कटनी - कुपोषित बच्चों की ग्रोथ के लिये हर संभव प्रयास करें। उनके माता-पिता के सतत् संपर्क में रहें। साथ ही आवश्यकता अनुरुप उन्हें एनआरसी में भी दाखिल करायें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अपने विजिट के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिये। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर ने बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र और छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।बिलहरी आंगनबाड़ी केन्द्र में एक बच्ची अतिकम वजन की थी। जिस पर उसे सुपोषित श्रेणी में लाने किये गये प्रयासों की जानकारी कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। जिसका क्रॉस वेरीफिकेशन करने के लिये आंगनबाड़ी के अमले के साथ कलेक्टर संबंधित बिटिया के घर पहुंचे। जहां उन्होने उसकी माता को समझाईश दी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा थर्ड मील, देने और समय समय पर उचित जानकारी दी जा रही है या नहीं, मॉनीटरिंग की जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी ली। बेटी को एनआरसी में दाखिल कराने की समझाईश भी कलेक्टर ने बच्ची की मां को दी। उन्होने कहा कि अभी आप अपनी बिटिया का ध्यान रखेंगे तो यह जल्द ही सुपोषित और हो जायेगी। बच्ची को अब तक एनआरसी में दाखिल ना करा पाने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर को एससीएन जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।सीईओ जनपद को सभी अति कुपोषित बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये भी कलेक्टर ने निर्देशित किया। बिलहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में पानी की व्यवस्था ना होने की बात बताई गई। इस पर तत्काल आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कराने के निर्देश सीईओ जनपद को कलेक्टर ने दिये।बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत पटीराजा की छुरिया आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र के रंगरोंगन के कार्य की सराहना भी की। साथ ही वहां सोलर पैनल के माध्यम से की गई बिजली की व्यवस्था की प्रशंसा भी कलेक्टर ने की। आंगनबाड़ी में दाखिल बच्चों की वजन पंजी का अवलोकन भी श्री मिश्रा ने किया। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य अतिकम वजन के बच्चों को रेड जोन से ग्रीन जोन में ले जाना है। इसके लिये तत्परता से कार्य करें। जो बच्चे रेड जोन में आयें, उनके माता-पिता की काउंसलिंग अनिवार्यतः की जाये। इतना ही नहीं आवश्यकता होने पर उन्हें एनआरसी केन्द्र में भी दाखिल करायें। विजिट के दौरान रीठी में एसडीएम रीठी बलबीर रमन और बहोरीबंद में एसडीएम रोहित सिसोनिया और सीडीपीओ भी मौजूद रहे।
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021
कटनी- सीमांकन में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को मिला शोकाज
कटनी - बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर सीमांकन के आवेदनों का प्रॉपर डिस्पोजल ना करने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधित नायब तहसीलदारों को स्पष्ट लहजे में समझाईश दी। उन्होने कहा कि सिर्फ जी सर जी सर करने से काम नहीं चलेगा। ध्यान रखें, सीमांकन एक सेवा है, जो अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आ चुकी है। निर्धारित समय सीमा में सीमांकन का कार्य करायें।इतना ही नहीं तल्ख लहजे में स्पष्ट आदेश देते हुये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आप लोगों के प्रकरणों को देखकर एैसा प्रतीत होता है कि आप प्रकरणों के निराकरण के लिये अंतिम तिथि का इंतजार करते हैं। यह व्यवस्था ठीक नहीं है, सुधरें और कार्यप्रणाली में सुधार लायें। अपने दौरे की शुरुआत में बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंचे कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्वप्रथम सीमांकन की शिकायतों, सीमांकन के प्रकरणों और सीमांकन के प्रकरणों को संधारित करने वाली पंजी का अवलोकन कराने के निर्देश दिये। सीमांकन के प्रकरणों में सीमांकन कराने के लिये अंतिम तिथि का उल्लेख मिला। कार्यालय में किसी भी तरह की पंजी संधारित नहीं पाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुये कलेक्टर ने नायब तहसीलदार बिलहरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के आदेश दिये। उन्होने चेताते हुये कहा कि कार्यालय प्रबंधन सीखें और पंजियों का संधारण करें। आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें। सीमांकन के आवेदन लंबित ना रखें।बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय में भी सीमांकन के आवेदनों की जानकारी कलेक्टर ने ली। इस दौरान नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया कि 59 आवेदन अभी भी लंबित हैं। लेकिन सीमांकन के लिये दी जा रही तिथियों पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि आप लोगों के कारण पोर्टल पर जिले की पेंडेन्सी बढ़ती है। सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय सीमा पर सीमांकन के समस्त प्रकरणों का निराकरण हो।बाकल में नवीन नायब तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण भी कलेक्टर ने किया। इस दौरान उन्होने भवन को हैण्डओव्हर लेने के पहले समस्त कार्य करा लेने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पीआईयू के अधिकारियों और ठेकेदार को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि भवन के निर्माण कार्य पूर्ण करने में 15 की जगह 30 दिन लें, लेकिन जैसे हम अपने घर को फाईनल टच देते हैं, उसी गुणवत्ता का कार्य करें।बिलहरी नायब तहसीलदार कार्यालय के भ्रमण के दौरान एसडीएम कटनी बलबीर रमन और बाकल नायब तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|