गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

कटनी से नागपुर जा रहे 3 करोड़ की रकम को पुलिस ने लूटा — आधा व्यापारी को दिया, आधा खुद रख लिया!

हवाले के 3 करोड़ पर पुलिस ने डाली डाका! — 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीएसपी पूजा पांडे पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी!

कटनी से नागपुर जा रहे 3 करोड़ की रकम को सिवनी पुलिस ने लूटा — आधा व्यापारी को दिया, आधा खुद रख लिया!

सिवनी। मध्यप्रदेश की वर्दी पर फिर से दाग! — सिवनी पुलिस का ऐसा घोटाला सामने आया है जिसने पूरे पुलिस महकमे की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हवाले के तीन करोड़ रुपये की बंदरबांट करने वाले 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है, जबकि सीएसपी पूजा पांडे के निलंबन की फाइल भोपाल भेजी गई है।

सूत्रों के अनुसार, यह रकम कटनी से नागपुर जा रही थी, तभी सिवनी पुलिस ने रास्ते में दबोच लिया। पर कानून के रखवाले यहां लुटेरे बन बैठे!
पूरी रकम जब्त करने के बाद पुलिस ने हवाला कारोबारियों को छोड़ दिया, और जब नागपुर के व्यापारी ने पैसे मांगे, तो पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये अपने पास रख लिए, बाकी डेढ़ करोड़ वापस कर दिए!


खेल यहीं खत्म नहीं हुआ — जब खबर मीडिया तक पहुंची, तो पुलिस ने घबराकर डेढ़ करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिए, ताकि मामला दबाया जा सके।

अब सवाल उठ रहा है —
 क्या सिवनी पुलिस “कानून की रखवाली” कर रही है या हवाला कारोबार की हिस्सेदार बन चुकी है?
 जब खुद पुलिस ही रकम हड़पने लगे तो जनता किस पर भरोसा करे?

सीएसपी पूजा पांडे के दफ्तर के सभी कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं। पूरे जिले में पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवालों की बौछार हो रही है।

यह प्रकरण केवल एक जिले का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था और पुलिस सिस्टम पर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा तमाचा है।
अब देखना यह है कि सरकार व पुलिस मुख्यालय इस ‘वर्दी वाले डकैती’ पर क्या कदम उठाते हैं!

कोई टिप्पणी नहीं: