कटनी - पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार करने वाले तीन आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की... बताया जा रहा ये पुलिस मुखबिर की सूचना पर गायत्री नगर पुलिया के पास आरोपी संतोष देवगन को कुछ नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने रोहित नानकनी व दिलीप कुमार जेठवानी की मेडिकल पर छापा मार लगभग 20 से 25 हजार कीमती नशीली बताए बरामद हुई... पूरे मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है वही उनके 2 अन्य से आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाकर कहां खपाते थे फिलहाल 3 आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही आरोपी रोहित पर पूर्व में भी कई मामले है, कार्यवाही में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा व टीम की रही।।
सोमवार, 15 फ़रवरी 2021
7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -
कटनी - जिले के बाकल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी किनारे एक युवक की तैरती लाश ग्रामीणों को दिखी... लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां घंटो बाद पहुंची बाकल पुलिस शव को बाहर निकाल जबलपुर एसएफएल अधिकारी के सामने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया बताया जा रहा है युवक 6 तरीख से लापता था जिसकी रिपोर्ट 7 तरीख को बाकल थाने में दर्ज कराई गई और माता पिता समेत स्थानीय पुलिस भूरा राय की तलाश लगातार कर रही थी वही आज मिली शव की शिनाख्त में मिले साक्ष्य के बाद परिजनों को सूचना दी गई... जबलपुर से आई एसएफएल अधिकारी ने बताया कि सूचना पर मिली जानकारी पर नदी से शव बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव में सड़ने की स्थिति में हो गई.. कई जगह कट के निशान है पेट की आंते बाहर दिख रही है... युवक के शरीर मे चोट के निशान से एक बात तो साफ है ये एक हत्या का मामला है लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिससे मामला स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पूरा मांजरा साफ हो सके।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|