कटनी -: प्रदेश में इनदिनों पुलिस विभाग में थोकबंद पदोन्नति होने का सिलसिला जारी है वही कटनी।जिले में पहले आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने वही आज उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी ।

कटनी -: प्रदेश में इनदिनों पुलिस विभाग में थोकबंद पदोन्नति होने का सिलसिला जारी है वही कटनी।जिले में पहले आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने वही आज उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने नव निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी ।
1098 डायल करें
पायल जेतवानी ने बच्चों से कहा कि आप बाहर पढ़ रहे हैं , अपने लोगों से दूर हैं ऐसे समय आप बेड टच के खतरे से घिरे हैं तो 1098 नम्बर डायल कर सूचना दें। यह फोन मुम्बई से जुड़ेगा और इसकी विशेषता है कि आपको एक घण्टे के भीतर मदद अवश्य मिलेगी। बच्चों को स्पर्श की,आत्मरक्षा की जानकारी देने के अलावा उनमें कॉन्फिडेंस का स्तर बढाने की बारीकियों पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन से शैलेन्द्र सिंह, शालिनी दाहिया भी उपस्थित थे। संस्था की ओर से अभिलाषा पयासी ने सबका आभार व्यक्त किया।
Popular Posts
|