बुधवार, 21 अप्रैल 2021

भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 8 प्लांट में से 4 शुरू : 4 अगले सप्ताह में शुरू होंगे -: मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश -:प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके अंतर्गत ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों के जिला अस्पतालों में नये ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना और ऑक्सीजन प्रदाय की व्यवस्था की जा रही है।

भारत सरकार द्वारा प्रदेश के लिए स्वीकृत 8 ऑक्सीजन प्लांट में से चार ऑक्सीजन प्लांट खंडवा, उज्जैन, शिवपुरी और सिवनी जिले में शुरू हो गये हैं। दो प्लांट मंदसौर और जबलपुर में अगले 2 दिन में और रतलाम, मुरैना जिले में अगले एक सप्ताह में शुरू हो जायेंगे।

37 जिलों के लिये एयर सेपरेशन यूनिट   

   इसके अलावा राज्य शासन ने प्रदेश के 13 जिलों के जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना के कार्यादेश जारी कर दिये हैं। इन जिलों में कटनी, बैतूल, बड़वानी, नरसिंहपुर, खरगोन, बालाघाट, भोपाल (काटजू हॉस्पिटल), रायसेन, सतना, गुना, सागर, सीहोर और विदिशा शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा 24 अन्य जिलों क्रमश: देवास, धार, मण्डला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिण्ड, उमरिया, नीमच, झाबुआ, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, आगर-मालवा, श्योपुर, शाजापुर, डिण्डोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी (सी.एच.सी.) और हृरदा के जिला अस्पतालों में एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति भी दे दी गई है।

पाँच जिलों में नई तकनीकी की एएसयू

इसके अलावा पाँच जिलों क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और शहडोल के जिला अस्पतालों में नयी सी.एस.आई.आर. तकनीक से एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की स्वीकृति भी दी गई है। इस तकनीक से देश में पहली बार मध्यप्रदेश के इन जिलों में ही एयर सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जा रही है।

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट भी उपलब्ध

राज्य शासन द्वारा अस्पतालों में 2000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट जिला स्तर पर उपलब्ध करवा दी गई है। इन यूनिटस का उपयोग कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा भोपाल जिले में कोविड केयर सेन्टरों में उपयोग के लिये 150 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट उपलब्ध करवाई गई है। अभी प्रदेश में 800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट और उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य शासन ने आज प्रति मिनट 10 लीटर क्षमता की 2500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यूनिट की खरीदी के आदेश जारी कर दिये ।

तिलकोत्सव, विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों की अनुमतियां निरस्त

कटनी -: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा 20 अप्रैल को जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत वैवाहिक कार्यक्रम को पूर्णतः प्रतिबंधित कया गया है। इस आदेश के परिपालन में अनुभाग विजयराघवगढ़ एवं बरही अन्तर्गत आवेदकों के आवेदन के आधार पर जारी किये गये तिलकोत्सव, वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों के किये जाने के लिये 20 अप्रैल तक जारी समस्त अनुमति व आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये हैं। इस संबंध में उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इंसीडेन्ट कमाण्डर विजयराघवगढ़/बरही प्रिया चन्द्रावत द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

            इस आदेश की अवहेलना किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत यथास्थिति दाण्डिक एवं अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर दो दुकानें सील

कटनी -: जिले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे के लिये कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील है। इसके साथ जिले में आरआर टीम द्वारा बिना वजह सड़कों में आवाजाही कर रहे लोगों से भी रोको टोको अभियान के तहत पूछताछ व चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्यवाही विभागीय अधिकारियों द्वारा सतत् रुप से की जा रही है।

           


इसी क्रम में विजयराघवगढ़ में भी राजस्व व पुलिस के अमले द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर भी नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है। बुधवार को संयुक्त दल द्वारा विजयराघवगढ़ में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दो दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दोनों दुकानें खुली पाई गईं थी। जिसके बाद एसडीएम प्रिया चन्द्रावत के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा दोनों दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई।

कोरोना इलाज से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी की यहां करे शिकायत, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जारी किया टोलफ्री नम्बर ।

कटनी -: जैसे जैसे कोविड़ 19 मरीजो में इजाफा होता जा रहा है । वेसे ही इलाज के लिए लोग अस्पतालों की ओर जा रहे है वही इलाज के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर भी लोग अपनो की जान नही बचा पा रहे । कई समाज सेवी संस्थायें लोगो की मदद के लिए सक्रिय भी है। तो वही कई इस बीमारी का फायदा उठाने के लिए कालाबाजारी पर उतारू है । और लोगो के मजबूरी का फायदा उठाते हुए दवाईओ को ओनेपोने दाम बेच रहे । जिसकी रोकथाम ले लिए आज पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टोलफ्री नम्बर 7587633268 जारी है जिसमे जिले का कोई भी व्यक्ति जिसे कोई मेडिकल स्टोर या कोई भी व्यक्ति  ज्यादा दामो पर दवाइयां बेच रहा हो शिकायत कर सकते है।।