उमरिया:- मध्यप्रदेश के कोतमा से मैहर माँ शारदा देवी के दर्शन करने व विसर्जन की आस्था से हजारों की तादाद में पद रथ यात्रा आज उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंची जहां पाली भाजपा नेता,कांग्रेस नेता, समाजसेवी, ब्यापारी, मुस्लिम समुदाय सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर इस धार्मिक यात्रा स्वागत किया। जिले की एडिशनल एसपी रेखा सिंह, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, पाली एसडीएम नेहा सोनी ,एसडीओपी डॉ०जितेंद्र सिंह जाट, तहसीलदार राजेश पारस, टीआई आरके धारिया मौजूद रहे । पाली पहुँची यात्रा का हिन्दू मुस्लिम, समुदाय के लोगो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा का ज़ोरदार स्वागत किया गया इस यात्रा ने कौमी एकता का मिशाल पेश की है।स्वागत के बाद यात्रा माँ बिरासनी में दर्शन कर साईं मंदिर में स्वल्पाहार कर पाली से यात्रा ऊँचेहरा धाम माँ ज्वाला मंदिर के निकली जहाँ नौरोजाबाद में भी यात्रा का पत्रकार अनिल मिश्रा व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया ज्वाला धाम में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भंडारे आयोजन भोजन कराया जिसके बाद यात्रा आगे उमरिया की ओर प्रारम्भ हुई । यह यात्रा कोतमा से 15 अक्टूबर को प्रारंभ की गई है जो कि 20 अक्टूबर को मैहर पहुंचकर 21 अक्टूबर को विसर्जन व पूजन का कार्यक्रम कर लौट आएगी इस पूरे कार्यक्रम में कोतमा क्षेत्र सहित जिले के आसपास के गांव व पद यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर चल रही पदयात्रा वहां भी समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का शुभ अवसर देने का आग्रह भी किया जा रहा है इस पथ रथ यात्रा में बच्चे,बूढ़े,नौजवान,माताओं सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
सोमवार, 18 अक्टूबर 2021
उमरियापान को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा, सांसद प्रतिनिधि के पत्र पर शुरू हुई कार्रवाई ,नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जानकारी
कटनी-: जिले के ढीमरखेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा दिलाने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने एसडीएम ढीमरखेडा को सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं। उमरियापान को नगर परिषद का दर्जा देने सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने पत्राचार किया था, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी अनुसार अक्टूबर 2016 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रवास के दौरान उमरियापान को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। जिस पर उस दौरान कार्यवाही भी शुरू की गई थी लेकिन नगर परिषद के लिए आवश्यक 20 हजार आबादी में नहीं होने के कारण घोषणा पर अमल नहीं किया जा सका। तभी से घोषणा अधर में लटकी है। इस पर एक बार फिर कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें अब ग्रामपंचायत उमरियापान से लगी पचपेढी और बम्हनी ग्रामपंचायत को शामिल कर 20 हजार आबादी के नियम को पूरा कर नगर परिषद की घोषणा पर अमल किए जाने की चर्चा है। सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर ग्रामपंचायत उमरियापान की नगर परिषद घोषणा को पूरा कराए जाने आग्रह किया था। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय के माध्यम से कार्यवाही शुरू की गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि दो पंचायत को जोड़ने के बाद सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|