pali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
pali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

कोतमा से मैहर पद यात्रा पहुँची पाली यात्रा का हुआ स्वागत प्रशासन और श्रद्धालुओं में हुई कहा सुनी -उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया:- मध्यप्रदेश के कोतमा से मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची जहां पाली भाजपा नेता,कांग्रेस नेता, समाजसेवी, ब्यापारी, मुस्लिम समुदाय सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इस धार्मिक यात्रा स्वागत किया। जिले की एडिशनल एसपी रेखा सिंह, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,  पाली एसडीएम नेहा सोनी ,एसडीओपी डॉ०जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आरके धारिया मौजूद रहे । पाली पहुँची यात्रा का हिन्दू मुस्लिम, समुदाय के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया गया इस यात्रा ने कौमी  एकता का मिशाल पेश की है।स्वागत के बाद यात्रा   माँ बिरासनी में दर्शन कर साईं मंदिर में स्वल्पाहार कर पाली से  यात्रा ऊँचेहरा धाम माँ ज्वाला मंदिर के निकली जहाँ नौरोजाबाद में भी यात्रा का पत्रकार अनिल मिश्रा व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया ज्वाला धाम में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भंडारे आयोजन भोजन कराया जिसके बाद यात्रा आगे उमरिया की ओर प्रारम्भ हुई । यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,माताओं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

धू धु कर जला रावण,असत्य पर सत्य की हुई जीत -:उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-:असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व शुक्रवार  को उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली के कालरी मैदान में शाम 7 बजे से हर्षोल्लास से मनाया गया। जहाँ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर रावण की लंका जलाकर बुराइयों का अंत करने का संकल्प लिया गया। पाली शहर के कालरी प्रबंधन तथा नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से भव्य रावण दहन का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंद क्षणों में रावण की लंका जलकर खाक हो गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी सत्य के समक्ष कुछ ही मिनटों में जलकर  राख के ढेर में बदल गए।जोहिला एरिया खनन महाप्रबंधक एच. एस.पांडे सब एरिया जॉन सल्डाना एसडी द्विवेदी सर्वप्रथम मेघनाद का पुतला फूंका तत्पश्चात कुंभकर्ण और रावण के पुतलों पर तीर चलाए। जैसे ही रावण का परिवार धुं-धुं कर जलने लगा अहंकार का खात्मा हो गया। बुराई के रूप में खड़ी की गई सोने की लंका भी राख हो गई। रावण दहन के दौरान आतिशबाजी की गई। आसमान में रंग-बिरंगी तारे खुशियों के रूप में चमकते नजर आए। 50 फीट का दंभ रूपी रावण एक से डेढ़ मिनट में ही राख हो गया। 

रावण और रावण की लंका आंखों से जलते हुए देखने के लिए पाली के कालरी  मैदान में बड़ी संख्या में लोग पहुँचे । लोगों ने रावण दहन और आतिशबाजी का आनंद उठाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह संजीव खंडेलवाल बहादुर सिंह अमृत लाल विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह,सुधाकर त्रिपाठी,दिनेश तिवारी, महेश जावरे पाली एसडीएम नेहा सोनी,एसडीओपी डॉ० जितेंद्र सिंह जाट, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सहित  समस्त अधिकारी व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

माँ बिरासनी देवी का भोग प्रसाद रशीद कटाकर कर सकते है प्राप्त -:बिरसिंपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता:- शारदेय नवरात्र 7 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया  है देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली स्थित प्राचीन माता बिरासनी मंदिर में आज  तीसरा दिन है शासन की गाइड लाइन के दिशा निर्देश में एक बार मे 50 लोग ही दर्शन कर  रहे हैं श्रद्धालुओं की मनोकामना वाले घी,तेल, ज्योति कलश व आजीवन ज्योति कलश जलाए जा रहे है । जवारे भी बोये जा रहे है साथ ही इस बार  माँ बिरासनी मंदिर में माँ को चढ़ा हुआ  भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं को देने की ब्यवस्था बनाई गई है , जिसके अंतर्गत कोई भी दर्शनार्थी मंदिर संचालन समिति के कार्यालय से रशीद कटाकर माँ को चढ़ा हुआ भोग प्रसाद बड़ी आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं जिसकी शुरुआत प्रथम दिन ही जिले के कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वरा स्वयं रसीद कटाकर सबसे पहले माँ का चढ़ा हुआ भोग प्रसाद लड्डू प्राप्त किये । उल्लेखनीय है कि सबसे पहले यह लड्डू माता जी को यह भोग लगा कर उसका प्रसाद जो कि लड्डू के रूप में है भक्तों को दिया जा रहा है वही दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में माँ का प्रसाद पाने के लिए लोगो मे खुशी देखी जा रही हैं । माँ का यह प्रसाद मंदिर में ही बनाया जा रहा है जिसमें मंदिर समिति के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से माँ बिरासनी देवी का यह प्रसाद तैयार किया जा रहा है।

गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

उमरिया कलेक्टर ने की बिरासिनी मंदिर में कलश स्थापना - बिरसिंहपुर पाली / उमरिया /अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/उमरिया/अमित दत्ता -:आज पूरे देश में नवरात्रि पर्व आरंभ हो चुका है जिसको लेकर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में विश्व विख्यात मां जगत जननी बिरासनी माता मंदिर की आज आजीवन ज्योति कलश की  आज उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा माता जी की वैदिक मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना करने बाद घट स्थापना हुई तत्पश्चात मंदिर समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से पाली एसडीएम नेहा सोनी नायब तहसीलदार राजेश पारस मौजूद रहे।

 माँ बिरासनी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो को अनुमति में रहेगी।

बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

नवरात्र पर्व को लेकर कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक -:उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता:-बिरसिंहपुर पाली:- 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली एसडीएम नेहा सोनी की उपस्थिति में आज पाली पहुँचकर जनपद कार्यालय में  शांति समिति की बैठक ली जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि माँ बिरासनी मंदिर का दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए  खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू  दर्शन कर सकेंगे । मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाना है साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण मे माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे।बैठक मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह, बबलू विमल अग्रवाल, पार्षद  बबलू अवधिया, साधना पटेल, चंद्रभान सिंह,बलराम प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पांडे, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह, सहित समस्त गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।

एक माह से बिगडे ट्रांसफार्मर को लेकर किसान पहुंचे विद्युत कार्यालय- उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमित दत्ता-: उमरिया जिले के  अचला और हरदूआ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने की शिकायत लेकर किसान डी ई कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अधिकारी द्वारा किसानों को समस्या सुनने के बजाए उन्हें कार्यालय  से जाने  को कहा गया और नहीं मानने पर पुलिस बल बुलाने की धमकी दी गई किसानों की  सूख रही फसलों से परेशान किसान जिले का अन्नदाता अगर अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है तो जिले मै अधिकारियों को रवैया बेहद संबेदनहीन हो गया है किसान आज इस रवैया के कारण अपनी फसल को बर्बाद होने के साथ साथ पानी व अधेले जैसी समस्या से जूझने को मजबूर है जबकि इस मामले में जिले के मुखिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए जा चुके है।

इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता

बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता -: देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश उमरिया जिले के पाली में स्थित प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र में कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में सीमित संख्या में  दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जा रहे थे। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर  दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर माँ बिरासनी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है  प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए नियमो में छूट देते हुए  बताया कि इस बार माँ बिरासनी देवी मंदिर के दरबार  भक्तों के दर्शन के लिए भी खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश भी जलायें जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी । मंदिर में ज्योति कलश की पर्चियां भी कटनी शुरू हो गई रशीद कटाने आ रहे श्रद्धालुओ के चेहरे पर खुशी दिख रही हैं  इस बार नवरात्रि के पर्व बड़े को बड़े हर्षोल्लास के साथ नवरात्र का यह पर्व  मनाया जाएगा। मन्दिर संचालन समिति के संरक्षक व जिले के कलेक्टर सर्व प्रथम दिन  माता बिरासिनी की पूजा अर्चना आरती हवन कर घट की स्थापना करेंगे। वही ज्योति जलाकर मनोकामन ज्योति कलशों के स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष  नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और  कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए  और भक्तिमय वातावरण माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे सभी श्रद्धालू

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट

उमरिया/पाली/अमित दत्ता :- जिले के चंदिया में अज्ञात हत्यारों ने पिता-पुत्री को धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट,घर के भीतर ही हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम,घटना की जानकारी के बाद ADG डीसी सागर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर,संदेही आरोपी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज 

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।