शनिवार, 10 अप्रैल 2021
मैं अपने परिवार के लिए कोरोना लेने आया हूँ आप भी देखे अनोखी सजा का वीडियो ।
जिले में कोरोना कर्फ्यू का व्यापक असर,कलेक्टर एवं एसपी कर रहे हैं सतत् मॉनीटरिंग,कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के आदेश
कटनी - कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से गृह विभाग के निर्देशों के तहत जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। यह कोरोना कर्फ्यू 17 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी असर शनिवार को देखने को मिला। प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनुमति प्राप्त गतिविधियों का ही संचालन जिले में हुआ।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी पुलिस प्रशासन की टीम के द्वारा की गई। सम्पूर्ण जिले में समस्त थाना क्षेत्रों में अलग-अलग चैक पॉईन्ट बनाकर अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी पुलिस की टीम कर रही है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा सतत् रुप से लॉकडाउन की गतिविधियों की मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही आवश्यकता अनुसार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने पुलिस की टीम को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि अनावश्यक सड़क पर घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। प्रारंभिक तौर पर प्रतीकात्मक रुप से ही सही कोविड-19 चलित जेल में उन्हें रखा जाये। साथ ही आवश्यकता अनुरुप विधिसम्मत कार्यवाही भी पुलिस की टीम करे।
जिले में सुबह से ही सभी आरआर टीम प्रभावी लॉकडाउन के लिये सक्रिय रहीं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम रोहित सिसोनिया, एसडीएम बलबीर रमन, एसडीएम प्रिया चन्द्रावत, सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित समस्त तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमण किया। साथ ही लॉकडाउन को लेकर आवश्यक कार्यवाही भी उनके द्वारा की गई। इस दौरान अनावश्यक व अकारण घूमने वालों पर संयुक्त दलों द्वारा कार्यवाही भी की गई।
नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने सुबह से ही निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे के नेतृत्व में अपने-अपने मोर्चे संभाले। शहर की साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, सब्जी मंण्डी की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर निगम का अमला व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने फील्ड पर सक्रिय रहा।
शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर स्थापित किये गये चैकपोस्ट, अन्य शहरों व स्थानों से नगर निगम सीमा में प्रवेश करने वालों पर की जा रही निगरानी
कटनी - जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 17 अप्रेल की प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस अवधि में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दलों के अधिकारियों को जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों में भी चैकपोस्ट स्थापित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में चैकपोस्ट भी स्थापित किये गये हैं। इन चैकपोस्ट में पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अमले को तैनात किया गया है।
नगर निगम अन्तर्गत थाना क्षेत्रों में स्थापित किये गये इन चैकपोस्ट के माध्यम से शहर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही एक शहर से दूसरे शहर आवागमन करने वाले व्यक्तियों की भी जानकारी लेकर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 को लेकर लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी इन चैकपोस्ट से निकलने वालों पर सतत् रुप से निगरानी रखने का कार्य किया जा रहा है।
जिलास्तरीय कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित,जारी किये गये कन्ट्रोल रुम के नंबर
कटनी - जिले में कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाने की दिशा में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी किये थे। नोवल कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये इस संबंध में जारी किये गये निर्देशों के तहत जिलास्तर पर कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को कलेक्ट्रेट परिसर के ई-दक्ष कक्ष में स्थापित किया किया गया है।
इसके लिये प्रशासकीय नोडल अधिकारी जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव, चिकित्सीय नोडल अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र ठाकुर को नियुक्त किया गया है। जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर के ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रुम के फोन नंबर भी जारी किये गये हैं। जिसके तहत फोन नंबर 07622-220070, 220071, 220072, 220073, 220074 इस कन्ट्रोल रुम में क्रियाशील किये गये हैं।
इसके साथ ही कमाण्ड सेन्टर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। इन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट ई-दक्ष कटनी में उपस्थित होकर नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया है।
कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष सेन्टर में स्थापित किये गये कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन तीन पालियों में किया जायेगा। जिसके तहत प्रथम पाली प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। प्रथम पाली के लिये कोविड कमाण्ड सेन्टर के प्रबंधन की जिम्मेदारी सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या को सौंपी गई है। साथ ही शिफ्ट में दो ड्यूटी डाक्टर्स में डॉ. शीला शर्मा और डॉ. प्रशांत कुमार सहित 4 कम्प्यूटर ऑपेरटर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है।
वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी। जिसमें जीएम डीआईसी अजय श्रीवास्तव को कोविड कमाण्ड सेन्टर का प्रबंधन कार्य सौंपा गया है। साथ ही प्रभारी ड्यूटी डॉक्टर्स में डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. भरतेश जैन, डॉ. आशीष मिश्रा सहित 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।
इसी प्रकार कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की तीसरी पाली रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक संचालित होगी। जिसमें प्रबंधन की जिम्मेदारी डॉ. राशि गुप्ता जिला चिकित्सालय को सौंपी गई है। साथ ही शिफ्ट में डॉ. कार्तिकेय पाठक और डॉ. शुभम पाण्डेय सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है। वहीं रिजर्व दल में डॉ. राम गोपल गुप्ता और 3 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को रखा गया है।
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|