कटनी - शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी के विद्यार्थियों को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी का विजिट कराया गया है। ये सभी कक्षा दसवीं में आईटी वोकेशनल से संबंधित विद्यार्थी हैं। विजिट के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज में विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही कॉलेज में स्थित प्रेक्टिकल लैब का विजिट भी इस दौरान उन्हें कराया गया है। विजिट में विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी ट्रेड्स की जानकारी दी गई। वहीं संचालित कोर्स, प्रशिक्षण अवधि, रोजगार के अवसर व भविष्य में होने वाले लाभों की जानकारी भी विजिट में दी गई है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद रहा |
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021
क्या एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में किया जा रहा इजाफ़ा..??
कटनी-जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद भी प्रशासन की आंखे बंद है। वहीं कैमोर में संचालित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा किया जा रहा है। जबकि इस प्रदूषण के स्तर को बैलेंस करने के लिए खुद प्रदूषण विभाग सर्टिफिकेट जारी करता है। मामले की जानकारी लेने जब स्थानीय लोगो से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा फ्लाय एस डस्ट ट्रेन से मंगाई गई है। जबकि यह डस्ट इतनी बारीक होती है कि हवा में आसानी से मिल जाती है और सांस के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर जाकर कई बीमारियों का कारण बनती है। हालांकि हमने जनता की इस समस्या के लिए एसीसी के एचआर हेड से भी मुलाकात की जिन्होंने सफाई दी है कि ट्रेन से फ्लाय एस मंगाने का अभी ट्रायल किया गया है जिसे कंपनी के टेक्निकल लोग देख रहे है।
डस्ट के प्रदूषण से परेशान लोगो की व्यथा के बारे में जब एसडीएम प्रिया चंद्रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रदूषण की समस्या की शिकायत मिली है। इसकी जांच कराएंगे अगर कोई अनियमितता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
पूरी खबर देखने के लिए लिंक को ओपन करे...https://youtu.be/LqGMn0TVQ28
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|