गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

मैं भी कोरोना वॉलेन्टियर्स के तहत विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जा रही जनजागरुकता गतिविधियाँ ।

कटनी :- कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शासन के साथ-साथ समाज को एकजुट होकर लड़ने के लिए मैं कोरोना वालंटियर अभियान चलाया है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कटनी जिले में जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के दिशा निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की अगुवाई के साथ जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संघ सामाजिक संगठन, धर्मगुरुओं, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र आदि सभी की बैठक कर कार्य की आवश्यकता के अनुसार उन्हें जवाबदारी सौंपी है। साथ ही सभी से सहयोग का आह्वान किया गया है। सभी स्वैच्छिक संस्थाओं ने शासन के दिशा निर्देशन में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल व टीकाकरण केंद्रों में आवश्यकता अनुसार अपनी सेवाएं देकर इस महामारी की रोकथाम हेतु अभियान को सार्थक बनाना शुरू किया है।

इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक तेजसिंह केशवाल और ब्लॉक समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के विशेष समन्वय से परिषद से जुड़ी स्वैच्छिक नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियां, सीएमसीएलडीपी छात्र, और मेंटर्स के साथ-साथ समस्त पंजीकृत वॉलिंटियर्स ने भी गांव गांव में लोगों को अपने कार्यों के माध्यम से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। ब्लॉक कटनी में जागरूकता की कड़ी में दीवार लेखन, मास्क वितरण, टीकाकरण केंद्र में सहयोग, घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने का आह्वान भी किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से कोरोना की रोकथाम हेतु सघन अभियान वॉलिंटियर्स के द्वारा चलाया जा रहा है। ग्राम हिरवारा, भनपुरा नं 1, बरखेड़ा, देवरी हटाई, टेढ़ी, हरदुआ, घुघरा, केलवारा खुर्द, कटंगी कला, सरसवाही में परिषद से जुड़े वॉलिंटियर्स संतोष बर्मन, आशा बर्मन, शीतल चक्रवर्ती, बारेलाल चौधरी, अनिल गौतम, श्वेता दीक्षित, सतीश तिवारी, सचिन उपाध्याय, सिद्धार्थ समदरिया, हरीश झमनानी, भारती बर्मन, शिवांश मिश्रा और गोविंद यादव का विशेष रूप से योगदान है।

संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित,प्रशासन को दिये व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश -: वी.डी.शर्मा सांसद

कटनी - आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी.शर्मा ने दिये। इस दौरान विधायक संदीप जासवाल, विधायक प्रणय पाण्डे, विधायक संजय पाठक,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी उपस्थित रहे।

            बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होने वर्तमान में जिले में कोरोना की स्थिति, जिला अस्पताल की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, रेमडेसिविर, ट्रैकिंग, माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन, कोविड केयर सेन्टर, वेक्सीनेशन, कोरोना जांच व्यवस्था के विषय में बताया। साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले में बढ़ोतरी करने के लिये पद्पूर्ति हेतु जारी की गई ओपन विज्ञप्ति की जानकारी भी दी।

          सांसद श्री शर्मा ने जिले में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सतर्कता ही बचाव है। स्वास्थ्य रक्षा के लिये कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें। साथ ही आवश्यकता अनुसार कड़े निर्णय भी प्रशासन ले। आम जनमानस में इसके प्रति जनजागरुकता के लिये कार्य करें। मैं भी वॉलेन्टियर अभियान में पंजीकृत हुये वॉलेन्टियर्स का सहयोग लें। ग्राम रक्षा समिति, मोहल्ला समिति को भी इस कार्य में जोड़ें। वॉलेन्टियर्स की सुरक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

            अस्थाई तौर पर पद्पूर्ति के लिये पैरामेडिकल कॉलेज से संपर्क करने के निर्देश भी सांसद श्री शर्मा ने दिये। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर्स जो बने हैं, उनके अलावा अन्य सेन्टर्स की तैयारी के लिये भी व्यवस्थायें बनायें। वैकल्पिक व्यवस्था हमेंशा बनाकर रखें।

            कोविड सैम्पलिंग का कार्य निजी पैथॉलॉजी सेन्टर के माध्यम से कराये जाने की बात भी बैठक में हुई। जिस पर सांसद श्री शर्मा ने शासन द्वारा निर्धारित दर पर निजी लैब के माध्यम से कोविड-19 सैम्पलिंग की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि अधिक दाम पर कोई भी व्यक्ति या संस्था कोविड सैम्पलिंग न करे, निर्धारित दर पर ही सैम्पलिंग का कार्य हो।

            जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता का रिव्यू भी सांसद ने किया। उन्होने इस दिशा में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने की बात कही। विभिन्न प्रदेशों से वापस आ रहे अप्रवासी मजदूरों के लिये एक अलग प्लानिंग तैयार कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद ने दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये अलग सैटअप प्लान करें। उन्हें कहां उतारेंगे, कैसे ले जायेंगे, कहां रखेंगे, यह सभी व्यवस्थायें पहले से प्लान कर लें।

            बैठक में उपस्थित विधायकगण द्वारा भी सुझाव दिये गये। जिन पर सुझावों के अनुसार कार्य करने के निर्देश सांसद श्री शर्मा ने प्रशासन को दिये। बैठक में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित संबंधित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोरोना जांच के लिये ऑनलाईन जारी होंगे टोकन ,अब जांच कराने के लिये ऑनलाईन गूगल फॉर्म पर भरनी होगी जानकारी

कटनी :- कोरोना जांच केंद्र में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन टोकन जारी करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया गया है। जिसकी लिंक जिले की वेबसाइट katni.nic.in पर उपलब्ध है। https://bit.ly/3tcgfwl इस लिंक के माध्यम से जिन व्यक्तियों को कोरोना की जांच करानी है, उन्हें अपनी पूरी जानकारी भर कर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।

      जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरव नामदेव ने बताया कि, पंजीयन के बाद जिला कमांड कंट्रोल रूम के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल कर समय की जानकारी संबंधित व्यक्तियों के उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना की जांच के समय आवेदन करने वाले लोगों को जिन्हें जिला कमांड कंट्रोल रूम से फोन आया होगा, उन्हें अपनी फोटो युक्त आईडी लेकर आनी होगी। फोटो युक्त आईडी में पंजीयन कराएं जाने वाले व्यक्ति का नाम स्पष्ट होना चाहिए। कोविड कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1075 है। साथ ही लेंड लाइन नम्बर 07622-220070, 07622-220071, 07622-220072, 07622-220073, 07622-220074 है।