आपको बता दें कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन पर सीएसपी ख्याति मिश्रा को लेकर आरोप लग रहे हैं। हाल ही में ख्याति मिश्रा के तहसीलदार पति डॉ शैलेन्द बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी पर परिवार विखंडन का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है। शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मांग की है कि उनकी सीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा का ट्रांसफर कटनी जिले के बाहर रीवा सतना सीधी कर दिया जावे । साथ ही पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और उनकी पत्नी की नौकरी चाट लेने की धमकी दिया है और उसे ब्लैकमेल कर रहे है । इसके पहले अभिजीत कुमार रंजन पर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक ने सवाल उठाए थे ।
रविवार, 16 मार्च 2025
होली के अनोखे रंग में दिखे कटनी एसपी ,बैंड बाजा के साथ बग्घी में सवार हुए पुलिस अधीक्षक
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभाग द्वारा रविवार को पुलिस लाइन में होली मिलन का आयोजन किया गया। जहां जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन अनोखे रंग में नजर आए। होली की मस्ती में डूबे एस पी अभिजीत कुमार रंजन राजा महाराजा की तरह घोड़े वाली बग्घी पर सवार होकर अपने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों पर रंग गुलाल उड़ाते दिख रहे हैं। पुलिस लाइन में यूं तो हर वर्ष होली मनाई जाती है लेकिन बैंड बाजे के बीच दूल्हे की तरह बग्घी में सवार पुलिस अधीक्षक का यह रूप चर्चा का विषय बना हुआ है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|