उमरियापान-: शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह के बडवारा विस के प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को लिखकर विधानसभा क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बडवारा विस क्षेत्र के अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र उमरियापान, ढीमरखेडा, सिलौडी, बडवारा, खितौली एवं वितरण केंद्र स्लीमनाबाद में व्यापक पैमाने पर ट्रांसफार्मर फेल हैं। जिनकी संख्या 100 से अधिक है। जिसमें केवल ढीमरखेडा क्षेत्र में ही कलीब 50 ट्रांसफार्मर फेल हैं। वहीं ढीमरखेडा तहसील के ग्राम खाम्हा, देवरी, अंतर्वेद, सगमा एवं ग्राम इटौली ऐसे गांव हैं, जहां सभी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण शाम ढलते ही पूरा गांव अंधकार में डूब जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
कटनी, 11 जुलाई (शुक्रवार रात): कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत अमराडार मोड़ पर शुक्रवार देर रात एक भयंकर सड़क हादसे ने तीन परिवारों ...
-
कटनी, 11 जुलाई। ढीमरखेड़ा न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान एक आरोपी के फरार हो जाने की घटना पुलिस विभाग के लिए भारी पड़ गई। मामले में ड्यूटी...
-
कटनी : सुर्खियों में रहने वाले आईपीएस कटनी जिले के पुलिस कप्तान एक बार फिर चर्चा में हैं। हालिया मामला होली से जुड़ा हुआ है ,कटनी पुलिस विभ...
Popular Posts
|