गुरुवार, 10 जुलाई 2025

"कांवड़ में भक्ति और दिल में सपना: राहुल की प्रेमिका बने IPS, इसी कामना में उठाया 121 लीटर गंगाजल"

बागपत। सावन में शिवभक्ति और प्रेम का ऐसा संगम बहुत कम देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर इस बार एक अनोखी श्रद्धा और प्रेम की कहानी सबका ध्यान खींच रही है। दिल्ली के नरेला निवासी शिवभक्त राहुल कुमार ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ उठाई है — वह भी एक खास संकल्प के साथ।

राहुल खुद इंटर पास हैं, लेकिन उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक उनकी प्रेमिका IPS अधिकारी नहीं बनती, वह हर साल कांवड़ लाते रहेंगे। राहुल की प्रेमिका फिलहाल इंटरमीडिएट पास कर चुकी है और सिविल सेवा की तैयारी कर रही है।

राहुल की यह चौथी कांवड़ यात्रा है। इससे पहले वह 101 लीटर की कांवड़ ला चुके हैं। इस बार उन्होंने प्रेमिका की सफलता की कामना करते हुए 121 लीटर जल उठाया है और करीब 220 किलोमीटर का कठिन सफर तय कर रहे हैं।

“शादी तभी करूंगा जब वह IPS बनेगी” – राहुल

कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार को बड़ौत पहुंचे राहुल ने कहा,

> "मैं उसी दिन शादी करूंगा, जिस दिन मेरी प्रेमिका IPS बनकर निकलेगी। भोलेनाथ से यही प्रार्थना है कि उसका सपना जरूर पूरा हो।"

साथ निभा रहा है दोस्त

राहुल के इस भावनात्मक और तपस्वी सफर में उनका दोस्त नंदलाल बाइक से साथ चल रहा है। दोनों बोल बम के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सावन के महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ के बीच राहुल की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

भक्ति में समर्पण और प्रेम की मिसाल

कांवड़ मार्ग पर चल रहे अन्य यात्रियों ने राहुल की भावना को खूब सराहा। उसकी भक्ति, संकल्प और प्रेम का मेल कई लोगों को प्रेरित कर रहा है। राहुल का मानना है,

> "जब मकसद पवित्र हो, तो कठिन रास्ते भी आसान लगते हैं। भोलेनाथ सब देख रहे हैं, वह जरूर कृपा करेंगे।"