रविवार, 28 मार्च 2021

कही रंग गुलाल में मशगूल लोग तो कही पूरे गांव में छाया मातम एक साथ दफन हुए चार शव,

कटनी/बड़वारा -: जिले की बड़वारा तहसील अंतर्गत नैगवा गांव में हुए गत रात्रि एक्सीडेंट ने पूरे क्षेत्र को झांगझोर के रख दिया । एक ओर जहाँ पूरा देश होली का त्यौहार मनाने में मशगूल है वही ये गांव मातम के साये में अपने साल भर के त्योहार को छोड़ चार नवजवानों की मौत पर शोक मना रहा है ।

आपको बता दे कि कल रात्रि बड़वारा से होकर गुजरने वाले एक काल रूपी तेज रफ्तार ट्रक ने दो साइकलों में सवार चार मजदूरो की जीवनलीला को समाप्त कर दिया। और ट्रक इतनी तेज गति में था कि मौके से भागने में सफल भी रहा, मगर कुछ ही दूरी पर आगे एक गाँव मे एक घर मे जा घुसा हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नही आई बल्कि ट्रक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली । और इस पूरे दुर्घटना क्रम की  जांच में भी जुट गई है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें