Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब जप्त, एन के जे पुलिस ने की कार्यवाही

कटनी -:पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के निर्देशन के बाद एन के जे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा,जुआं ,शराब में संलिप्त आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर स्टाप सहित मौके पर दबिश दी , मौके से 15 -15  लीटर के चार डिब्बो महुआ लाहन कच्ची शराब  पाई गई जिसे मौके से जप्त किया गया ,

थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि प्रिन्सू उर्फ राजकुमार गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर के कब्जे मे 04 नग प्लास्टिक के डिब्बे मे 15-15 लीटर मे हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कुल 58 लीटर रखे मिला जिससे शराब रखने के संबंध मे दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज नही होना बताया तथा कथन पर बताया कि सोमदत्त निषाद पिता स्व. बाबूलाल निषाद उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर के द्वारा मजदूरी पर शराब पहुँचाने के लिये दिया है आरोपी प्रिन्सू उर्फ राजकुमार पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी सोमदत्त पिता स्व .बाबूलाल निषाद निवासी प्रेमनगर की तलाश की गई जो फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । आरोपियों के विरुद्ध  अपराध क्रमांक 241/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट एवं 109 ताहि . का कायम कर विवेचना मे लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जाता है ।

इनकी रही कार्यवाही में भूमिका - थाना प्रभारी एनकेजे कटनी उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार मिश्रा , सउनि कप्तान सिंह , सउनि दिनेश सिंह बघेल , आर . 130 शशीकान्त करौंसिया , आर . 200 सुधीर उमरे , आर . 332 अमर बेन की अहम भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