मंगलवार, 18 मई 2021

घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा,.कोरोना कर्फ्यू में अब और होगी कड़ाई, शहर के विजिट पर निकले एस पी और कलेक्टर

कटनी -: कोरोना संक्रमण कटनी की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में 24 मई की प्रातः 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसका पालन सख्ती से कराया जाये, इसके निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिये हैं। कोरोना कर्फ्यू के पालन के लिये जिले के सभी क्षेत्रों में अलग-अलग आरआरटी का गठन किया गया है। मंगलवार को कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी शहर के विजिट पर निकले। इस दौरान उन्होने विश्राम बाबा गेट, माधवनगर गेट, मिशन चौक और घंटाघर पहुंचकर व्यवस्थायें देखीं। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्व और पुलिस के अमले को दिये।

60 मिनट के लिये सील किया सेन्ट्रल बैंक

            अपने विजिट के दौरान कलेक्टर और एसपी माधवनगर गेट पहुंचे। यहां दोनों ही अधिकारियों ने देखा कि सेन्ट्रल बैंक की शाखा में बेतरतीब ढंग से लाईन लगी हुई है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो रहा है। जिस पर कलेक्टर और एसपी ने बैंक प्रबंधन को टोकन व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिये। वहीं 60 मिनिट के लिये सांकेतिक रुप से बैंक शाखा को सील भी करा दिया।


खुद रुकवाई गांडियांअमले से कटवाया चालान

            माधवनगर गेट और मिशन चौक में कलेक्टर और एसपी ने आवाजाही कर रहे वाहनों की चैकिंग करवाई। इस दौरान उन्होने अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालान भी कटवाये। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने अमले को निर्देश दिये कि अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करें।


कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से करायें पालन

            विजिट के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पुलिस और प्रशासन के अमले को मुस्तैदी के साथ कोरोना कफ्यू्र का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि हमने ढ़ील बरतीतो कोरोना की दर बढ़ेगी। अनावश्यक घूमने वालों को बिलकुल ना छोड़ा जाये। उन पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही चलित पुलिस जेल में भी रखा जाये।


घूमने के लिये पैरासीटामॉल का बहाना नहीं चलेगा

            कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि भांति-भांति के बहाने बनाकर लोग कोरोना संक्रमण के इस समय पर भी घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं। अभी बुखार आई हैपैरासीटामॉल लेने गये थेएैसे बहाने नहीं चलेंगे। एैसे बहानेबाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये जरुरी है कि हम स्वयं अनुशासन के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन करें। बहुत ही जरुरी होने पर ही घरों से निकलें और कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल्स जैसे मास्क पहननासैनीटाईजर का उपयोगसोशल डिसटेन्स का कड़ाई से पालन करें।


कोरोना कर्फ्यू में अब और होगी कड़ाई

            विजिट के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने पुलिस की टीम को मुस्तैदी के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन और कड़ाई के साथ कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्य मार्गों के साथ ही गली और मोहल्लों में भी अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही करें।

            इस दौरान विजिट में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरेएसडीएम बलबीर रमनसीएसपी शशिकांत शुक्लातहसीलदार मुनौव्वर खानतहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित थानों के प्रभारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब जप्त, एन के जे पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देशन के बाद एन के जे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा,जुआं ,शराब में संलिप्त आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर स्टाप सहित मौके पर दबिश दी , मौके से 15 -15  लीटर के चार डिब्बो महुआ लाहन कच्ची शराब  पाई गई जिसे मौके से जप्त किया गया ,

थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि प्रिन्सू उर्फ राजकुमार गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर के कब्जे मे 04 नग प्लास्टिक के डिब्बे मे 15-15 लीटर मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कुल 58 लीटर रखे मिला जिससे शराब रखने के संबंध मे दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा कथन पर बताया कि सोमदत्त निषाद पिता स्व. बाबूलाल निषाद उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर के द्वारा मजदूरी पर शराब पहुँचाने के लिये दिया है आरोपी प्रिन्सू उर्फ राजकुमार पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी सोमदत्त पिता स्व .बाबूलाल निषाद निवासी प्रेमनगर की तलाश की गई जो फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । आरोपियों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 241/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एवं 109 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है ।

इनकी रही कार्यवाही में भूमिका - थाना प्रभारी एनकेजे कटनी उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा , सउनि कप्तान सिंह , सउनि दिनेश सिंह बघेल , आर . 130 शशीकान्त करौंसिया , आर . 200 सुधीर उमरे , आर . 332 अमर बेन की अहम भूमिका रही ।

मिशन संबल के तहत कलेक्टर और एसपी ने जरुरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री ,जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी किया जा रहा राशन वितरण का कार्य

कटनी -: निर्धन और जरुरतमंदों के लिये जिले की ‘‘खाकी’’ ने पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश पर मोर्चा खोला हुआ है। पूरे जिले में मिशन संबल के तहत सभी थानों की टीम जरुरतमंदों को खाद्यान्न, मास्क और सैनीटाईजर का वितरण जनसहयोग से कर रही है। इस कार्य में अन्य संस्थायें भी पुलिस प्रशासन के सहयोग में आगे आई हैं। मदद का यह सिलसिला अनवरत जारी है। 

मंगलवार को मिशन संबल के तहत शहर के घंटाघर क्षेत्र में जरुरतमंदों को मास्क, सैनीटाईजर और खाद्यान्न का वितरण किया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी घंटाघर पहुंचे। जहां उन्होने मिशन संबल के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया।

एसपी अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में पुलिस महकमे द्वारा निर्धनों व असहायों के सहयोग के लिये मिशन संबल प्रारंभ किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। इसके तहत सोमवार की रात भी स्टेशन चौराहे में खाद्यान्न सामग्री का वितरण टीम द्वारा किया गया था।

जिले के सभी थानों में इसके तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। पुलिस द्वारा जरुरतमंदों को उनके घर तक खाद्यान्न पहुंचाकर दिया जा रहा है।