सोमवार, 12 अप्रैल 2021

आई.पी.एल. का सट्टा खिलाते 3 सटोरिये पकड़े गये,1 लैपटाप, 1 टीव्ही, 12 मोबाइल, एंव नगदी 1250 रूपये 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है जप्त

जबलपुर -: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन  में थाना गोहलपुर की टीम को 3 सटोरियों को किक्रेट का सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

        थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम ने बताया कि दिनांक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सूजीपुरा मौहल्ला में पंकज मल्लाह अपने घर मे आईपीएल के मैच में रनों पर हार जीत का दांव लगवाकर  सट्टा लिख रहा है,  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पंकज मल्लाह के किराये के मकान में दबिश दी गयीं जहा कमरे के अंदर से टेलीविजन चलने एंव मैच पर सट्टा लिखने की आवाज आयी कमरे का गेट खोलकर देखा तो 3 व्यक्ति कमरे में बैठकर टीव्ही पर आईपीएल टूर्नामेण्ट का सनराईजर हैदराबाद एवं कोलकाता नाईड राइडर का मैच लाईव देख रहे थे तथा मोबाइल फोन पर ग्राहकों से मैच के रनों पर दाव लगवाकर 02 रजिस्टर एवं 1 लेपटाॅप मे हिसाब मेन्टेन कर रहे थे,  मोबाइल फोन, रजिस्टर एवं अन्य सामान रखा हुआ था तीनों नेे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज मल्लाह उम्र 22 वर्ष निवासी सूजी मौहल्ला स्कूल के सामने गोहलपुर, राहुल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे छोटा फुहारा गोहलपुर, आकाश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे बढ़ई मौहल्ला गोहलपुर बताते हुये रनों पर दांव लगवाकर क्रिकेंट का सट्टा खिलवाना  स्वीकार किया आरोपियों द्वारा मैच के रनों पर दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों से एक फिलिप्स कम्पनी की बाक्स वाली टीव्ही मय रिमोट , लिनेवो कम्पनी का लेपटाॅप जिसमे चार्जिंग एडाप्टर एव माउस लगा है, 2 रजिस्टर जिसमें लाखों का हिसाब लिखा है, 4 वीवो कम्पनी के मोबाइल, 2 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल, 1 एमआई कम्पनी का मोबाइल, ,2 इंटेक्स कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 2 सेल्लेसर कम्पनी के कीपेड मोबाइल, 1 आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल, 2 चार्जर एंव नगदी 1250 रूपये जप्त करते हुये धारा 3/4, 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।  उप निरीक्षक मयंक सिंह , प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र, आशीष असाटी, अंदेश , अंकुुर, मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

जिले में कोरोना का कोहराम, 175 पॉजिटिव तो 3 की हुई मौत सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया -: देखे वीडियो

कटनी -: जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है जिसे कंट्रोल करने के लिए एक तरफ जिला प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी तरफ पुलिस विभाग लेकिन कोरोना संक्रमण थमने की वजह और बढ़ते ही जा रहा है। आपको बता दे कल जिला अस्पताल से 570 लोगो के सैम्पल जबलपुर के आईसीएमआर की लैब जांच के लिए भेजे गए थे जिस पर 175 कोरोना पॉजिटिव आये हुए थे देखा जाए तो 3 दिन से लगातार कटनी में कोरोना के 170 पेशेंट प्रतिदिन मिलते रहे है जिससे पूरा जिला अस्पताल खचाखच भरा हुआ। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ही कटनी कलेक्टर ने 17 तारीख तक लॉक डाउन घोषित कर दिया। लेकिन कोरोना की चैन टूटने का नाम ही नही ले रही हालात ये है कि आज एक साथ 3 कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। जिससे पूरे प्रदेश में हड़कम्प मचा हुआ एक दिन में एक साथ 3 मौतों का आना कटनी जिले को आने वाले संकट की ओर इशारा कर रहा। पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा की माने तो कोरोना से 88 मरीज जिला अस्पताल के अलग-अलग वार्ड पर भर्ती है जिससे पूरा जिला अस्पताल कोरोना मरीज से खचाखच भरा पड़ा है हालांकि जिले में न तो इंजेक्शन की कमी है न ही ऑक्सीजन सिलेंडर की हमारे पास छोटे-बड़े मिलाकर 150 से ऊपर ही सिलेंडर मौजूद है जो खाली होने के साथ ही भरने के लिए भेज दिए जाते है ताकि व्यवस्था बनी रहे। सिविल सर्जन कुछ भी कहे, अगर जिला अस्पताल में पूरी व्यवस्था होती तो शायद आज परिणाम कुछ और ही होते खैर कटनी कलेक्टर से लेकर एसपी मयंक अवस्थी आमजन लोगो से घर मे रहने की अपील कर रहे है। अब देखना ये है जिलावासी उनकी इस अपील को कितना मानते है।


जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध ,सिविल सर्जन ने दी जानकारी

कटनी :
- सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय कटनी में कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में चिकित्सालय में 37 कोविड-19 पॉजीटिव तथा 40 संकास्पद केस भर्ती हैं। कोविड-19 गहन चिकित्सा इकाई में 10 बैड भरे हुये हैं।

            11 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती 3 गंभीर रोगियों का दुखद निधन हो गया है। तीनों रोगी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इनमें से एक रोगी का पिछले कुछ दिनों से घर पर ही उपचार चल रहा था। जबकि शेष 2 रोगी एक दिन पूर्व ही जिला चिकित्सालय में भर्ती हुये थे। उनकी कल रात ही कोविड-19 ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। सभी को पूर्ण उपचार दिया गया। एक रोगी को रेमडेसीविर इंजेक्शन व वेन्टीलेटर सुविधा भी दी गई थी।

            सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित आईसीयू में केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन प्रणाली से ऑक्सीजन दी जाती है। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाती है। इस भ्रम का निवारण आवश्यक है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों की मृत्यु हुई होगी। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड रुम के माध्यम से प्रदाय होती है व चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के बड़े व छोटे सिलेण्डर उपलब्ध हैं। जिनकी रिफलिंग प्रतिदिन होती है। रोगियों को असुविधा से बचाने के लिये विद्युत अवरोध की दशा में जनरेटर भी उपलब्ध कराया गया है।