बुधवार, 13 अक्टूबर 2021

क्रूरतापूर्वक किया जा रहा था बकरे-बकरियों का परिवहन, कंट्रोल रूम को मिली मुखबिर से सूचना पर कुठला पुलिस ने की कार्रवाई

कटनी -: जिले के कुठला थाना क्षेत्र के कैलवाराकलां के पास क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाई जा रहीं बकरियों को पकड़ा और वाहन को जब्त किया है। साथ ही संलिप्त पांच लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है। कटनी कंट्रोल रूम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में बकरे-बकरियां भर कर कहीं बाहर ले जाई जा रही हैं। ट्रक में उनका क्रूरतापूर्वक परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर कंट्रोल द्वारा कुठला पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची। कैलवारा कलां  में हरियाणा ढाबा के पास ट्रक खड़ा मिला, जिसके संबंध में पुलिस ने जानकारी ली तो उसके बकरा-बकरी लदे पाए गए। वाहन को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमें 400 से अधिक बकरे-बकरियों को क्रूरतापूर्वक लादा गया था। पुलिस ने बकरियों को जब्त किया है और ट्रक में बकरियों को लेकर जाने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "



कटनी पुलिस के एएसआई की मानवता: जननी एक्सप्रेस नही पहुंची तो बाइक बना साधन, रास्ते पर पेट्रोल हुआ खत्म तो देवदूत बनकर पहुंचे एएसआई ने प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल

कटनी-: पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति जैसे अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं और लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया जा रहा है तो गरीबों, मजदूरों की मदद करने पुलिस आगे आकर काम कर रही है। जिले के कुठला थाना में पदस्थ एएसआई ने मानवीयता दिखाते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान सड़क पर परेशान प्रसूता को अपने वाहन से न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि इलाज भी उपलब्ध कराया। कुठला थाना में पदस्थ एएसआई संदीप बाल्मीक बुधवार की सुबह 4 बजे एक मामले में कार्रवाई कर चाका बाइपास की ओर से वापस थाना लौट रहे थे। चाका बाइपास के पास एक महिला व उसके परिजन परेशान खड़े दिखे। एएसआई बाल्मीक ने वाहन रोका और जानकारी ली। जिसमें परिजनों ने बताया कि वे भैंसवाही गांव के रहने वाले हैं। महिला सुकीर्ति पति तिलकराज सिंह 27 वर्ष गर्भवती है और प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने जननी वाहन को फोन किया लेकिन सुकीर्ति की प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो वे उसे दोपहिया वाहन से लेकर निकले लेकिन चाका बाइपास के समीप उनके वाहन का ईंधन समाप्त हो गया और बाइपास में 4 बजे उन्हें कोई अन्य साधन नहीं मिल रहा है। प्रसूता को दर्द से कराहते देख एएसआई ने उसे तत्काल पुलिस वाहन में बैठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुच गए, साथ ही महिला को खुद ओपीडी तक पहुंचाकर त्वरित इलाज उपलब्ध कराया।



"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

कटनी सहित 6 जिले की सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा आदतन अपराधी सचिन यादव , पुलिस अधीक्षक ने जिलाबदर की कार्रवाई करने दिया था प्रतिवेदन

कटनी:- रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी सचिन यादव को पुलिस ने कटनी सहित जिले की सीमा से लगे पांच अन्य जिलों की सीमा के बाहर किया है। आदतन अपराधी होने के चलते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने सचिन को आदेशानुसार 6 जिलों की सीमाओं के बाहर किया। सचिन यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड के खिलाफ पूर्व में भी रंगनाथ नगर थाना व माधव नगर थाना में कई अपराध दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध वर्ष 2019 में भी जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी वापस लौटा और फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। कुछ दिन पूर्व ही बरगवां में लगभग एक करोड़ की भूमि और मकान पर सचिन यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ रात को ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था। शिकायत पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मकान का कब्जा दिलवाया। साथ ही सचिन सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोकशांति भंग होने की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने सचिन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने उससे सहमत होते हुए सचिन यादव को कटनी से जिले की सीमा से लगे उमरिया, सतना, जबलपुर, दमोह, पन्ना जिले की सीमाओं से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इसको लेकर रंगनाथ नगर पुलिस ने सचिन यादव को सतना जिले की सीमाओं से बाहर किया। साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित अवधि तक वह कटनी सहित पांचों जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें।