कटनी-:बड़वारा पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि एसपी सुनील जैन के निर्देशन में मादक पदार्थाें की धरपकड़ करने अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रूपींद रेल्वे फाटक के पास एक व्यक्ति गांजा लिये हुये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना से बरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर सफेद रंग का थैला लिये खड़े हुये व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके थैले की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक की पन्नियों में कुल 2 कि.ग्रा . गाँजा कीमत 20000 रूपये का मिला। आरोपी से नाम पता पूंछने पर अपना नाम शिवप्रसाद पटेल निवासी रूपोंद थाना बडवारा जिला कटनी का होना बताया। जिसके कब्जे से गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई काशीराम मरावी, प्रधन आरक्षक लालजी याद, विजय चढार, आरक्षक अखिलेश दीक्षित, राजकुमार, चालक अभय यादव यादव की विशेष भूमिका रही।
मंगलवार, 9 नवंबर 2021
रविवार, 7 नवंबर 2021
निगहरा के फार्म हाउस में जमी थी जुआ की महफ़िल, पुलिस ने दी दबिश, 17 जुआरियों से डेढ़ लाख से अधिक जब्त
कटनी-: बड़वारा के निगहरा गांव में फार्म हाउस में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक और वाहन जब्त किए गए है। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को तासपत्तों से हारजीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआ फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपए भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दीपक ज्ञानचंदानी, विशाल सावनानी, दिनेश दुबे, अंतिम गुप्ता, मनोज चौबे, शनि वाधवानी, रोविन चौदहा, राहुल आहूजा, कमल पंजवानी, विजय जयसवाल, आशीष गुप्ता, आकाश रोहरा, विपिन गुप्ता, जयराम छावड़ा, माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अमित ज्ञानचंदानी, बाकल थाना क्षेत्र निवासी जीतू राय, रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अमन पंजवानी का नाम शामिल है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।
बुधवार, 22 सितंबर 2021
बड़वारा के लखाखेरा में हुआ सघन वृक्षारोपण, जनहित में आरएसएस ने रोप 51 पौधे।
कटनी - "वर्तमान परिदृश्य में कोविड-महामारी के दूसरी लहर दौरान हम सभी ने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी चारों और बनी रही। ऑक्सीजन के प्राकृतिक निर्माता के रूप में और प्रकृति के तापमान को नियंत्रित रखने में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है। भारत में प्रत्येक व्यक्ति के औसत में 28 वृक्ष ही बचे हैं भविष्य में किसी भी तरह के प्राकृतिक असंतुलन को रोकने के लिए हम सभी को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी जीवन भर रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में भी तेज गति से काम करने की आवश्यकता है- उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के पर्यावरण एवं संरक्षण गतिविधि प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी ने बड़वारा के लखाखेरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश भर के प्राकृतिक रूप से संरक्षित कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लखाखेरा में फलदार एवं औषधीय वृक्षों का पौधारोपण किया गया और गौ पूजन के माध्यम से उपस्थित समस्त जनों को गौ संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी,पद्मेश गौतम,ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह,सुशील राय, राजेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह,महेन्द्र जायसवाल,खेमचंद यादव,सर्वेस राय,केतन गर्ग ,अनुराग गुप्ता,शुभम श्रीवास,अनुराग सिंह,विकास यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
बुधवार, 18 अगस्त 2021
मोटरसाइकिल से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित 7 पेटी शराब भी जप्त
कटनी -: पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में बड़वारा पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगतार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे दिनाँक 17.08.21 को दौरान ईलाका भ्रमण के जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि विलायतकला तरफ एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल मे पीछे बोरी में अबैध रूप से शराब लिये विलायतकला तरफ आ रहा है कि सूचना से बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,अति.पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम विलायतकला बसस्टेण्ड के पास घेराबंदी कर काले रंग की मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जो पीछे सीट पर बोरी मे अबैध अंग्रेजी 7 पटी शराब रखे था जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम वैभव यादव पिता महेश यादव उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र . 32 थाना रंगनाथ जिला कटनी का होना बताया एवं शराब के संबंध में कोई दस्ताबेज होना नही बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 07 पेटी बाम्बे स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 63 लीटर कीमती करीब 50000 रूपये एवं मो.सा.क्र . MP 21 MQ3710 को बिधिवत् जप्त किया गया , आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्ध अपराध क्र .498 / 21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका : - अबैध शराब तस्कर को पकड़ने मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , सउनि रामनरेश पाठक , आर .573 गिरवर सिंह , आर . 556 हरिओम सिंह की विशेष भूमिका रही ।
बुधवार, 16 जून 2021
साढ़े सात लाख रुपये कीमती अवैध शराब की 1450 लीटर(165 पेटी)जप्त, पिकअप सहित आरोपी युवक गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही
बताया जा रहा है कि जप्त की गई अवैध शराब साढ़े 7 लाख रुपए कीमती है । पुलिस ने ट्रक चालक समेत 1 अन्य पर आबकारी एक्ट 34(2) तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया ,उमरिया जिले से कटनी की ओर लाई जा रही थी 165 पेटी अवैध शराब। बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकलां बस स्टैंड के पास की कार्यवाही, एसपी मयंक अवस्थी ने बड़वारा प्रभारी सहित टीम को किया पुरस्कृत।
कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका उप पुलिस शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 598 संतोष , आर . 499 जयंत कोरी , आर . 720 आशीष , आर.चालक 422 अभय यादव को
बुधवार, 19 मई 2021
बड़वारा थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश ,पुलिस जांच में जुटी
कटनी -:बड़वारा थाना क्षेत्र के कांटी ग्राम में घर पर युवकी की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश,परिजन प्रदीप चक्रवर्ती ने पुलिस को दी सूचना पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है युवती के गर्दन में धारदार हथियार से कटे होने का निशान होना पाया गया, हालांकि जांच शुरू कर दी है आखिर मामला क्या है जांच के बाद पता चलेगा ।।
रविवार, 28 मार्च 2021
कही रंग गुलाल में मशगूल लोग तो कही पूरे गांव में छाया मातम एक साथ दफन हुए चार शव,
कटनी/बड़वारा -: जिले की बड़वारा तहसील अंतर्गत नैगवा गांव में हुए गत रात्रि एक्सीडेंट ने पूरे क्षेत्र को झांगझोर के रख दिया । एक ओर जहाँ पूरा देश होली का त्यौहार मनाने में मशगूल है वही ये गांव मातम के साये में अपने साल भर के त्योहार को छोड़ चार नवजवानों की मौत पर शोक मना रहा है ।
आपको बता दे कि कल रात्रि बड़वारा से होकर गुजरने वाले एक काल रूपी तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकलों में सवार चार मजदूरो की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। और ट्रक इतनी तेज गति में था कि मौके से भागने में सफल भी रहा, मगर कुछ ही दूरी पर आगे एक गाँव मे एक घर मे जा घुसा हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नही आई बल्कि ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली । और इस पूरे दुर्घटना क्रम की जांच में भी जुट गई है।।
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
कटनी/बड़वारा -: कटनी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के द्वारा दिनांक 12/03/2021 से 26/03/2021 तक 15 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन दिनांक 27/03/2021 को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय भार जी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुरवेती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. त्रिपाठी ने की।
अतिथियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विषय में जानकारी दी। प्राचार्य महोदय ने भी महाविद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता पर चर्चा की। उक्त शिविर में महाविद्यालय की 45 छात्राओं ने शामिल होकर आत्मरक्षा की तकनीकें सीखीं। बड़वारा के मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय की 15 छात्राएं भी शिविर में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के प्रभारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. आदित्य गढ़ेवाल के मार्गदर्शन में श्री चंदन चक्रवर्ती, जिला कुश्ती कोच के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन डॉ. जगदीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, डॉ. रोशनी पांडेय,लवकुश सिंह, सुशील दुबे, डॉ. कल्पना सतनामी, डॉ. रामनरेश वर्मा, डॉ. जगदीप दुबे, पिंकी श्रीवास्तव,तोषी पटेल, रामकिशोर आर्य,मनीष पांडे, मुकेश झरिया,अनुपमा किरो, सोनम रघुवंशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
शनिवार, 27 मार्च 2021
बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर
कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान!
नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।
जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर बड़वारा शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य को NSUI कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन
कटनी/ बड़वारा -: एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक अंशु मिश्रा एवं बड़वारा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के नाम बड़वारा महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए जरनल प्रमोशन की मांग की, ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई ने बताया कि कोविड 19 महामारी मार्च 2020 से जारी प्रकोप के कारण संपूर्ण कक्षाएं प्रभावित रही लगातार लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णत ठप्प रही। इस स्थिति में प्रदेश में स्नातक छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी पिछले लगभग 1 साल से बंद है समस्त महाविद्यालय संस्थाएं भी निरंतर बंद चली आ रही है विगत कुछ माह से महाविद्यालय संचालित है जिसमें छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम भी संपूर्ण नहीं हो पाए हैं NSUI यह मांग करती है कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों का जनरल प्रमोशन किया जाए। कॉलेज छात्र नेता राघवेंद्र सिंह ,कनछेदी साहू, दीपक कुशवाहा , अवध ने बताया की महाविद्यालय में
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को महाविद्यालय परिसर के अंदर आने से वर्जित किया जाए इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आ जाए ज्ञापन दिया इनकी रही उपस्थिति अभिलाषा कोरी , अनसूईयासिंह, ऋतु सिंह , अंजलि सिंह ,चांदनी ,रीतू सिंह
बुधवार, 17 मार्च 2021
महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास
कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
सोमवार, 15 मार्च 2021
न्याय की तलाश में 8 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है युवक
कटनी/बड़वारा -: न्याय की तलाश में 8 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है उत्तर प्रदेश से आया राम मनोज प्रजापति, दलालों ने पूर्व में कराई थी जाली रजिस्ट्री, दरअसल पीड़ित राम मनोज प्रजापति उत्तर प्रदेश के एक गांव से अपनी पुरखों की जायदाद को बेचकर सुकून की तलाश में बड़वारा तहसील के भजिया ग्राम मे दो एकड़ जमीन तीन लाख में दलालो के माध्यम से श्याम बाई नामक महिला से खरीदी थी,,लेकिन पीड़ित को जो भुमि दिखाई गई थी उसकी रजिस्ट्री करने के वजह उस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई जिसमे पहले से ही कोई काबिज है अब पीड़ित पिछले 8 वर्षों से अपनी ही भूमि में काबिज होने के लिए बड़वारा तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है,,,,,हैरानी की बात यह है कि जिस जमीन की रजिस्ट्री पीड़ित के पास है उस जमीन का नामोनिशान भजिया ग्राम के जमीन अभिलेख में नहीं है
कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही शामिल है जो की कोई नई बात नही है ऐसी कई लापरवाहीयो की वजह से राम मनोज जैसे पीड़ित बेघर हो चुके है जिससे किसी को कोई फर्क नही पड़ता, लेकिन सिर्फ स्टेट 24 न्यूज़ ऐसी खबरों को प्रमुखता से लगातार उठाने का काम कर रहा है।।
बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 111 हितग्राहियों को लगाई गई कोरोनावायरस की वैक्सीन
कटनी/बड़वारा -: इन दिनों लगातार बड़वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है वहीं आज बीएमओ डॉ अनिल जामदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 से 60 वर्ष के बीच गंभीर बीमारियों में ग्रसित 60 नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया है वही 51 हितग्राहियों को कुरोना की दूसरी डोज लगाई गई है
बड़वारा महाविद्यालय में एबीवीपी के द्वारा निम्न मांगों को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
कटनी/बड़वारा -; शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में आज एबीवीपी के पदाधिकारियों ने सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए मांगे रखी की बड़वारा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बड़वारा महाविद्यालय में ही बनाया जाए साथी छात्रों को महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।।
परसेल ग्राम में अज्ञात कारणों से 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बड़वारा पुलिस जुटी जांच में
कटनी/बड़वारा -; थाना क्षेत्र के परसेल ग्राम निवासी अशोक कुशवाहा 20 वर्षीय ने कल देर शाम अपने ही खेत में लगे एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बड़वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाया और आवश्यक कार्यवाही के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
शनिवार, 13 मार्च 2021
कांग्रेस विधायक के विधानसभा में उठाये सवाल के बाद मिली स्वास्थ्य केंद्र को एक्सरे मशीन
कटनी/बड़वारा -: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय के बाद की गई एक्स रे मशीन की व्यवस्था अब मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल दरअसल बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से एक्सरे मशीन खराब पड़ी हुई थी जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब प्रशासन के द्वारा पुनः नई मशीन अस्पताल में लगवाई गई है सब लोगों को मामूली चोट आने पर जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा आपको बता दें बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने क्षेत्र के निम्न समस्याओं के साथ-साथ बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया था
बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 से 60 वर्ष के नागरिकों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
