उमरिया /बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता:-बिरसिंहपुर पाली:- 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा पाली एसडीएम नेहा सोनी की उपस्थिति में आज पाली पहुँचकर जनपद कार्यालय में शांति समिति की बैठक ली जिसमे यह निर्णय लिया गया है कि माँ बिरासनी मंदिर का दरबार भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे । मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश तथा जवारे कलश भी बोये जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी माता बिरासनी की आरती लोगो को फेसबुक के माध्यम से लाइव दिखाया जाएगा। वही दुर्गा विर्सजन को लेकर कहा कि 10 लोगो के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाना है साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए और भक्तिमय वातावरण मे माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे।बैठक मुख्य रूप से पंडित प्रकाश पालीवाल, सरजू अग्रवाल,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह, बबलू विमल अग्रवाल, पार्षद बबलू अवधिया, साधना पटेल, चंद्रभान सिंह,बलराम प्रजापति, तहसीलदार अभिषेक पांडे, नायब तहसीलदार राजेश पारस, सीएमओ आभा त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर एसबी सिंह, सहित समस्त गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
एक माह से बिगडे ट्रांसफार्मर को लेकर किसान पहुंचे विद्युत कार्यालय- उमरिया/पाली/अमित दत्ता
उमरिया/पाली/अमित दत्ता-: उमरिया जिले के अचला और हरदूआ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़े होने की शिकायत लेकर किसान डी ई कार्यालय पहुंचे जहाँ पर अधिकारी द्वारा किसानों को समस्या सुनने के बजाए उन्हें कार्यालय से जाने को कहा गया और नहीं मानने पर पुलिस बल बुलाने की धमकी दी गई किसानों की सूख रही फसलों से परेशान किसान जिले का अन्नदाता अगर अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे है तो जिले मै अधिकारियों को रवैया बेहद संबेदनहीन हो गया है किसान आज इस रवैया के कारण अपनी फसल को बर्बाद होने के साथ साथ पानी व अधेले जैसी समस्या से जूझने को मजबूर है जबकि इस मामले में जिले के मुखिया संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले के सभी ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए जा चुके है।
इस नवरात्रि भक्त कर सकेंगे मां बिरासिनी के दर्शन , जलेंगे घी,तेल के ज्योति कलश -:बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता
बिरसिंहपुर पाली/अमित दत्ता -: देश और विदेश में विख्यात मध्यप्रदेश उमरिया जिले के पाली में स्थित प्राचीन माता बिरासिनी के मंदिर में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो चैत्र नवरात्र व शारदेय नवरात्र में कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में सीमित संख्या में दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जा रहे थे। लेकिन इस बार 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदेय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है जिसको लेकर माँ बिरासनी मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आस्था को देखते हुए नियमो में छूट देते हुए बताया कि इस बार माँ बिरासनी देवी मंदिर के दरबार भक्तों के दर्शन के लिए भी खुले रहेंगे एक बार मे 50 श्रद्धालू कर सकेंगे दर्शन मास्क, सोशल डिस्टेन्स का करना होगा पालन साथ ही इस बार लोगो के मनोकामना वाले घी,व तेल के ज्योति कलश आजीवन ज्योति कलश भी जलायें जाएंगे जिसके विसर्जन की जिम्मेदारी मंदिर संचालन समिति की रहेगी । मंदिर में ज्योति कलश की पर्चियां भी कटनी शुरू हो गई रशीद कटाने आ रहे श्रद्धालुओ के चेहरे पर खुशी दिख रही हैं इस बार नवरात्रि के पर्व बड़े को बड़े हर्षोल्लास के साथ नवरात्र का यह पर्व मनाया जाएगा। मन्दिर संचालन समिति के संरक्षक व जिले के कलेक्टर सर्व प्रथम दिन माता बिरासिनी की पूजा अर्चना आरती हवन कर घट की स्थापना करेंगे। वही ज्योति जलाकर मनोकामन ज्योति कलशों के स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा प्रशासन ने अपील की है कि इस वर्ष नवरात्र पर्व को शांति सुरक्षा और कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए और भक्तिमय वातावरण माँ बिरासनी के दर्शन कर सकेंगे सभी श्रद्धालू
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|