dhar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
dhar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 17 मार्च 2021

महान वैज्ञानिक संत निर्भय सागर महाराज का ससंघ नगर प्रवास

कटनी- दिगम्बर जैनाचार्य वैज्ञानिक संत परम पूज्य आचार्य 108 निर्भय सागर जी महाराज का गत दिवस कटनी की पावन धरा पर ससंघ नगर आगमन हुआ जिससे पूरी जैन समाज में हर्ष और उल्लास की लहर है। महाराज श्री के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से समस्त जैन समाज गर्व महसूस कर रही है और मुनिश्री के आगमन पर उनकी आगवानी के लिए आतुर दिखाई दे रही है। आज मुनिश्री कटनी की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी जिसके लिए गत दिवस से समाज के सभ्रांत जनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जैन समाज के महान वैज्ञानिक दिगम्बर जैनाचार्य परमपूज्य आचार्य 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज विगत दिनों दमोह से कुण्डलपुर, रैपुरा, सिहुड़ी, बडग़ांव, से बाकल, बहोरीबंद, बिलहरी से पद बिहार करते हुए गत शाम कटनी के हाउसिंग बोर्ड में पदार्पण हुआ जहां पर उनकी जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुनिश्री के आगमन से जैन समाज हर्षोल्लासित है। महान वैज्ञानिक संत जैनाचर्य श्री निर्भय सागर महाराज का आज 7 साधुओं के साथ नगर प्रवेश होगा और जैन समाज के तत्वाधान में उनकी भव्य अगवानी की जाएगी। इसके लिए समाज के धर्म सज्जनों द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। महान संत श्री निर्भय सागर जी महाराज जैन समाज के अष्टांग महापर्व में सम्मिलित होने से जैन समाज अति हर्ष और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होगा और मुनिश्री के सानिध्य में धर्मलाभ उठाकर अपने आप को गौरांवित महसूस करेंगे। पूरी जैन समाज इस अवसर का धर्म लाभ उठाने के लिए आतुर है।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

बड़वारा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए एनएसयूआई ने सैकड़ों छात्रों के साथ प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी /बड़वारा :- एनएसयूआई बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल बड़वारा महाविद्यालय पहुंच कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हर बार इस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में दिया जाता है जो उचित नहीं है बड़वारा महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं कोसों दूर से पढ़ाई करने आते हैं साथ ही अधिकांश विद्यार्थी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हैं ऐसे में जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाना छात्रों के लिए निम्न समस्याओं का सबब बन सकता है साथ ही कोरोनावायरस के कारण जो संपूर्ण देश तालाबंदी हुई थी उसकी वजह से छात्रों की काफी पढ़ाई अभी प्रभावित हुई है इसे ध्यान में रखते हुए आगामी परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए ताकि छात्र छात्राओं को अध्ययन करने के लिए समय मिल सके | हालांकि प्राचार्य इस मांग को जायज मानते हुए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षण कर जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया है

DSP ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस महकमे में हड़कंप

धार -:  जिले के डही थाना क्षेत्र की है। जहां डीएसपी बीएस अहरवार ने अज्ञात कारणों के चलते अपने गृहनिवास डही के रेबड़दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के तुरंत बाद डही थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जहां से मृतक डीएसपी बीएस अहरवार के निवास की जांच पड़ताल के बाद मृतक का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है।       -: इधर इस घटना से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और धार जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि डीएसपी बीएस अहरवार भोपाल पीएचक्यू में पदस्थ थे। वही आज उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। डीएसपी अहरवार कई दिनों से ड्यूटी से भी नदारद थे।