मंगलवार, 21 मार्च 2023

Katni News : बैग व्यापारी को मारने के लिए 40हजार की ली थी सुपारी, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार..... खुलासे पर एसपी ने 10हजार तो सिंधी समाज ने 21हजार का दिया इनाम।

कटनी-: बैग व्यवसाई संजय पोहानी के आरोपियों को पकड़ने पर कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिससे खुश होकर सिंधी समुदाय के लोगो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए सीएसपी विजय प्रताप सिंह के हाथ में 21हजार की राशि इनाम के रूप में भेंट की।

                          फरवरी 24 को बैग व्यवसाई संजय पोहनी के साथ बाहरी बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। जिससे अक्रोशित सिंधी समाज के लोगो ने कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी वही आरोपियों को पकड़वाने वाले को 21 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी। जिस पर एसपी सुनील जैन ने 3 टीआई समेत साइबर सेल को मिलाकर एक टीम गठित कर आरोपियों के गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान साइबर टीम को आरोपी बाइक के साथ दमोह जाते दिखे। जिस पर पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दमोह जिले रवाना हुई।

                           कटनी पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाश शरीफ और उसके अन्य एक साथी को दमोह जिले में घेराबंदी कर पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर बताया की बैग व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के चलते उन्हें अजय और आनंद निषाद ने संजय पोहानी को मारने के लिए 40हजार की सुपारी दी थी। जिसकी पेमेंट पिंटू यादव द्वारा दी गई कटनी पुलिस ने पूरे मामले पर अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है जिन्हे जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल सिंधी समाज के लोगो से मिले 21 हजार और पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की 10 हजार की राशि साइबर और गठित टीम को देने की बात एसपी सुनील जैन ने कही है।

कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।

लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राशन दुकान पास करने के एवज में मांगी थी 30 हजार रिश्वत......जाने मामला।

कटनी-: एक के बाद एक लगातार पकड़े जा रहे रिश्वतखोरों में खाद्य विभाग का नाम भी शामिल हो गया है जिस पर जबलपुर लोकायुक्त ने शिकंजा कसते हुए रिश्वतखोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बता दे शिकायतकर्ता राजकुमार बर्मन की शिकायत पर आज जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाद्य विभाग में दबिश देते हुए रिश्वतखोर अधिकारी को 30हजार लेते रंगेहाथ पकड़ा है। पूरे मामले पर शिकायतकर्ता राकुमार बर्मन ने बताया की राशन दुकान पास करवाने के एवज में खाद्य विभाग के संतोष नंदनवार द्वारा मेरे से 50हजार की रिश्वत की मांग की गई थी जिस पर मेरे द्वारा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई और पैसे कम करवाते करवाते 30हजार में बात बनी। वही आज लोकायुक्त ने 30हजार लेते पकड़ा है। कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया शासकीय उचित मूल्य की दुकान पास करवाने के एवज पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष नंदनवार द्वारा 30हजार की मांग की गई थी। जिस पर अधिकारी के विरुद्ध पीड़ित राजकुमार बर्मन द्वारा लोकायुक्त में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। आज खाद्य विभाग के कार्यालय में दबिश देते हुए 30 हजार की रिश्वत लेते आरोपी अधिकारी संतोष नंदनवार पकड़ा गया है कार्यवाही पूरी करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जाएगा। 

कटनी से अमित तिवारी की रिपोर्ट।