बुधवार, 1 सितंबर 2021

एएसआई ने दिखाया कप्तान सा रुआब, वायरल हुआ ऑडियो तो हो गए निलंबित -: कटनी

कटनी -: पुलिस महकमें को लेकर एक कहावत बहुत मशहूर है, जिसमें कहा जाता है कि पुलिस विभाग में नीचे कप्तान और उपर भगवान इसके अलवा किसी की कोई दखलअंदाजी नही चलती। लेकिन अब जो कुछ देखने सुनने को मिल रहा है उससे यही लगता है कि यह सब गुजरे जमाने की बातें हैं। अब पुलिस महकमें का एक ए एस आई भी वही रसूख रखता है जो कप्तान का हुआ करता था। यह सब हम ऐसे हीं नही कह रहे हैं बड़वारा ईलाके के पत्रकारों का एक व्हाट्स एप्प ग्रुप है – नाम है “खास खबर बड़वारा” उसमें एक ऑडियो वारल हो रहा है जिसमें ए एस आई अवध भूषण दुबे साहब का ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में ए एस आई साहब किसी प्रीति नाम की महिला को हिदायत देते सुनाई दे रहे हैं। खास बात ये कि साहब अपने हीं थाना प्रभारी अंकित मिश्रा से नाराज भी लग रहे हैं और उनके इस ऑडियो के लब्बो-लुआब को समझें तो ऐसा लग रहा है कि वे अपने थाना प्रभारी को हटा कर दूसरे को नियुक्त करने का बूता भी रखते हैं जैसे वे ए एस आई नही बल्कि खुद पुलिस कप्तान हों! पहले आप खुद सुनिए इस वायरल ऑडियो को और तय कीजिए कि जिले के पुलिस कप्तान से बेहतर कप्तानी तो ए एस आई कर रहे हैं – 

          तो सुना आपने साहब के रूआब और तेवर किसी कप्तान से कम हैं क्या? और यह सब तब हो रहा है जब जिले की बागडोर युवा और उर्जावान पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के हांथ में है। अगर इसी तरह की निरंकुशता बरकरार रही तो पुलिसिंग की मर्यादायों को तार तार होने से रोकना बेहद कठिन होगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के संज्ञान में आते ही Asi अवधभूषण दुबे को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

यातायात पुलिस का विशेष अभियान- नंबर प्लेट लगवाओ नही तो भरो चालान

कटनी-: यातायात पुलिस द्वारा आज कटनी के मिशन चौक पर अलग ही अंदाज में कार्यवाही की गयी। अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट वाहनों की धड़पकड़ की गयी और उन्हें तभी छोड़ा गया जब तक कि वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बनवा कर लगवा ना ली। इस अलग तरह की वाहन चेकिंग को देख गुजरने वाले चालको ने तारीफ भी की तो कुछ ने अपना अपना जोर भी आजमाया। लेकिन अंत मे सभी को चालान भरकर जाना पड़ा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,एएसपी के निर्देशन में यातायात विभाग की अलग अलग टीम बनाकर  शहर में रवाना किया गया जिसमें एक टीम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई तो अन्य टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर व्यवस्था बनाई गई। यातायात प्रभारी दुबे ने कहा  यह कार्यवाही अब निरन्त जारी रहेगी।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

पुत्र का एक्सीडेंट नही विधायक और उनकी पत्नी ने कराई हैं हत्या , मृत युवक के पिता ने लगाया आरोप, एसपी को शिकायत सौंपकर की जांच कराने की मांग -: कटनी

कटनी :- बड़वारा विधायक और उनकी पत्नी सहित अन्य जनों पर बेटे की हत्या कराने का आरोप आवास कालोनी बड़वारा निवासी एक पिता ने लगाया है। मामले को हत्या की जगह एक्सीडेंट बनाने का आरोप भी लगते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 

आवास कालोनी बड़वारा निवासी 46 वर्षीय राजू बर्मन और उनकी पत्नी संतोषी बर्मन ने एसपी मयंक अवस्थी को शिकायत सौंपकर शिकायत की है कि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने उनके बेटे राजा उर्फ राजीव को जबरन अपने यहां। काम पर रखा हुआ था और धमकाते थे। उनका आरोप है कि 1 जुलाई को  उनके पुत्र को विधायक जबरन सरवाही पाली शादी में ले जा रहे थी। उनका बेटा बाइक से उनके साथ चल रहा था ऐसी जानकारी दी गई। रात को बताया गया की बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बिना जानकारी लावारिस की तरह उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ के दो युवकों ने उन्हें बाद में बताया कि  विधायक की पत्नी रंजीता ने राजीव को सरवाही में पिटवाया और मरनासन्न होने पर मामले को एक्सीडेंट बनाने पूरी कहानी गढ़ते हुए उसे बड़वारा अस्पताल ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहाँ उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने टोल नाकों के फुटेज देखने के साथ पूरे मामले की जांच कराने और विधायक, उनकी पत्नी सहित मामले में शामिल अन्य जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "