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आरके धारिया मौजूद रहे । पाली पहुँची यात्रा का हिन्दू मुस्लिम, समुदाय के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया गया इस यात्रा ने कौमी एकता का मिशाल पेश की है।स्वागत के बाद यात्रा माँ बिरासनी में दर्शन कर साईं मंदिर में स्वल्पाहार कर पाली से यात्रा ऊँचेहरा धाम माँ ज्वाला मंदिर के निकली जहाँ नौरोजाबाद में भी यात्रा का पत्रकार अनिल मिश्रा व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया ज्वाला धाम में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भंडारे आयोजन भोजन कराया जिसके बाद यात्रा आगे उमरिया की ओर प्रारम्भ हुई । यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,माताओं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
धू धु कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई जीत -:उमरिया/पाली/अमित दत्ता
रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021
माँ बिरासनी देवी का भोग प्रसाद रशीद कटाकर कर सकते है प्राप्त -:बिरसिंपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता
गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021
उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता
माँ बिरासनी मंदिर के दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
नवरात्र पर्व को लेकर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक -:उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता
एक माह से बिगडे ट्रांसफार्मर को लेकर किसान पहुंचे विद्युत कार्यालय- उमरिया/पाली/अमित दत्ता
इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट
उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...