बुधवार, 13 सितंबर 2023

सतना जिले से चोरी हुई मोटर सायकिल कुठला पुलिस ने किया बरामद

कटनी -: पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही

          दिनांक 13.09.2023 को क्षेत्र भ्रमण दौरान एक व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक  MP-20-MG-8085 लिये सन्देहास्पद स्थिति मे  चाका वायपास पर मिला जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी ठाकुर पिता रामकेश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर वार्ड क्र 03 कंटगी जबलपुर का होना बताया गया तथा मोटर साईकिल के संबंध मे दस्तावेज पूछा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया व पूछताछ में सतना जिले से चोरी करना बताया उक्त मोटर सायकिल को धारा 41(1-4)द.प्र.सं. एवं 379 भादवि के तहत जप्त किया गया है। 

विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के सिंह आर. 599 सत्येन्द्र सिंह आर. 611 दीपक सिंह आर. 422 अभय यादव, साईबर सेल आरक्षक अजय साकेत, आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही है।

कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जप्त की 50 हजार कीमती स्मैक

कटनी -: कोतवाली पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज की खिरहनी फाटक इलाके से एक महिला धनपतिया बाई के पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। स्मैक की कीमत बाजार भाव से 50 हजार रुपए बताई जा रही है। 

               नगर कोतवाल के मुताबिक इसके पहले भी इस इलाके में स्मैक के कारोबार पर कार्रवाई की गई थी। टी आई आशीष शर्मा के मुताबिक धनपतिया बाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। धनपतिया बाई ने पूछताछ में बताया कि जबलपुर से स्मैक लाकर कटनी में बेच रही थी।

स्कूल के लिए भूमि दान करने वाली प्रतिभा के आग्रह पर अब शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण पंडित श्री आजाद तिवारी के नाम पर हुआ, राज्य शासन ने जारी किया नामकरण की अधिसूचना !

शासकीय हाईस्कूल विलायतकला के भवन निर्माण हेतु करीब 30 लाख कीमत की जमीन दान करने वाली प्रतिभा तिवारी ने पेश की नजीर

कटनी -: शासकीय हाई स्कूल विलायतकला के भवन निर्माण हेतु करीब 30 लाख की कीमत वाली 0.34 हेक्टेयर भूमि दान देकर नजीर पेश करने वाली प्रतिभा तिवारी के स्वर्गीय पति श्री आजाद तिवारी के नाम से अब शासकीय हाई स्कूल विलायतकला जाना जायेगा। जिला योजना समिति से स्वर्गीय पंडित श्री आजाद तिवारी शासकीय हाई स्कूल विलायतकला के नामकरण संबंधी प्रस्ताव के बाद अब इसकी विधिवत अधिसूचना जारी हो गई है।

            शिक्षा की अलख जगाने के लिए  प्रतिभा तिवारी की भूमि दान की 13 अगस्त 2023 को संपन्न कटनी जिले के प्रभारी मंत्री  जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता वाली जिला योजना समिति की बैठक में इन नेक कार्य की घ्वनिमत से प्रशंसा की गई थी। साथ ही श्रीमती तिवारी के आग्रह पर शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण उनके स्वर्गीय पति पंडित श्री आजाद तिवारी के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था।

            अब इस नामकरण के लिए राज्य शासन ने अधिसूचना भी जारी कर दिया है। विदित हो कि राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के नियम के तहत यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के पूर्ण भवन के लिए आवश्यक भूमि दान मे देता है तो भूमि का कोई मूल्यांकन किये बिना उस भवन का नाम दानदाता के या उसके द्वारा प्रस्तावित व्यक्ति के नाम पर रखने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत शासकीय हाई स्कूल विलायतकला का नामकरण अब पंडित श्री आजाद तिवारी शासकीय हाई स्कूल विलायतकला हो गया है।


कोतवाली पुलिस ने किया बाइक चोर गिरफ्तार,साथ ही चोरी गई 8 बाइक भी बरामद

कटनी -: कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की 8 बाइक बरामद की है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया की आरोपी को चोरी की बाइक बेचते हुए गायत्री नगर पुलिया के पास से रंगेहाथ पकड़ा है पूछताछ में आरोपी ने अन्य स्थानों में रखी 7 बाइक की जानकारी दी गई। जिसे जब्त करते हुए कोतवाली परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

चोरी का खुलासा करते हुए सीएसपी ने बताया की शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र चोरी हुई गाड़ियों पर एसपी अभिजीत रंजन द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने टीम बनाकर अलग-अलग स्थनो में दबिश दी। इस दौरान टीआई आशीष कुमार शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की एक शख्स गायत्री नगर पुलिया के पास हीरो कम्पनी की बाइक कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। तभी कोतवाली पुलिस प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी का पकड़ा जिनसे पूछताछ पर आरोपी ने बाइक चोरी की होना बताते हुए अन्य मामले का खुलासा किया है।

सीएसपी ने बताया की आरोपी का नाम विक्रम लूनिया 35वर्षीय निवासी स्लिमनाबाद ग्राम छपरा का रहने वाला है। जिनसे 3 कंपनियों की 8 बाइक बरामद हुई है जिसकी कीमत 5लाख 40आंकी गई थी उससे बरामद की गई है। आरोपी पर चोरी, लूट, अवैध हथियार के प्रकरण पूर्व में दर्ज है। वही अभी चोरी के बाइक मामले में 8 अज्ञात के नाम रहे वो भी इसी के नाम पर चढ़ाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय पेश करने के लिए रवाना कर दी गई है।