बैतूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बैतूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 जुलाई 2021

पॉलीटेक्निक के सात विद्यार्थियों को चेन्नई में मिली नौकरी,कंपनी ने दिया हवाई टिकट,पहली बार हवाई यात्रा से रोमांचित हैं विद्यार्थी

बैतूल-:शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के सात विद्यार्थियों का चयन चेन्नई स्थित महाले आनंद फ़िल्टर सिस्टम्स प्रा लि में हुआ है। कंपनी ने जॉइनिंग के लिए सभी को हवाई  टिकट उपलब्ध करवाया। चयनित विद्यार्थी शिवम मसत्कार, दीपिका पवार, साक्षी, विष्णु साहू, अभिषेक, मो ताल्हा खान और अंकित पवार है। चयनित विद्यार्थी अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा से काफी रोमांचित थे। सभी ने उक्त कंपनी में कार्य प्रारंभ कर दिया है।  ये सभी विद्यार्थी पंचम सेमेस्टर में ही चयनित हो गए हैं तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन देंगे। 

महाविद्यालय के अन्य पाठ्यक्रमो के विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के सभी विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हो गया है। यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जिस से विद्यार्थी अपनी पसंद की प्रतिष्ठित कंपनी का चयन कर सकें। अधिकांश विद्यार्थियों का चयन दो से अधिक कंपनी में हुआ है।

रविवार, 18 अप्रैल 2021

कांतिशिवा ग्रुप ने जिला प्रशासन को 1.50 लाख के ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए

बैतूल -: कोरोना संक्रमण के दौरान शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों  सहित अन्य लोगों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के प्रमुख कांतिशिवा ग्रुप  द्वारा भी ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को अंबाला केंट से 1 लाख 50 हजार रु. के ऑक्सीजन सिलेंडर  बुलाकर सौंपे गए। कांतिशिवा ग्रुप के मुखिया श्री  प्रेमशंकर मालवीय के दोनों सुपुत्रों विवेक एवं आलोक मालवीय द्वारा अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान के माध्यम से जिला प्रशासन को 1 लाख 50 हजार रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान गए हैं।

शनिवार, 27 मार्च 2021

मध्यप्रदेश -: 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ तहसीलदार दार गिरफ्तार

बैतूल -: जिले के भीमपुर तहसील में लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही से उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब तहसील कार्यालय के तहसीलदार को ही 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की तीन में रंगेहाथों धर दबोचा। तहसीलदार भगवानदास तंखानिया ने एक दुकानदार से दुकान को सील करने के बाद उसे दुकान पूनः खोने का आश्वासन देकर 10000की रिश्वत की मांग की थी जिसे आज लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोच लिया है । हालांकि अभी भी लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है। आगे देखना होगा कि और भी क्या कुछ खबर निकल कर आती है।।