कटनी/बड़वारा -: बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 से 60 वर्ष के नागरिकों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन कोरोना वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा फ्रंट लाइन पर काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का लाभ दिया गया था और अब 45 से 60 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है इसी कड़ी में बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी लगातार कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है वही आज 45 से 60 वर्ष के नागरिकों को कई दर्जनों की तादाद पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई
सोमवार को जनपद कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
कटनी/बड़वारा -: सोमवार को जनपद कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, दरअसल आज बड़वारा जनपद के दर्जनों कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनावायरस का दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन 28 दिन पूरे ना होने की वजह से सभी जनपद पंचायत के कर्मचारियों को वापस होना पड़ा वही इस संबंध में डॉ अनिल झामदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैकैनेशन का कार्य सोमवार को भी किया जाएगा जिसमें बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी
मंगलवार, 9 मार्च 2021
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का समापन कार्यक्रम व पुरूस्कार वितरण
कटनी/बड़वारा -: शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 अंतर्गत विभिन्न्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया दिनांक 04/03/2021 को प्रश्नमंच एवं पैंडिंग प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया दिनांक 05/03/2021 को राष्ट्रीय वेव कांफ्रेंस का आयोजन किया गया दिनांक 06/03/2021 को कार्यक्रम समाप्त एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया दिनांक आठ तीन 2021 को कार्यक्रम समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पदमा शुक्ला सहायक प्रधान अध्यापक प्राणी शास्त्र एवं श्रीमती ज्योत्सना हटाया सहायक प्रधानाध्यापक वनस्पति शास्त्र शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस त्रिपाठी ने की अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान तकनीकी एवं नवाचार के प्रयोग पर प्रकाश डाला यह कार्यक्रम नेशनल काउंसलिंग फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन डीएसटी नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश काउंसलिंग फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रचार डॉ आर एस टी पार्टी मार्गदर्शन में किया गया था कार्यक्रम के प्रभारी डॉ रोशनी पांडे थे कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ डॉ आदित्य गढ़वाल श्री लवकुश सिंह श्री मुकेश झारिया सुश्री अनुपमा किलो सुश्री सोनम रघुवंशी डॉक्टर सुशील चंद्र दुबे डॉक्टर साहिल खान डॉक्टर कल्पना सतनामी डॉक्टर जगदीश दुबे डॉक्टर राम नरेश वर्मा श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव श्रीमती तुलसी पटेल एवं श्री राम किशोर कार्य की उपस्थिति रही प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के कर्मचारियों श्री रविंद्र महोबिया श्री संजय बर्मन एवं श्री रिंकू का भी सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शाहिद खान एवं डॉक्टर जगदीश दुबे ने किया कार्यक्रम प्रभारी डॉ रोशनी पांडे ने समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया
शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया
कटनी /बड़वारा -: शासकीय महाविद्यालय बड़वारा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन दिनांक 08/03/2021 को किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पदमा शुक्ला सहायक प्रधानाध्यापक प्राणों शास्त्र एवं श्रीमती ज्योत्सना उठाया सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र शासकीय तिलक स्थानांतरण महाविद्यालय कटनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस त्रिपाठी ने की अतिथियों की शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन कर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस त्रिपाठी के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ डॉ आदित्य गढ़वाल डॉक्टर रोशनी पांडे श्री लवकुश सिंह श्री मुकेश झारिया सुश्री अनुपमा की रोक सुश्री सोनम रघुवंशी डॉक्टर सुशील चंद्र दुबे डॉक्टर शाहिद खान योगिता अर्जरिया डॉक्टर कल्पना सतनामी डॉक्टर जगदीश दुबे डॉक्टर राम नरेश वर्मा श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव श्रीमती तुलसी पटेल एवं श्री राम किशोर आर्य की उपस्थिति रही प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय के कर्मचारियों श्री रविंद्र महोबिया श्री संजय वर्मा एवं श्री रिंकू का भी सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साहेब खान एवं डॉक्टर जगदीप दुबे ने किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ आदित्य गढ़वाल क्रीडा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय बड़वारा के मार्गदर्शन में नारा लेखन नीलम निबंध लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
भोपाल। थाना जीआरपी रानी कमलापति पुलिस को गुमशुदगी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुमशुदा महिला अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश क...
-
कटनी। जिले में एक पटवारी से जुड़ा ऑडियो विवाद अब पूरी तरह से सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है। इस 'ऑडियो वार' ने कांग्रेस और बीबीज...