बड़वारा :- बिजली की समस्या से जूझ रहे बड़वारा विधानसभा के ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में किसानों व ग्रामीणों को राहत देने आखिरकार विधुत विभाग ने मैदानी कसरत शुरू कर दी है। दो दिनों में क्षेत्र में सात ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। शुक्रवार तक ग्राम खमतरा में कई दिनों से फेल पडे 2 ट्रांसफार्मर, झिन्नापिपरिया में 1, बरही में 1, पोंडीखुर्द में 1, मुरवारी में 1 एवं ग्राम धरवारा में 1 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है। गौरतलब है सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बिजली समस्याओं को लेकर विभाग को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुये अनशन की चेतावनी दी थी। जिस पर विधुत विभाग के अधिकारियों के कान खडे हो गए। आनन फानन में अब फेल पडे ट्रांसफार्मर को बदलने कसरत शुरू कर दी गई है। जिससे किसानों व ग्रामीणों में बिजली समस्याएं जल्द दूर होने की उम्मीद जगी है। जानकारी अनुसार ढीमरखेडा विकासखंड क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर फेल पडे है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी फेल ट्रांसफार्मर बदलने लगातार प्रयास किए जाएंगे।
शुक्रवार, 10 सितंबर 2021
खुद को गोली मार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश , पुलिस जांच में जुटी
कटनी-: कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर ईलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि युवक ने खुद पर गोली चला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। बताया जाता है कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर का रहने वाला रजनीश टीपा कुछ दिनों से पत्नी और परिवार से अनबन होने के चलते किराए के मकान में अपने मासूम बेटे के साथ रहता था। आज शुक्रवार की दोपहर अचानक मकान मालिक ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो रजनीश टीपा के कमरे की ओर दौड़ा जहां टीपा ने खुद को गोली मार लिया था मकान मालिक ने आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फुंची पुलिस ने बंदूक को जब्त कर पंचनामे की कार्यवाही पूरी करते हुए घायल को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल किया रवाना, जहां घायल का इलाज जारी। बहरहाल युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
ट्रिपल हत्याकांड का विचाराधीन कैदी फरार, ड्यूटी में तैनात 4 पुलिसकर्मी निलंबित
कटनी -: जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कैदी शुक्रवार की सुबह अपने दो साथियों की मदद से पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। बताया जाता है कि कैदी देवी सिंह उर्फ अजय सागर जिले के महोरी गांव का निवासी है, जिसे सन 2016 में धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी देवी सिंह को विजयराघवगढ़ के पडख़ुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। उस समय देवी के हमले से किसी तरह सास बच पाई थी, लेकिन उस हमले में वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी।कटनी पुलिस के उप अधीक्षक मनोज केड़िया के अनुसार देवी सिंह बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमीं के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह देवी सिंह ने अपने दो साथियों की मदद से हंथकड़ी तोड़ा और पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार चार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी उसे हथकड़ी तोडऩे का मौका कैसे मिल गया खास बात ये कि उसके उन दो साथियों को उसके पास जाने का मौका कब मिल गया जो उसके साथ कुछ दिनों पहले तक जेल में थे। जाहिर तौर पर यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है जिसके चलते देवी सिंह को निकलने का मौका मिल गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है साथ हीं उनके खिलाफ़ जांच भी शुरू कर दी गई है।
इस बीच पुलिस ने कैदी देवी सिंह और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है। एडिशनल एस पी मनोज केड़िया के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीम रवाना की गई है।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|