शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

लॉकडाउन को प्रभावी रुप से क्रियान्वित कराने के लिये प्रत्येक थाने में वॉलेन्टियर्स ने भी किया सहयोग


कटनी :- जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण और गृह विभाग के निर्देशों के आधार पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। शुक्रवार को कोरोना की चेन तोड़ने और कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों और मैं भी कोरोना वॉलेन्टियर अभियान के तहत वॉलेन्टियर्स बने सदस्यों ने भी सक्रियता के साथ लॉकडाउन को जमीनीस्तर पर अमल में लाने में अपनी सहभागिता दी।

           जिले के सभी थानों में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों एवं स्वतंत्र रुप से वॉलेन्टियर्स बने सदस्यों ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ अपना मोर्चा संभाला और जिले में कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये दुकानदारों और आजमनों को समझाईश दी और निर्धारित समय के बाद दुकानें बंद भी कराईं।

            जिला प्रशासन द्वारा बार-बार कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने की अपील जनमानस से की गई है। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी रोको-टोको अभियान के माध्यम से मास्क पहननेदो गज दूरी का पालन करने और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई। लेकिन लॉकडाउन अवधि में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स फॉलो ना करने वालों और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कमर कसी है। कलेक्टर द्वारा केसीएस स्कूल को ओपन जेल घोषित किया गया है। सभी थानों में जेल वाहन लगाये गये हैं। जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ओपन जेल में शिफ्ट करेंगे।

            प्रशासन के सम्पूर्ण टीम के द्वारा तत्परता के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना की चेन तोड़ने की अपील जिलेवासियों से की गई है।

कटनी सीमा के चारों प्रवेश मार्गो में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

टनी :- कटनी जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत संपूर्ण कटनी जिले में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेष जारी किये गए है।

जिसके दृष्टिगत निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आदेशों के परिपालन में नगरपालिक निगमकटनी सीमा के चारो प्रवेश मार्गो झिंझरीचाका बायपास के पासजुहला बायपास के पास एवं इन्द्रानगर के पास कटनी मे पुलिस विभागराजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत राकेश शर्माप्र. कार्यपालन यंत्री तथा अनिल जायसवालप्रभारी सहायक यंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तीन शिफ्ट प्रातः 6 बजे से दोपहर 200 बजे तकदोपहर 200 बजे से रात्रि 800 बजे तक एवं रात्रि 800 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपस्थित रहकर आवश्यक कार्यवाही करने तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

नगर निगम सीमा प्रवेश द्वारो में आवश्यकतानुसार टेंटपंडालकुर्सीटेबिलमाईक आदि व्यवस्था का दायित्व राकेश शर्म प्र.कार्यपालन यंत्रीअनिल जायसवाल,प्र.सहायक यंत्री पारसनाथ प्रजापति सहा.ग्रेड-3, सभी स्थानों पर टेंकर के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का दायित्व मृदुल श्रीवास्तवउपयंत्रीअभिषेक अरजरियाउद्यान पर्यवेक्षकसभी स्थानों की नियमित रूप से साफ- सफाईचूने की लाईनिंगसोषल डिस्टेंस के गोलेसैनेटाइजिंगफांगिंगकचरा उठवाने आदि सफाई कार्य व्यवस्था का दायित्व एम.एल.निगमप्र.स्वा.अधि. महेन्द्र सिंह परिहारप्र.स्वा.अधि.संजय कवडे स्वच्छता निरीक्षकतेजभान सिंहमो. नसीम खानप्र. स्वच्छता निरीक्षकआवश्यकतानुसार थर्मल स्केनरमास्कसेनेटाईजरपीपीई किट आदि आवष्यक व्यवस्था हेतु मृदुल श्रीवास्तवउपयंत्रीआदित्य मिश्रास्टोरकीपररामचरन रजकप्र. लिपिकसभी स्थानों पर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था का दायित्व कु. मोना कारेराउपयंत्रीसुनील पाठकसहा.ग्रेड-3 को प्रदान किये जाकर सभी कर्मचारियों को अपनें पहचान पत्र के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करनें हेतु आदेशित किया गया है।

टोटल लॉक डाउन की खबर फैलते ही बाजार में उमड़ा जनसैलाब। भीड़ नियंत्रण करने में नाकाम प्रशासन।

कटनी -: कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए कटनी में एक हप्ते के लिए लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी हुआ है। कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आधिकारिक तौर पर 9 अप्रिल को शाम 6 बजे से 17 अप्रिल के सुबह 6 बजे तक के लिए लॉक दाउन की घोषणा कर दी जिसके बाद बाजार में खरीददारों की बाढ़ आ गई है। बाजार में कोविड के तमाम नियम कायदों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। खास तौर पर रोज मर्रा की चीजों को खरीदने के लिए लोग दुकानों पर जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये कि इस भीड़ को नियंत्रित करने की कोई तैयारी नही होने के चलते संक्रमण के बढने का खतरा ज्यादा हो गया है। जाहिर  तौर पर इस तरह के कड़े आदेश जारी करने के पहले जिला और पुलिस प्रशासन को भीड़ पर काबू पाने की तैयारी कर लेनी चाहिए थी लेकिन किसी तरह की तैयारी नही होने के चलते कोविड के संक्रमण के बढने का खतरा साफ़ नजर आ रहा है। आप खुद देखिए इन तस्वीरों को और तय कीजिए कि आने वाले वक्त के लिए ये तस्वीरें कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं।