बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

कटनी-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को ABVP ने दी श्रद्धांजलि

कटनी-जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए शहीद हुये सीआरपीएफ के वीर जवानों की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कटनी द्वारा  मशाल जुलूस निकाल कर सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई वीर जवानों को भावपूर्ण नमन, ज्ञात हो की आज ही दिन दो वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी दस्ते ने CRPF के काफिले पर हमला किया था इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था  वीर शहीदों  को कभी नहीं भूलेगा देश ...

 
https://youtu.be/k1wJzXCp_hE 

लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं हुआ खराब

कटनी - जिले में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हजारो क्विंटल गेहूं सड़ने की कगार पर पहुंच गया है बताया जा रहा है वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा गेंहूं की खरीदी समर्थन मूल्य में कर उबरा वेयरहाउस में रखवाया गया... वही कुछ दिनों पहले राशन दुकानों पर सप्लाई के लिए जब गोदाम खोले गए तो बड़ी मात्रा में गेहूं की बोरियो घुन लगी मिली... जिसके बाद वेयर हाउस संचालक द्वारा कूलर के माध्यम से उन घुन लगे गेंहू को साफ कर राशन दुकान में सप्लाई करने की कोशिश में लगे थे तभी उनका ये वीडियो वायरल हो गया जिसका बाद जिला प्रशासन जागा और घुन लगे गेहूं की जांच के आदेश दे दिए.... आपको बता दे ऐसा ही एक मामला पिछले वर्ष सामने आया था जहां रख-रखाव में लापरवाही के चलते लाखो क्विंटल धान सड़ गई थी लेकिन उस घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नही लिया... जबकि शासन द्वारा इन वेयर हाउस में रखी उपज के रख-रखाव में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है लेकिन हालात क्या है आप खुद ही वीडियो पर देख सकते है... वही पूरे मामले पर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है गेहूं वितरण पर रोक भी लगा दी गई है ओर पूरे मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दिए गए है, जांच के बाद पता चलेगा कि गेहूं वितरण योग है या नही.. दोषियों पर पैसे वसूली समेत जो भी उचित कार्यवाही होगी वो आवश्य होगी... फिलहाल अब देखना ये होगा इस पूरे मामले पर क्या कार्यवाही होती है या फिर धान की जांच जैसा बस चलता ही जाएगा...।