सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

7 दिन से लापता युवक का पानी मे तैरता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका -

कटनी - जिले के बाकल थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी किनारे एक युवक की तैरती लाश ग्रामीणों को दिखी... लाश की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां घंटो बाद पहुंची बाकल पुलिस शव को बाहर निकाल जबलपुर एसएफएल अधिकारी के सामने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया गया बताया जा रहा है युवक 6 तरीख से लापता था जिसकी रिपोर्ट 7 तरीख को बाकल थाने में दर्ज कराई गई और माता पिता समेत स्थानीय पुलिस भूरा राय की तलाश लगातार कर रही थी वही आज मिली शव की शिनाख्त में मिले साक्ष्य के बाद परिजनों को सूचना दी गई... जबलपुर से आई एसएफएल अधिकारी ने बताया कि सूचना पर मिली जानकारी पर नदी से शव बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव में सड़ने की स्थिति में हो गई.. कई जगह कट के निशान है पेट की आंते बाहर दिख रही है... युवक के शरीर मे चोट के निशान से एक बात तो साफ है ये एक हत्या का मामला है लेकिन अभी पीएम रिपोर्ट आना बाकी है जिससे मामला स्पष्ट हो सके फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है ताकि पूरा मांजरा साफ हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें