भोपाल। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे दतिया जिले में ग्रामीणों के बुरी तरह घिर जाने की खबर ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस कदर परेशान कर दिया, उन्होंने तत्काल प्रशासन को एनडीआरएफ दल को भेजने के निर्देश देते ही मौका स्थल के लिए रवाना हुए ।दतिया जिले के कोटरा गांव में 9 लोगों के बाढ़ से पूरी तरह से घिरने के कारण लगातार बढ़ते खतरे के बाद गृहमंत्री मिश्रा ने एनडीआरएफ दल के साथ खुद मोर्चा संभाला ,यह जानते हुए भी की बाढ़ का पानी तेजी से बढ रहा है उन्होंने खुद की जान की परवाह किये वगैर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के फर्ज को सबसे ऊपर रखा और बाढ़ में फसी 3 महिला और 6 पुरुषों को एयर लिफ्ट कराकर सुरक्षित स्थान पंहुचाया कराया।जिसके बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को हेलीकॉप्टर में एयर लिफ्ट किया इस तरह से 9 लोगो की जान बचाई जा सकी । इस दौरान जहां पीड़ित ग्रामीणजन श्री मिश्रा की हिम्मत और मदद को देखकर भावुक हो गए वहीं रेस्क्यू पूरा होंने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।आज के गम्भीर हालातों में नरोत्तम मिश्रा जो किया है उससे अपने आप ही सिद्ध हो गया कि वे जनता के लिए हर क्षण संकटमोचक की भूमिका में है ।
बुधवार, 4 अगस्त 2021
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|