शनिवार, 14 अगस्त 2021

ट्रैफिक अलर्ट कटनी -: 15 तारीख को इन सड़कों से यात्रा करना होगा मुश्किल , यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी

कटनी -: स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड  का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाईन झिंझरी में किया जा रहा है यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि समारोह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15/08/2021 को प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक बिलहरी मोड़ से सायना मोड़ तक के मार्ग को परिवर्तित किया जावेगा।

इस समयावधि में वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेगा-

 माधवनगर गेट से पीरबाबा, जबलपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

1-अमकोही पहाड़ी होते हुए झिंझरी बस्ती, गुलवारा बायपास रोड से सत्संग भवन मार्ग अथवा जबलपुर बायपास।

2-विश्राम बाबा गेट होते हुए मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया रोड ,कछगवा से जेल मोड़ रोड।

3-बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा बायपास रोड से सत्संग भवन रोड अथवा जबलपुर बायपास।

 जबलपुर की ओर से माधवनगर गेट तक जाने वाले वाहनों के लिए  वैकल्पिक मार्ग

1- सत्संग भवन रोड से जबलपुर बायपास, गुलबरा बायपास रोड , शारदा फैक्टरी रोड, झिंझरी बस्ती से बिलहरी रोड ।

2- जेल मोड़ रोड से कछगवा, इमलिया रोड , मानसरोवर कॉलोनी रोड से विश्राम बाबा गेट।

निर्धारित की गई समयावधि में केवल समारोह में सम्मिलित होने जा रहे नागरिको के वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को दी कटनी पुलिस परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

कटनी :पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें दी है। अपने सन्देश में एसपी अवस्थी ने कहा है कि आज हम देश की "आजादी का अमृत महोत्सव" उल्लास से मना रहे हैं। आज इस अवसर पर कटनी जिले के हम सभी निवासी यह प्रण लें कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों की शहादत का हम सदैव सम्मान करेंगे। मातृभूमि के प्रति हमारे दिलों में हमेशा देशभक्ति का संचार होता रहेगा। हम एक शांतिपूर्णसुखी और खुशहाल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण,पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित होगा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट के बाद पुरस्कार होंगे वितरित

कटनी :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में आनबान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित किया जाएगाजहां पर मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रा, सुबह 9 बजे जिलास्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और उसके बाद राष्ट्रगान और ध्वज सलामी होगी।

जिसके बाद कलेक्टर मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा और उसके बाद सशस्त्र बलजिला पुलिस बल सहित अन्य दल मार्च पास्ट करेंगे। परेड के दल प्रभारियों के परिचय के बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। जिसके बाद प्रात: 9.05 बजे से परेड निरीक्षण, 9.10 बजे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का वाचन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मार्च पास्ट व कमाण्डरों से परिचय तथा पुरुस्कारों का वितरण होगा।