शनिवार, 27 मार्च 2021

बेकाबू ट्रक ने ली साइकल सवार तीन युवकों की जान एक गंभीर जिला अस्पताल रिफर

कटनी/बड़वारा -: जिले के बड़वारा तहसील मे हुआ बड़ा सड़क हादसा,साईकल सवार चार लोगो को ट्रक ने रोंदा!बेकाबू ट्रक चालक ने साईकल सवार 3 लोगो कि ले ली जान! 


नैगवा निवासी चार युवक अपनी साईकल मे सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी बड़वारा से महज कुछ किलोमीटर दूर दंतला नाला के समीप कटनी कि ओर से बेलगाम ट्रक ने साईकल सवार युवको को रोंदते  हुए मौक़े से भाग निकला प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला ट्रक की खोजबीन जारी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें