मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

तहसील बिधिक सेवा समिति ने निकाली जन जागरूकता पद यात्रा -: उमरिया/पाली/अमित दत्ता

उमरिया/पाली/अमितदत्ता :- 2 अक्टूबर -न्यायाधीष, तहशील  विधिक सेवा समिति पाली न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी  ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान  एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया में निर्देशन में आज 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा 15 नवम्बर समापन होगा।  आज पाली ब्यवहार न्यायालय से सुबह 10 बजे जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को बिधिक सहायता कानून की जानकारी उप्लब्ध कराई इस रैली में पाली बिंभिन्न विद्यालय  स्टाफ व छात्र/छात्राए शमिल हुये । इस  गतिविधियों का मुख्य हैं कि  उद्देश्य पूरे पाली तहशील के प्रत्येक गाँवो में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध कराना है। कोई भी व्यक्ति गरीबी या अन्य किसी निर्याेग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित न रहे, सबको सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो इसलिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। 

प्रत्येक क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं सहायता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिससे उमरिया जिले के लोग लाभान्वित हो सकें। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली न्यायालय न्यायाधीश राकेश सिंह मरावी,प्रेम दीप साह , अध्यक्ष आत्माराम अवधिया ,बिधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष अग्रवाल सुशांत सक्सेना मुरली मनोहर मिश्रा बिस्नु देव सिंह चौहान , विद्या दर्शन वासवानी अनिल द्विवेदी परमेस्वर पूरी गोस्वामी चन्द्र गुप्ता अजय शिवहरे योगेश बैजवानी सुरेश विश्वकर्मा अरविंद गुप्ता कल्पना राय बसंत तिवारी सतीश त्रिपाठी  मो० असीक हुसैन मो० सुलेमान पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण तिवारी सशी सांहू सहित समस्त लोग उपस्थित रहे

पिता, पुत्री को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट ,हत्यारे हुए फरार -: उमरिया/पाली /अमित दत्ता की रिपोर्ट

उमरिया/पाली/अमित दत्ता :- जिले के चंदिया में अज्ञात हत्यारों ने पिता-पुत्री को धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट,घर के भीतर ही हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम,घटना की जानकारी के बाद ADG डीसी सागर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर,संदेही आरोपी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज 

उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतगर्त गढ़ी मोहल्ला निवासी पिता पुत्री को आरोपियों ने धारदार हथियारों से वार कर नृशंश हत्या कर दी है,घटना की जानकारी दोपहर बाद हो सकी है घर मे मौजूद दो मासूमो को हत्यारों ने सुरक्षित छोड़ दिया है जानकारी के बाद उमरिया सहित शहडोल संभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर सहित जिले के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पंहुचे और मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास शुरू किया गया,बता दें पिता रामसहारे सोनी एवं पुत्री सुशीला सोनी की बीती रात आरोपियों में नृशंश हत्या कर दी है खास बात यह कि मृतक सुशीला की बेटे-बेटियों जिनकी उम्र महज चार एवं छह साल है को सुरक्षित छोड़ दिया है,परिजनों की आशंका पर पुलिस ने दिल्ली निवासी छोटू सोनी सहित अन्य आरोपियों के मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है, हालांकि हत्यारों ने किस वजह से घटना को अंजाम दिया यह अभी तक पता नही चल पाया है,और घटना में अपराध पंजीबद्ध करते हुए एडीजीपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 30000 रुपये के इनाम की घोषणा कर दी गई है,पुलिस अधिकारियों का दावा है नृशंश हत्या की इस वारदात की गुत्थी सुलझाने का सघनता से प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।