शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

"कहानी सच्ची है" :- कोरोना योध्दा की भूमिका में स्टाफ नर्स विनीता एफ्रॉईम, कोविड-19 के एच.डी.यू. वार्ड में पॉजिटिव मरीजों के बीच रहकर लगातार दे रही हैं अपनी स्वास्थ्य सेवायें ।

छिंदवाड़ा -: कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से वर्तमान में लगभग पूरा प्रदेश जूझ रहा है। विशेषकर बड़े और महाराष्ट्र बार्डर से लगे हुये जिलों में शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग का अमला और आम जन संक्रमण से बचाव का लगातार प्रयास कर रहे हैं । देश भर के साथ ही प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये हमारे कोरोना फाइटर्स दिन रात जान की बाजी लगा रहे हैं। इनमें छिन्दवाड़ा जिले के कोरोना फाइटर्स भी पीछे नहीं हैं, बल्कि पूरी लगन और निष्ठा से कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर से जंग में भी योध्दा की भूमिका निभा रहे हैं। इन्ही में से एक स्टाफ नर्स श्रीमती विनीता एफ्रॉईम है, जो कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के बीच में रहकर लगातार अपनी स्वास्थ्य सेवायें देते हुये समर्पित कोरोना योध्दा की भूमिका निभा रही हैं। उनके द्वारा निष्ठापूर्वक किये जा रहे कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के बीच में रहकर लगातार अपनी स्वास्थ्य सेवायें देने के जोखिम भरे कार्य के लिये उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय के तीसरे तल पर कोविड-19 के एच.डी.यू. वार्ड में विगत एक वर्ष से स्टाफ नर्स श्रीमती विनीता एफ्रॉईम कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के बीच में रहकर निरंतर अपनी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर रही हैं । श्रीमती एफ्रॉईम द्वारा अत्यंत जोखिम भरा कार्य भी पूरी निष्ठा और समर्पण से किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप कई संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौट रहे हैं। अपनी ड्यूटी के दौरान वे कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों से उनकी समस्या पूछती हैं और उन्हें परामर्श देकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य भी करती हैं। स्टाफ नर्स श्रीमती एफ्रॉईम के परिवार में उनके पति श्री संदीप एफ्रॉईम, उनकी वृध्द माँ और सास तीनों कोरोना से संक्रमित है और उनके घर में 14 वर्ष की उनकी बेटी अकेली है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा परिवार के लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ ही अपने घर पर कोविड-19 के पूरे प्रोटोकॉल का पालन करते हुये निरंतर पूर्ण निष्ठा एवं सेवाभाव से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य सेवायें देने का सराहनीय कार्य कर रही हैं ।

FIR दर्ज करने छोलाझाप डॉक्टरों पर रखी जाए निगरानी, मेडिकल स्टोर्स सर्दी खांसी और बुखार की दवाइयां लेने वालों की सूची करे तैयार -: कलेक्टर

डिंडोरी -: कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को सर्दी खांसी और बुखार की दवाईयां लेने वाले व्यक्तियों के नाम दर्ज करने होंगे। ऐसे व्यक्तियों की सूचना रोजाना एक निर्धारित फार्मेट में जिला चिकित्सालय को भेजना होगा। कलेक्टर ने उक्त निर्देषों का कडाई से पालन करने को कहा है। उल्लंघन की स्थिति पर मेडिकल संचालकों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। जिले में को-वैक्सीन टीकाकरण का कार्य प्रारंभ है। "एफआईआर दर्ज करने के लिए झोलाछाप डाक्टरों पर भी रखे निगरानी ,जिन व्यक्त्यिों को को-वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है, ऐसे व्यक्ति को-वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाएं। कलेक्टर  ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी व्यक्ति शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन करें। हमेशा मास्क, सेनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फ्लैक्स, पंपलेट, पोस्टर और दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने को कहा। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड अभिरोपित करने के निर्देश दिए।

इस जिले में 26 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू , डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी ने बैठक में लिया निर्णय - कमल पटेल मंत्री

हरदा -: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को हरदा डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल सायंकाल 6 बजे से आगामी 26 अप्रैल, 2021 की प्रात: 6 बजे तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वर्चुअली सम्मिलित होते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये पुख्ता प्रबंध किये जाने की आवश्यकता है। बैठक में सर्व-सम्मति से निर्णय लिया कि जिले में 16 से 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया जाये। कोविड के प्रसार को रोकने के लिये व्यापक तौर पर लोगों को जागरूक करें। 


कृषि मंत्री ने बताया कि
कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के साथ ही कृषि संबंधी सेवाएँ जैसे कृषि उपज मण्डी, उपार्जन केन्द्र, खाद, बीज, कीटनाशक दवाएँ, कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र की दुकानें इत्यादि खुली रहेंगी। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, हरदा श्री संजय गुप्ता ने कोरोना कर्फ्यू संबंधी आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड-लाइन के लिये जारी दिशा-निर्देशानुसार समस्त आवश्यक सेवाएँ निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।