मंगलवार, 23 मार्च 2021

कोरोना के दूसरे चरण में मयंक और प्रियंक की जोड़ी ने संभाली रोको-टोको अभियान की कमान , इस बार दी समझाईश अगली बार करेंगे कार्यवाही।।

कटनी -: कोरोना को रोकने जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, रोकटोक अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 11 am बजे सायरन चालू करते ही लोगो को  मास्क वितरित कर जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खुद बनाए सोशल डिस्टेंसिंग के सर्कल ,  दी समझाईश । कोरोना का कहर एक फिर जिले में दिखने लगा शायद इसलिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आते हुए रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया  जिसमे एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर समेत मुड़वारा विधायक ने आगे बढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दे जिले अभी तक 2341 लोगो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके है जिसमे से 28 एक्टिव मरीज मौजूद है लेकिन इनका दायरा न बढ़े इसलिए जन जागरूकता के बीच रोकटोक अभियान शुरू कर दिया है जिसमे शासन प्रशासन 4 दल गठित कर अलग-अलग क्षेत्रो में मास्क वितरित करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निवेदन किया वही एसपी मयंक अवस्थी ने एक कदम बढ़ाते खुद होटल-दुकान के बाहर सर्कल बना दिया और नियमो को पालन करने के निर्देश दिये...। 

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण शुरू हो गया प्रदेश में हजारों की संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे है जिले में न कोई कोरोना पॉजिटिव होए न ही किसी ओर फैला पाए इसलिए आज मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का गोला बनाकर शासन के नियमो के प्रति जन जागरूकता अभियान चला है इस बार समझाइश दी है अगली बार कड़ी कार्यवाही की जाएगी...। कुछ ऐसा ही हाल कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का भी दिखा जहां वो खुद लोगो में मास्क वितरित करते नियमो को पालन करने को कहा....। हालांकि सालभर कोरोना का कहर चलने के बाद भी यदि शासन प्रशासन को जन जागरूकता अभियान चलाना पड़े तो ये समाज के लिए चिंता का विषय है।

भीषण सड़क हादसा, सवारी ऑटो से टकराई तेजरफ्तार बस, मौके पर 13 मौत 3 गंभीर

ग्वालियर -: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जिसमे एक  ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा कि ऑटो ओवरलोड था जिसमे ड्राइवर सहित 13 लोग सवार थे। इस हादसे में एक दर्जन महिलाओं सहित 1 ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। हालांकि इस भीषण टक्कर में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है जबकि 3 लोगो को गंभीर चोट आई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह सभी महिलाएं आंगनबाड़ी के लिए खाना बनाने का काम करने वाली बताई जा रही है। जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की हैं। जहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ जा रही थी। तभी आनन्दपुर अस्पताल के सामने बस ओर ऑटो में टक्कर हो गई ।