सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आरोपियों से बड़ी मात्रा में जप्त की नशीली दवाएं

                         
कटनी -
पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार करने वाले तीन आरोपियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जिनके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की... बताया जा रहा ये पुलिस मुखबिर की सूचना पर गायत्री नगर पुलिया के पास आरोपी संतोष देवगन को कुछ नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने रोहित नानकनी व दिलीप कुमार जेठवानी की मेडिकल पर छापा मार लगभग 20 से 25 हजार कीमती नशीली बताए बरामद हुई... पूरे मामले पर कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है वही उनके 2 अन्य से आरोपियों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है कि ये माल कहा से लाकर कहां खपाते थे फिलहाल 3 आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वही आरोपी रोहित पर पूर्व में भी कई मामले है, कार्यवाही में मुख्य भूमिका उपनिरीक्षक अनिल काकड़े, उपनिरीक्षक अंकित मिश्रा व टीम की रही।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें