उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।
मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021
पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट
उमरिया/पाली/अमित दत्ता :- जिले के चंदिया में अज्ञात हत्यारों ने पिता-पुत्री को धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट,घर के भीतर ही हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम,घटना की जानकारी के बाद ADG डीसी सागर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर,संदेही आरोपी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें